How to delete a fake Facebook account permanently ?

How to delete a fake Facebook account permanently

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे फेसबुक से सम्बंधित यह जानकारी देने चाहते है कि कैसे आप फेसबुक में मौजूद किसी नकली फेसबुक account को बड़ी ही आसानी से delete करा सकते है | जैसा की दोस्तों आप को पता होगा कि फेसबुक की जन्शंख्या बहुत ही बड़ी है और इस application में कई लोग ऐसे है जो इसका इस्तेमाल नहीं करते है या ऐसे लोग भी है जो कि दुसरो की नाम की फेसबुक id बना कर गलत इस्तेमाल करते है | हमारे समाज में यह आम बात है कि कई बुरे लोग आपके दोस्तों , बहन या रिश्तेदारों के नकली खाते बना रहे है | और वो नकली फेसबुक account में बिलकुल Same to same उस इन्शान की तस्वीर लगाते है जिसे की हम जानते है | कभी कभी इस प्रकार की हरकत का इस्तेमाल करके लडकियों को लोगो में बदनाम करने के लिए किया जाता है | जिससे की लड़की के बारे में समाज में भूरी अफवाए फैल जाती है | तो इस प्रकार की हरकत को रोकने के लिए हमारे पास बहुत तरीके होते है जैसे कि उस व्यक्ति को हम Unfriend कर सकते है या Block कर सकते है | मगर इससे होगा यह कि नकली फेसबुक account सिर्फ आप ही के फेसबुक friend-list में से Unfriend और Block हो जायेगा | मगर और लोग उस नकली फेसबुक account की वजह से परेशान ही रहेंगे | 

इसलिए आज हम इस पोस्ट में एक ऐसा तरीका बताने वाले है कि जिससे कि आप नकली account को फेसबुक से हमेशा के लिए Delete कर सकते है | यदि आप नकली account को हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अधिक से अधिक लोगो को Share करे | जिससे की उन लोगो को फयादा हो जो कि नकली account से परेशान हो | 

अगर आप किसी वजह से अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए delete करना चाहते है तो निचे दिए गए लिक्क में क्लिक कर पोस्ट को पढ़े :-
How to Delete Facebook Account Permanently on Android Phones?
सबसे जरुरी बात :-
NOTE:- किसी भी नकली account को हमेशा के लिए Delete करने के लिए आपको उस नकली फेसबुक अकाउंट की Report फेसबुक को करनी होगी | और यह report सिर्फ आपके अकेले कहने से स्वीकार नहीं करी जायेगी | इसके लिए आपको अपने फेसबुक friend को उस नकली फेसबुक account के लिए भी report करनी होगी |आपको ज्यादा लोगो से कहना होगा कि उस नकली फेसबुक अकाउंट के लिए Report करे | 

दोस्तों यह पोस्ट अभी ख़तम नहीं हुयी है अब निचे हम आपको Step by Step बताने वाले है कि कैसे आप किसी नक्ली फेसबुक अकाउंट को delete करा सकते है |

Steps for How to delete a fake Facebook account permanently :-

delete Facebook fake account
⇶ सबसे पहले आपको उस नकली फेसबुक friend की id को अपने फेसबुक अकाउंट में Open करना होगा | उसके बाद आपको उस पेज में Message option के बगल में Three dots में क्लिक करके REPORT option में क्लिक करना होगा |
delete fake account in Facebook
⇶ फिर आपके सामने एक Popup आएगा जिसमे से आपको Report this Profile option में Check करके CONTINUE में क्लिक करना है |
delete fake Facebook account within 24 hours

⇶ फिर आपके सामने एक और popup आएगा जिसमे आपको This is a fake account के आगे Check करके CONTINUE में क्लिक करना है |
remove fake Facebook account

⇶ उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आयेंगे | 

a. Submit to Facebook for review :- इसका मतलब है Facebook खुद उस Person की activity के आधार पर  उस account को delete कर देगा | यदि वो account fake है |

b. Block :- इस विकल्प से आप उस नकली account को Block कर सकते है |

c. Unfollow :- इस विकल्प से आप उस person की activity को Unfollow कर सकते है यानी कि उस person की कोई भी photos, videos आदि share की गयी चीज़े आपको नहीं दिखाई देगी|

d. Unfriend :- इस विकल्प से आप उस नकली फेसबुक अकाउंट को अपनी Friend-list में से Unfriend कर सकते है |

अगर आप किसी Friend को Unfriend करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to unfriend any friend on Facebook application in android mobile ?
how to remove fake Facebook account
ऊपर बताये गए सभी विकल्प में से आपको Submitted to Facebook for review option के आगे Check करके DONE button में क्लिक कर देना है |

इस तरह दोस्तों आप कुछ Steps को follow करके fake account को Delete करा सकते है |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete a fake Facebook account permanently 

दोस्तों यदि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले , अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है | 

LINKS RELATED TO FACEBOOK TIPS:- 


How to download complete Facebook Data easily in Hindi ?

⇶ How to Delete a Facebook Page on Computer Created by you in Hindi ?

 How to hide friend list on facebook on mobile and pc ?

⇶ How to Delete Facebook Search History - Clear Facebook Search History on Computer
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here