How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods in Hindi ?
How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account ?
नमस्कार दोस्तों के इस पोस्ट में हम आपको 4 आसान तरीकों द्वारा SBI Account के CIF Number को Online / Offline पता करना सिखाएँगे (How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account ) | आजकल हर व्यक्ति का किसी ना किसी Bank में Account तो होता ही है और इसी Bank Account में CIF Number पाया जाता है | दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की कैसे आप अपने SBI Account के CIF Number का पता लगा सकते हैं, तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | SBI Account के CIF Number को ढूँढना बहुत आसान है और इसे आप 4 आसान तरीकों से ढूँढ या देख सकते हैं | लेकिन आपको यह सब बताने से पहले हम आपको CIF Number से संभंधित थोड़ी जानकारी देना चाहते हैं |दोस्तों क्या आप जानते हैं की CIF Number क्या होता है | यदि आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इस पोस्ट में बता देंगे | दोस्तों जैसा की आपने भी देखा होगा की भी हम किसी को ऑनलाइन पैसा भेजते हैं या Receive करते हैं, तो हमें Account Number के साथ साथ CIF Number की भी ज़रुरत पड़ती है | यदि आपको CIF Number नहीं पता होगा तो आप इस तरह की Transaction को कभी पूरा नहीं कर पाएँगे | इसलिए दोस्तों आप सभी को CIF Number देखना आना चाहिए ताकि आपको कभी किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े |
जो लोग CIF Number के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानते, उन्हें भी हमारी इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए ताकि उन्हें CIF Number के बारे में जानकारी मिल जाए |
What is CIF Number in Bank Account ?
दोस्तों CIF की जो Full Form होती है वो है "Customer Identification File" | यह एक ऐसी Digital या Virtual File है जिसमें किसी व्यक्ति के Bank Account की सारी ज़रूरी information Stored होती है | जैसे की उसका नाम, पता, फोन नंबर आदि | यह Basically किसी भी Online / Offline Transaction में काम आता है |CIF Number सभी Banks के लिए बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि इसके ज़रिए उन्हें Customers की सारी information मिलती है | इसी Information के ज़रिए Bank Customers की Transactions को Track कर पाता है | अभी भी कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 4 तरीकों के बारे में बताना शुरू करते हैं, जिससे आप अपने SBI Account के CIF Number को आसानी से ढूँढ पाएँगे |
1. How to Find / Get CIF Number of Sbi Bank Account Online Through SBI Net Banking -
Step 1. Online CIF Number पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने SBI Account की Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. जैसे ही आप Sbi की Internet Banking में Login हो जायेंगे तो आपको View Nomination and PAN Details पर Click करना होगा |
इसे भी पढ़ें - How To Apply/ Request For Cheque Book in SBI Online in Hindi ?
Step 3. View Nomination and PAN Details पर Click करने के बाद आपको अपना Account Number और CIF Number दिख जायेगा |
2. How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Account Statement -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Account की Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. अगले Page में आपको Left Side में बने Account Statement Option पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद किसी भी Date, Month या Year को Select करें और Go Button पर Click करें |
Step 4. अब अगले Page में Account Statement में आपको अपने SBI Account का CIF Number दिख जाएगा |
3. How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account Through SBI Anywhere App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Anywhere App में Login करना होगा |
Step 2. SBI Anywhere App में Login करने के बाद आपको Services Option में Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Online Nomination पर Click करना होगा |
Step 4. अब अगली स्क्रीन में आपको Select Account Type पर Click करना होगा |
Step 5. आमतौर पर Account Type में Transaction Account ही Select किया जाता है |
Step 6. Account Type Select करने के बाद आपको Select Account पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपको जिस Account का CIF Number पता करना है, उस Account को Select करें |
Step 8. आप अब अपने SBI Account के CIF Number को यहाँ देख सकते हैं |
4. How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account in SBI Bank Passbook -
आपके SBI Bank Account की Passbook में CIF Number सबसे पहले Page पर Account Number के ऊपर लिखा हुआ होगा जिसे आप बड़ी आसानी से देख पाएँगे |
तो दोस्तों इस तरह से आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अपने SBI Account के CIF Number को बड़ी हे आसानी से देख सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account.
दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here