How to stop windows automatically downloading updates in windows 7 ?

How to stop windows automatically downloading updates in windows 7 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे कि How to stop windows automatically downloading updates in windows 7 मतलब कि आप अपने कंप्यूटर में हो रहे Automatic download update कैसे Stop कर सकते है | 

दोस्तों क्या आपको पता है कि Windows 7 या अन्य windows में Automatic update होता है | इस Update के बारेमें हमे तब पता चलता है जब हमारी इन्टरनेट की speed हलकी हो जाती है या फिर Data ख़तम हो जाता है | मगर असल में होता यह है कि आपकी permission के बिना बहुत कुछ Software , driver download और Update होते रहते है | आपको ये Window Automatic Update feature परेशान कर देता है | 

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Step by Steps बताने वाले है कि कैसे आप Windows Automatic Update को Stop कर सकते है | 

लेकिन Steps बताने से पहले हम आपको बताने वाले है कि आपको Windows Automatic Update को क्यों Stop करना चाहिए | 
1. आपने अपने कंप्यूटर के लिए जरुरी कंप्यूटर program पहले से ही Download और install कर दिए है तो फिर आपको Update करने की जरुरत नहीं होती है | 

2. Window update होने से Internet का Data बहुत इस्तेमाल होता है | 

3. Windows update होने से RAM की गति हलकी हो जाती है और साथ ही साथ Disk की Space भी कम हो जाती है | 

4. कंप्यूटर Start और Shut down करने में बहुत परशानी होती है | 

अब आगे हम आपको Steps में बताने वाले है कि कैसे आप Windows automatic update को Stop कर सकते है | 

Step for How to stop windows automatically downloading updates in windows 7 :-

stops automatic update in windows 7

Step 1:- सबसे पहले आपको Start button दबा के Search box में Automatic Update लिखने के बाद आपको एक option दिखाई देगा | Turn automatic updating On or Off option में क्लिक करना होगा | 


how to stop windows automatic update

Step 2:- अगले window में आपको Dropdown list में से Never Check for Updates option को Select करके OK button में क्लिक कर देना है | 

इस तरह आप बस दो Steps में ही Automatic Window update को OFF कर सकते है | 

उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे :- How to stop windows automatically downloading updates in windows 7 

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसदं आया तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

LINKS RELATED TO COMPUTER TIPS AND TRICKS:-

1. I Lost my Laptop ? How to Track it ??

2. How To Make Computer/ Laptop Faster Without Any Software in Hindi ?

3. How to hide desktop icon in Windows 7 ?

4. How to create keyboard shortcut for application Window 7 ?

5. How to install windows 7 in computer easily?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here