How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account Easily in Hindi ?

How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Yes Bank Account से Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे (How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की सभी बैंकों ने अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link कराना ज़रूरी कर दिया है | यदि आप किसी कारण की वजह से 31 December तक यह काम नहीं कर पाते हैं तो आपका Bank Account बंद भी हो सकता है | 

दोस्तों यदि आपने हमारे पहले के पोस्ट पढ़े होंगे तो आप यह जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको PNB Bank में Online Aadhaar Card को Link करना और SBI Bank में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाया था | इसके साथ - साथ दोस्तों हमने आपको SBI Account में PAN Card को Online Link करना भी सिखाया था | इसलिए दोस्तों आज हम आपको Yes Bank में भी Online Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे |

वैसे तो ज़्यादातर बैंकों में Aadhaar Card को अपने Bank Account से  Link करना बहुत ही आसान है और सभी बैंकों ने यह आसान सी सुविधा अपने Customers को दी है | आप Yes Bank Account में Mobile Banking, Internet Banking, ATM Machine या फिर SMS के ज़रिए अपने Aadhaar Card को अपने Bank Account के साथ Link कर सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Yes Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |

How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account -

Yes Bank की Internet Banking, Mobile Banking में अभी फ़िलहाल के लिए Aadhaar Card को Yes Bank Account से Link करने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है | यहाँ तक की ATM Machine में भी यही हाल है | लेकिन दोस्तों चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि एक SMS के ज़रिए आप अपने Yes Bank Account में अपने Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | 



Aadhaar Card को अपने Bank Account से Link करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से एक SMS भेजना होगा, जिसके बाद आपका काम हो जाएगा | 

दोस्तों जो SMS आपको अपने Registered Mobile Number से भेजना होगा, उसे आप निचे देख सकते हैं | Message को आपने जिस Format में भेजना है और जिस Number पर भेजना है उसे आप निचे देख सकते हैं |

How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account Through SMS -

सबसे पहले आपको अपने Mobile में एक Message Type करना होगा | Message में आपको Capital Letters में AADHAAR<space>12 Digit Aadhar No.<space>Last 6 Digits of Your Yes Bank A/C Number Type करना होगा और उसे 575758 पर Send करना होगा | 
how to link aadhaar with yes bank account online

उदहारण :- AADHAAR 123458976763 368299 और इसे 575758 पर Send कर दें |

Message Successfully Send होने के बाद आपको Reply में एक Message आएगा, जिसमें यह लिखा होगा की आपकी Details Receive कर ली गई है | 

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से एक SMS भेजकर अपने Yes Bank Account में अपने Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account.

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Change/ Update Mobile Number in Yes Bank Account Online in Hindi ?

2.) Jio Phone Pre-Booking Starts From Today At 5:30 PM ! Must Read This News...

3.) 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !

4.) How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (2017 ) ?

5.) What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here