अब घर बैठे पीएफ खाते से पैसा निकालने और ट्रांसफर करने का ये है आसान तरीका, जानें क्या है पूरी खबर !
अब घर बैठे पीएफ खाते से पैसा निकालने और ट्रांसफर करने का ये है आसान तरीका !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए EPF यानी Employees Provident Fund से संभंधित एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आएँ हैं जो आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है | जिन लोगों के PF Account हैं उन लोगों के लिए तो इस खबर को पढ़ना और भी ज्यादा ज़रूरी है | हमारी आज की यह पोस्ट उन सभी PF Account Holders के बहुत काम आएगी जो की अपने खाते से Online PF निकलना और Transfer करना चाहते हैं | दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी |
दोस्तों यदि आप घर बैठे-बैठे अपने EPF Account में Registered Mobile Number को Change Update करना सीखना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आप हमारी इस वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How to Change/Update Mobile Number in EPF Account Online in Hindi ? | दोस्तों आपको यह खबर बताने से पहले हम आपको EPF, EPFO और UAN Number के बारे मे थोड़ी जानकारी देना चाहते हैं, जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है और उसके बाद हम आपको इस खबर के बारे में बताएँगे |
What is EPF ? | EPF क्या है ?
दोस्तों इसकी जो Full Form होती हैं वो है Employees Provident Fund जो की सिर्फ महीने मे तनख्वाह पाने वाले लोगों के लिए है | आसान से शब्दों मे आप इसे तनख्वाह पाने वाले लोगों का Retirement प्लान कह सकते हैं | इस Fund को EPFO(Employees Provident Fund Organization) Maintain करती है | इसमें तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति की तनख्वाह का कुछ भाग हर महीने मे EPFO मे जमा होता है और यह पैसा उस व्यक्ति को उस वक़्त दिया जाता है जब उस व्यक्ति के पास काम न हो या फिर उसके Retirement के समय | दोस्तों Basically आपकी तनख्वाह से 12% और Employer(जिस कंपनी मे आप काम कर रहे हैं ) द्वारा भी 12% यानी आपकी तनख्वाह का Total 24% आपके EPF अकाउंट मे हर महीने Save किया जाता है जिसे आप बाद मे निकाल सकते हैं |
What is UAN Number ? | UAN नंबर क्या है ?
दोस्तों इसकी जो Full Form है वो है Universal Account Number | यह नंबर EPFO द्वारा जारी किया जाता है जिससे की अगर कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो वो नए Employer द्वारा दी गई Member Id को UAN से लिंक कर सकता है मतलब की उस व्यक्ति की Member Id अनेक हो सकती हैं लेकिन UAN Number हमेशा एक ही रहता है | आसान से शब्दों मे आप इसे एक ऐसी छतरी कह सकते हैं जिसके अंदर अलग अलग Employer द्वारा दी गई अलग अलग Member Id's होती हैं |
तो दोस्तों यह तो थी वो जानकारी जो हम आपको देना चाहते थे | चलिए दोस्तों अब हम आपको उस खबर के बारे में बताते हैं |
Latest EPF News in Hindi -
दोस्तों जिस खबर के बारे में हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है की अब आप घर बैठे - बैठे अपने PF खाते से Online पैसा निकाल सकते हैं और Online पैसा Transfer भी कर सकते हैं | EPFO (Employees Provident Fund Organization) ने अपनी सेवाओं में लगातार सुधार किया है जिसके चलते अब आपको अपने PF खाते से पैसा निकलने और Transfer करने के लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
EPFO (Employees Provident Fund Organization) ने अपने PF Account Holders को PF खाते से Online पैसा निकलने और नौकरी बदलने पर दूसरी Company में पैसा Transfer करने की सुविधा प्रदान की है | ऐसा करने के लिए PF Account Holder के पास UAN Number का होना ज़रूरी है जो की आप उस Company से ले सकते हैं जहाँ आप नौकरी करते हैं |
How To Transfer PF Money From One Company to Another Online -
अपनी पुरानी Company से वर्तमान Company में अपना PF Online Transfer करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा |
Step 1. सबसे पहले आपको इस Link पर Click करके EPFO की Official Website पर जाना होगा - EPFO Official Website.
Step 2. उसके बाद आपको Right Side में बने Options में से Online Claims पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 3. अब आपको अपना UAN Number, Password और Captcha Code डालकर Sign in Button पर Click करना होगा |
Step 4. Sign in करने के बाद आपको सबसे ऊपर लिखे Online Services Option में Click करना होगा |
Step 5. अब अपना पैसा Transfer करने के लिए आपको Transfer Request पर Click करना होगा |
Step 6. Transfer Request पर Click करते ही एक नया Page खुलेगा जिसमें खाताधारक की सभी Details मोजूद होंगी |
Step 7. आपको यहाँ अपनी Personal Details जैसे EPF Number, Date of Birth और जॉइन करने की तारीख को जाँचना होगा |
Step 8. सारी Details Verify करने के बाद आपको फिर से पहले Step पर आना होगा और यहाँ पिछली कंपनी की Details डालनी होंगी |
Step 9. अब आपको पिछली कंपनी (Previous Employer) या वर्तमान कंपनी (Present Employer) में से किसी एक को Select करें, जिसके माध्यम से आप PF Transfer को Process करना चाहते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Online एक Company से दूसरी Company में अपना PF Transfer कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment ज़रूर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Online एक Company से दूसरी Company में अपना PF Transfer कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment ज़रूर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) सरकार का बड़ा तोहफा - घर बैठे 200 रूपए में बनवाएँ ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है पूरी खबर !
2.) अब केवल चेट ही नहीं बल्कि पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !
3.) How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
4.) How To Link Aadhaar Card With Pan Card Online in Just 2 Minutes in Hindi ?
5.) How To Check Petrol / Diesel Price Online ? | Now Check Price of Petrol and Diesel Online.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here