How to make your Android smartphones battery last longer ?
How to make your Android smartphones battery last longer ?
नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे की आप अपने एंड्राइड फ़ोन की battery life को बढ़ा सकते है | आजकल के समय में एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करना एक आम बात सी है | और दोस्तों जैसा कि हम सब को पता है कि एंड्राइड अब तक का सबसे Famous ऑपरेटिंग सिस्टम है | एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करने में बड़ा ही आसन है और एंड्राइड फ़ोन में application डाउनलोड करने के लिए Play store जैसा software है जिसकी मदद से कोई भी application डाउनलोड की जा सकती है | इस तरह एंड्राइड फ़ोन एक बेहतरीन फ़ोन है |
सिर्फ एक चीज़ है जो की एंड्राइड user को परेशान करती है | वो है एंड्राइड फ़ोन की Battery | Battery लाइफ की वजह से ही एंड्राइड फ़ोन में कमी गिनी जाती है | एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम WiFi , GPS और अनगिनत App सहित कई रोमांचक सुविधाएं प्रदान करता है। मगर कई application का सीधा फर्क फ़ोन की Battery पर पड़ता है | जिसकी वजह से फ़ोन की Battery ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है और फ़ोन की Battery को charge करने के लिए आप अपने साथ हमेशा Power-bank रखते है |
और अगर आप 3000 rs तक का Power-bank खरीदना कहते है तो इस link में क्लिक कर आप आसानी से खरीद सकते है :- Top 5 Best powerbanks under rs 3000 in India ?
इसलिए इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे की आप एंड्राइड फ़ोन की Battery की लाइफ को बढा सकते है यानी कि Batteryको अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकते है |
Tips to Increase your android Smartphone battery Life :-
Tip 1)- Use Wireless communication properly:-
आपके एंड्राइड फ़ोन में बहुत Wireless Connection/network service होते है जैसे कि WiFi , GPS , Bluetooth , WiFi hotspot , Data Connection आदि कनेक्शन है | जिसको हम कभी भूल से ON करके छोड़ देते है | जैसे की आप कोई file ब्लूटूथ के द्वारा भेज रहे है| और आप Bluetooth को "OFF" करना भूल जाते है |जिसका फर्क आपकी फ़ोन की Battery में पड़ता है | इसलिए जब भी आप किसी Wireless Connection का इस्तेमाल करते है तो उसे उसी समय बंद कर देना चाहिए जब आपका काम हो जाता है | क्युकी ये भी एक वजह है जिसके कारण Battery ज्यादा देर तक use नहीं कर पाते है |
Tip 2)- Decrease Display Brightness:-
ज्यादा Display brightness भी फ़ोन की Battery को Discharge करता है | इसलिए Battery का Discharge rate Slow करने के लिए आपको अपने फ़ोन की Brightness level को कम से कम रखना चाहिए | जिससे की आपकी फ़ोन की Battery कम इस्तेमाल हो |
Tip 3)- Say no to Auto-Sync:-
एंड्राइड फ़ोन में अधकतर application की Setting में By-default उसके Server के साथ कुछ समय के Interval के बाद automatically Sync कर लेना Set किया होता है , तो आपको करना यह है कि इन्हें automatically से manually करना होगा , यह भी आपके एंड्राइड फ़ोन की Battery बचाने में एक बेहतरीन तरीका है |
Tip 4)- No Use of Live Wallpaper:-
Live Wallpaper को फ़ोन में wallpaper बनाने से आपका फ़ोन बढ़िया लगता है | मगर Live Wallpaper का इस्तेमाल भी एक ऐसी वजह है जिससे कि आपके फ़ोन की Battery अधिक समय तक नहीं टिक पाती है और आपको Socket की तरफ भागना होता है फ़ोन को Charger के साथ connect करने के लिए |
Tip 5)-Close Background Application:-
जब भी हम फ़ोन में किसी application को open करते है और उसे properly बंद किये बिना उसके ऊपर से दो -तीन application को open कर देते है | तो वो application Background process में ON रहती है जिसके कारण वो application फ़ोन की Battery का इस्तेमाल करती रहती है | इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान जरुर रखे कि जब भी आप किसी application को Open करते है तो उसे Background से भी Close कर देना चाहिए | जिससे की आपके फ़ोन की Battery अधिक समय तक चले |
Tip 6)- Set Screen Timeout:-
Screen Timeout वो Function है जिससे की आपके फ़ोन में Brightness बने रहती है और जैसा की हमने ऊपर बताया था कि Screen Brightness से भी फ़ोन की Battery में फर्क पड़ता है | इसलिए जब भी आप फ़ोन का अधिक इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको इस Function को कम से कम Second के अन्दर Screen Timeout Set कर लेना चाहिए |
Tip 7)- Use Power Saving Mode :-
जब भी आपके फ़ोन में Power Saving mode "ON" होगा | तो आपके फ़ोन की resources का optimum इस्तेमाल होगा और Power Saving mode आपके एंड्राइड फ़ोन की Battery consumption को Decrease करने में मदद करता है | ये चीज़ आपको जरुर करनी चाहिए जिससे की आप अपने फ़ोन की Battery का Backup बना सके | और अधिक समय तक अपने फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है |
Tip 8)- Audit before Installing Application:-
कुछ application ऐसी होती है जो कि Battery को इस्तेमाल अधिक करती है चाहे आप उसे Open करके भी इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हो | इसलिए आप जिस application को इस्तेमाल नहीं करते है उसे तुरंत Uninstall कर देना चाहिए | जिससे की आपकी Battery का उपयोग कम हो |
Tip 9)- Close Heptic Feedback option:-
Heptic Feedback वो चीज़ है जब भी आप अपने फ़ोन में किसी option में touch करते है आपको Sound के साथ Vibration मिलता है इसी चीज़ को Heptic Feedback कहते है और heptic feedback भी एक ऐसा विकल्प है जिसके कारण आपके फ़ोन की Battery कम(Decrease) हो जाती है | इसलिए Heptic Feedback को आपको Close करना चाहिए |
Tip 10)- Avoid Overcharging of Battery:-
जब हम charging के लिए फ़ोन को लगाते है तो इस बात का देना चाहिए की battery को full charge हो जाने के बाद तुरंत निकाल देना चाहिए | क्युकी Overcharging आपकी battery को खराब कर सकता है और अगर Battery ख़राब भी नहीं हुयी तो Overcharging के कारण आपकी Battery की performance पर फर्क पड़ता है |
Tip 11)- Check the application which is using more Power:-
हमारे एंड्राइड device में बहुत application install होती है और वो अलग अलग power consume करते है | हमे पता करना है की कौन सी application ज्यादा power consume करता है इसके लिए किसी किसी फ़ोन में आपको Settings के अन्दर > About Phone > Battery option में क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने ज्यादा power consume करने वाली application आ जायेगी | या तो आप उस application को Remove कर सकते है या उसके Power Consuming feature को "OFF" कर सकते है |
तो ये कुछ Tips थी जिनसे की आप अपने एंड्राइड फ़ोन की battery को थोड़े लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to make your Android smartphones battery last longer ?
यदि आपको यह पोस्ट फ्यादेमंद लगी तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | और Commentbox में comment करके आप कुछ भी प्रश्न पूछ सकते है |
2. ये 7 चीज़े करने या ना करने से आपका फ़ोन को सकता है खराब (Damage) !!
3. How to Track your lost android phone ?
4. How to Improve your android smartphone speed with 5 great tips in Hindi ?
5. How to block a number in android mobile ?
Tip 3)- Say no to Auto-Sync:-
एंड्राइड फ़ोन में अधकतर application की Setting में By-default उसके Server के साथ कुछ समय के Interval के बाद automatically Sync कर लेना Set किया होता है , तो आपको करना यह है कि इन्हें automatically से manually करना होगा , यह भी आपके एंड्राइड फ़ोन की Battery बचाने में एक बेहतरीन तरीका है |
Tip 4)- No Use of Live Wallpaper:-
Live Wallpaper को फ़ोन में wallpaper बनाने से आपका फ़ोन बढ़िया लगता है | मगर Live Wallpaper का इस्तेमाल भी एक ऐसी वजह है जिससे कि आपके फ़ोन की Battery अधिक समय तक नहीं टिक पाती है और आपको Socket की तरफ भागना होता है फ़ोन को Charger के साथ connect करने के लिए |
Tip 5)-Close Background Application:-
Tip 6)- Set Screen Timeout:-
Tip 7)- Use Power Saving Mode :-
जब भी आपके फ़ोन में Power Saving mode "ON" होगा | तो आपके फ़ोन की resources का optimum इस्तेमाल होगा और Power Saving mode आपके एंड्राइड फ़ोन की Battery consumption को Decrease करने में मदद करता है | ये चीज़ आपको जरुर करनी चाहिए जिससे की आप अपने फ़ोन की Battery का Backup बना सके | और अधिक समय तक अपने फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते है |
Tip 8)- Audit before Installing Application:-
कुछ application ऐसी होती है जो कि Battery को इस्तेमाल अधिक करती है चाहे आप उसे Open करके भी इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हो | इसलिए आप जिस application को इस्तेमाल नहीं करते है उसे तुरंत Uninstall कर देना चाहिए | जिससे की आपकी Battery का उपयोग कम हो |
Tip 9)- Close Heptic Feedback option:-
Heptic Feedback वो चीज़ है जब भी आप अपने फ़ोन में किसी option में touch करते है आपको Sound के साथ Vibration मिलता है इसी चीज़ को Heptic Feedback कहते है और heptic feedback भी एक ऐसा विकल्प है जिसके कारण आपके फ़ोन की Battery कम(Decrease) हो जाती है | इसलिए Heptic Feedback को आपको Close करना चाहिए |
Tip 10)- Avoid Overcharging of Battery:-
जब हम charging के लिए फ़ोन को लगाते है तो इस बात का देना चाहिए की battery को full charge हो जाने के बाद तुरंत निकाल देना चाहिए | क्युकी Overcharging आपकी battery को खराब कर सकता है और अगर Battery ख़राब भी नहीं हुयी तो Overcharging के कारण आपकी Battery की performance पर फर्क पड़ता है |
Tip 11)- Check the application which is using more Power:-
फिर आपके सामने ज्यादा power consume करने वाली application आ जायेगी | या तो आप उस application को Remove कर सकते है या उसके Power Consuming feature को "OFF" कर सकते है |
तो ये कुछ Tips थी जिनसे की आप अपने एंड्राइड फ़ोन की battery को थोड़े लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to make your Android smartphones battery last longer ?
यदि आपको यह पोस्ट फ्यादेमंद लगी तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | और Commentbox में comment करके आप कुछ भी प्रश्न पूछ सकते है |
LINKS RELATED TO ANDROID TIPS AND TRICKS:-
1. How to unlock Pattern and Pin lock in android smartphone ?2. ये 7 चीज़े करने या ना करने से आपका फ़ोन को सकता है खराब (Damage) !!
3. How to Track your lost android phone ?
4. How to Improve your android smartphone speed with 5 great tips in Hindi ?
5. How to block a number in android mobile ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here