How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi ?

How To Register New Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की "How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online" | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Aadhaar Card हर व्यक्ति के लिए बनाना ज़रूरी हो गया है | अब ऐसे में अगर आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card के साथ Register नहीं है या फिर आपका Registered Mobile Number बंद हो गया है या फिर कहीं खो गया है | तो फिर आप अपने Aadhaar Card से जुड़ी कई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएँगे | इन सेवाओं में  जो सेवाएँ शामिल हैं, उनको आप निचे देख सकते हैं - 
  • Aadhaar Card को PAN Card से Link करने के लिए - जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की Aadhaar Card को PAN Card से Link करना ज़रूरी हो गया है और इसके लिए आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Register होना ज़रूरी है | 
  • Aadhaar Card को Online Download करने के लिए - Aadhaar Card Online Download करने के लिए आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Register होना ज़रूरी है | 
  • Online Aadhaar Card में कोई Change करने के लिए - अपने Aadhaar Card में Online कोई बदलाव करने के लिए भी आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Register होना ज़रूरी है | 
  • Aadhaar Card से जुड़ी सभी Online सेवाएँ - जब आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Register होगा तभी आप Aadhaar Card से जुड़ी Online सेवाओं का लाभ उठा पाएँगे |
दोस्तों यदि आप अपने Aadhaar Card में नया Mobile Number Register करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

How To Register New Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (Possible Or Not) -

सबसे पहले हम आपको यह साफ़-साफ़ बता देना चाहते हैं की अब Aadhaar Card में अगर आपको Online अपना Mobile Number Register करना है, तो यह बिलकुल भी Possible नहीं है | लेकिन हम आपको इसकी Process बता सकते हैं की आप अपना Mobile Number अपने Aadhaar Card में कहाँ से Register कर सकते हैं और कैसे | दोस्तों यहाँ पर Click करके आप यह देख सकते हैं UIDAI  ने यह साफ़-साफ़ लिखा है की अगर आप पहली बार अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Center में जाना ही होगा - Possible To Update Mobile Number in Aadhaar Card Through Online.



Note :- If you have not registered your mobile with Aadhaar or you have lost/do not possess anymore, you will have to visit nearest Update Centre.

तो अब आपको बात समझ में आ गई होगी की अब Aadhar Card में नया Mobile Number Register नहीं करा जा सकता लेकिन यह संभव था | दोस्तों अब रही बात यह जानने की कि कैसे आप अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Center का पता कर सकते हैं | तो उसके लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Find Aadhaar Card Enrollment Center Nearby You ?

जैसा की दोस्तों अब आप जान ही गए हैं की Aadhaar Card में Online Mobile Number Register नहीं करा जा सकता | लेकिन आप हमारे द्वारा निचे गए Steps को Follow करके यह जान सकते हैं की अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Center जाकर आपको क्या करना होगा |

Step By Step Procedure To Register Mobile Number in Aadhaar Card -


how to register mobile number in aadhar card online in hindi (possible ) new 2017

Step 1. सबसे पहले तो आपको अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Centre जाना होगा |

Step 2. उसके बाद Aadhar Card Update/ Correction का Form भरना होगा |

Step 3. Form भरने के बाद आपको उसके साथ एक ID Proof Attach करनी होगी | ID Proof में आप PAN Card, Voter Card, Passport, Driving Licence, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Step 4. अब आपको अपनी Biometric Details Verify करनी होगी, जिसमें आपको अपने Fingerprints, Iris को Scanner की मदद से Verify कराना होगा |

Step 5. इसके बाद आपको एक Confirmation Slip दी जाएगी, जिसकी मदद से आप अपने Aadhaar Card का Status Online Check कर सकते हैं |

यदि आप अपने Aadhaar Card का Delivery Status Online Check करना चाहते हैं तो इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Check Aadhaar Card Delivery Status Online ?



तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Aadhaar Card में अपना Mobile Number Register कर सकते हैं और इसके अलावा आपके पास कोई और रास्ता नहीं है |

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Aadhaar Card खोने या चोरी होने पर हमें क्या करना चाहिए, तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ?

यदि आप Online यह जानना चाहते हैं की आपका Aadhaar Card Valid है या नहीं, तो फिर इसके लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Check/ Verify Your Aadhar Card is Valid Or Not Online ?

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Aadhaar Card से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
यदि आपका Mobile Number पहले से ही Registered है और आप अपने Mobile Number को Change या Update करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे दी गई विडियो को अवश्य देखें |

How to Change Mobile Number in Aadhar Card Online (Aadhar Card Mobile Number Update)

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here