How to create a new blog in Blogger in Hindi ?

How to create a new blog in Blogger in Hindi 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे :- How to create a new blog in Blogger in Hindi यानी कि Blogger में आप एक नया Blog कैसे बना सकते है |

और यदि आप जानना चाहते है कि Blogger क्या है और Blog क्यों करते है और निचे दिए गए link में क्लिक कर अवश्य जाने :-
इससे पहले हम आपको Blogger के बारे में कुछ जरुरी बात बताना चाहते है जैसे की Blogger में हम blog क्यों बनाते है और इसके क्या फ्यादे और नुकशान है | 

फयादा :- हम Blogger में Blog बनाकर एक दुसरे की मदद कर सकते है और आप चाहे तो Blogger में कुछ जानकारी भरे Blog बनाकर पैसे भी कमा सकते है | 

नुकशान :- ये तो सब को पता ही होगा कि जिस Blogger पर हम Blog बनाते है वो Google की Property होती है | जब आप Blogger में Blog बना कर कुछ गलत इस्तेमाल करते है , तो आपकी वेबसाइट या blog बंद भी हो सकता है | इसलिए यदि आप blog बना रहे है तो एक बात का ध्यान रहे कि Blogger का आप कोई गलत इस्तेमाल ना करे |

यदि आप जानना चाहते हैं की ऐसी कौन सी Shortcut Keys है जो की Blog बनाने में आपके काम आएगी तो इसके लिए आपको बस हमारे इस link में क्लिक करना होगा |

Most Useful Keyboard Shortcuts For Blogger Post Editor You Should Know.

तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Step by Step Blogger में नया blog कैसे बनाते है यह बतायेंगे |

Step for How to create a new blog in Blogger :-


create new blog on blogger

Step 1:- Blogger में नया Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले Gmail में ID बनानी होगी , सिर्फ Gmail की ID से आप Blogger में Blog create कर सक्रते है | सबसे पहले आपको Blogger.com वेबसाइट में Gmail id और password भरकर Login करना होगा |

create blog free

Step 2:- Blogger पर Sign In होने के बाद आपको अगले window में Blogger profile को select करना होगा | 

create blog account

Step 3:- उसके बाद आप अपनी Blogger profile का नाम लिखके Continue to Blogger button में क्लिक कर देना है | 

create blog account on google

Step 4:- फिर आपके सामने एक Popup आएगा जिसमे आपको Got it पर क्लिक करना है | 

blog account sign in

Step 5:- अगले पेज में आपको Create New Blog option पर क्लिक करना होगा | 

blog account kaise banaye

Step 6:- Create a New Blog option खुलने के बाद आपको Blog Tittle , Website address ( Domain name ) , भरकर Create Blog पर क्लिक करना है | Create Blog पर क्लिक करते ही आपका New Blog Create हो जायेगा |

how to make blog account in google

Step 7:- फिर आप View Blog में क्लिक करके अपने सारे Blog देख सकते है |

इस तरह आप बस कुछ Steps को follow करके आसानी से Blogger में नया blog बना सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :-- How to create a new blog in Blogger 

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |

LINKS RELATED TO BLOGGERS TIPS:-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here