How To Track Blue Dart Courier Online By Using Airway Bill Number/ Reference Number ?

How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Blue Dart Courier को Online Track करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप Google पर "How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number" को Search करते - करते यहाँ तक आएँ हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Technology का कितना विकास हुआ है | पहले यदि कभी किसी को कुछ सामान खरीदना होता था, तो वो व्यक्ति बाज़ार जाकर अपने लिए सामान खरीदता था | लेकिन अब Technology के आने से सब बदल चूका है | अब हमे कोई सा भी सामान खरीदने के लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है |

हमें सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से किसी E-Commerce की Website पर जाना होता है और फिर हम वहाँ से अपने लिए कोई सा भी सामान खरीद सकते हैं | अब ऐसे में यदि आपका कोई सामान Blue Dart Courier के माध्यम से आता है, तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Track करके यह देख सकते हैं की Real Time में आपका वह सामान कहाँ पहुँचा है | अपने Blue Dart Courier को Track करने के लिए आपको Airway Bill Number या Reference Number की ज़रुरत है | इसे आमतौर पर AWB Number नाम से भी जाना जाता है जो की आपको अपने सामान को Track करने के लिए दिया जाता है |

तो दोस्तों यदि आपका कोई ज़रूरी सामान Blue Dart Courier के Through आता है और आप उसे Track करना चाहते है | लेकिन आपको उसे Track करना नहीं आता है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Step By Step Blue Dart Courier को Track करना सिखाएँगे | 

Steps For How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number -

Step 1. सबसे पहले आपको Google पर Blue Dart लिख कर Search करना होगा और आए हुए 2 Search Result पर Click करना होगा |

how to track blue dart courier by awb number

Step 2. अब आपको Waybill No. या Reference Number में से कोई Number खाली Box में डालना होगा और Track Status पर Click करना होगा |

how to track blue dart courier by docket

यदि आपके पास Waybill No. है तो उसके आगे बने Radio Button को Check करें अन्यथा Ref No. के आगे बने Radio Button को Check करें |



Step 3. इसके बाद आपके सामने आपके Courier का Status आ जाएगा की वो Real Time में कहाँ पहुँचा हैं |

how to track blue dart courier in india

दोस्तों यदि आप चाहें तो अपने Courier को Track करने के लिए निचे दिए गए Methods को भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

Track Your Blue Dart Courier By Sending a SMS -

दोस्तों यदि आपके पास इन्टरनेट Available नहीं है तो आप इस Method को इस्तेमाल कर सकते हैं | Mobile से Track करने के लिए आपको दो Options मिलते हैं | इसमें पहले Option से आप अपने Shipment का Current Status जान सकते हैं और दुसरे से आप अपने Shipment का Delivery Status अपने Mobile पर Message द्वारा पा सकते हैं | 

Current Status देखने के लिए यह Message Type करें - T<WayBill No. / Reference Number> and Send It To 56767.

Delivery Status पाने के लिए यह Message Type करें - I <WayBill  No./ Reference Number> and Send It To 56767.

Track Your Blue Dart Courier By Sending an Email -

यदि आप Blue Dart की Website पर जाकर या SMS Send करके अपने Courier को Track नहीं कर सकते, तो आप Email भेजकर भी अपने Courier को Track कर सकते हैं | WayBill Number द्वारा अपने Shipment का Current Status जानने के लिए track@bluedart.com पर WayBill Number Email करें |

Reference Number से Track करने के लिए trackref@bluedart.com पर Reference Number Email करें |

Track Your Blue Dart Courier By Contacting Blue Dart Customer Care Service -



दोस्तों आप चाहें तो अपने Courier को Track करने के लिए Blue Dart के Customer Care से Contact कर सकते हैं | Customer Care Number आप निचे देख सकते हैं - 

Toll Free Number - 1860 233 1234 (Common Number For All Centralized Branches)

Blue Dart Tracking से मिलने वाली जानकारियाँ -

  1. Blue Dart Courier / Shipment की Pickup Date.
  2. Delivery का Status (In Transit / Delivered /Await Delivery).
  3. Courier Deliver होने की Expected Date.
  4. Shipment / Courier की Real Time Location.
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Method द्वारा अपने Blue Dart Courier को बड़ी ही आसानी से Track कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको पता चल गया होगा - How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number.

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How to Track DTDC Courier Online  By AWB Number / Reference Number ?

2.) How to Track My First Flight Courier Online by Airway Bill Number Easily ?

3.) How to Track Speed Post / Registered Post Status Online in India Easily?

4.) How to Track Your PAN Card Status Online at NSDL ?

5.) How to Track Passport Status Online in India Easily ?

1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here