How To Track Delhivery Courier Online Using AWB Number/ Order Number ?
How To Track Delhivery Courier Online Easily ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Delhivery Courier को Online Track करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप Google पर "How To Track Delhivery Courier Online Using Airway Bill Number/ Order Number" को Search करते - करते यहाँ तक आएँ हैं, तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Technology का कितना विकास हुआ है | पहले यदि कभी किसी को कुछ सामान खरीदना होता था, तो वो व्यक्ति बाज़ार जाकर अपने लिए सामान खरीदता था | लेकिन अब Technology के आने से सब बदल चूका है | अब हमे कोई सा भी सामान खरीदने के लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है |
हमें सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से किसी E-Commerce की Website पर जाना होता है और फिर हम वहाँ से अपने लिए कोई सा भी सामान खरीद सकते हैं | अब ऐसे में यदि आपका कोई सामान Delhivery Courier के माध्यम से आता है, तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Track करके यह देख सकते हैं की Real Time में आपका वह सामान कहाँ पहुँचा है | Delhivery Courier को Online Track करने के लिए आपको Airway Bill Number या Reference Number की ज़रुरत है | इसे आमतौर पर AWB Number नाम से भी जाना जाता है जो की आपको अपने सामान को Track करने के लिए दिया जाता है |
तो दोस्तों यदि आपका कोई ज़रूरी सामान Delhivery Courier के Through आता है और आप उसे Track करना चाहते है | लेकिन आपको उसे Track करना नहीं आता है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Step By Step Delhivery Courier को Track करना सिखाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Delhivery Courier को Online Track करना सिखाते हैं |
Steps For How To Track Delhivery Courier Online By Using AWB Number/ Order Number -
Step 1. सबसे पहले Google पर Delhivery लिखकर Search करें और सबसे पहले आए हुए Search Result पर Click करें |
Step 2. अब आप Delhivery की Official Website पर पहुँच जाएँगे, जहाँ आपको Track Orders के ऊपर Click करना होगा |
Step 3. Track Orders पर Click करते ही आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमे -
- यदि आपके पास WayBill Number है तो WayBill Number को Check करके खाली Box में WayBill Number डालें और Track Button पर Click करें |
- यदि आपके पास Order Number है तो Order Number को Check करके खाली Box में Order Number डालें और Track Button पर Click करें |
Step 4. अब आपको अपने सामान का Delivery Status दिख जाएगा | यदि आप Detail में देखना चाहते हैं तो View Detailed Scans पर Click करें |
Step 5. Finally अब आपको अपने सामान की Real Time Location, Date, Remarks आदि दिख जाएँगी |
Delhivery Tracking से मिलने वाली जानकारियाँ -
- Delhivery Courier / Shipment की Pickup Date.
- Delivery Status (In Transit / Delivered /Await Delivery).
- Courier Deliver होने की संभावित तारीख |
- Shipment / Courier की Real Time Location.
Track Your Delhivery Courier By Contacting Their Customer Support Service -
- Phone Number - 0124-671-9500.
- Email: contact@delhivery.com
- Customer Support - customer.support@delhivery.com
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Delhivery Courier को Online Track कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Track Delhivery Courier Online By Using AWB Number/ Order Number.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number ?
2.) How to Track Xpress Bee Courier by Using Tracking ID Easily ?
3.) How to Track DTDC Courier Online By AWB Number / Reference Number ?
4.) How to Track First Flight Courier Online by Airway Bill Number ?
5.) How to Track Speed Post / Registered Post Status Online in India Easily?
6.) How to Track Your PAN Card Status Online at NSDL ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here