How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online ?

How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने SBI के Saving Account को Online किसी दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं | दोस्तों यदि आपके मन में यह सवाल है की क्या आप अपने SBI के Account  को किसी दूसरी Branch में Online Transfer कर सकते हैं, तोइस प्रश्न का उत्तर "हाँ" है | SBI Internet Banking की मदद से आप अपने Saving Account को Online किसी दूसरी Branch में आसानी से Transfer कर सकते हैं | यह सब करने के लिए आपको बैंक में जाने की भी ज़रुरत नहीं है और यह काम आप बहुत ही कम समय में कर लेंगे |

यदि आपका Account SBI की किसी ऐसी Branch में है जो की आपके घर से दूर पड़ती है या फिर आप किसी दूसरी जगह Shift हो गए हैं या आपको अपनी Branch  पसंद नहीं है, तो आप अपने SBI के Account को Transfer कर सकते हैं | 

दोस्तों यह तब ही Possible होगा जब आपके पास SBI की Internet Banking की सुविधा होगी | हमारे हिसाब से सभी के पास Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए ताकि आप सारे काम Online कर सकें | इससे आपको Bank में धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे और ना ही आपका कीमती समय बर्बाद होगा | 

तो दोस्तों यदि आप अपने SBI Account को Online किसी दूसरी Branch में Transfer करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरु करते हैं |

Steps For How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online -

Step 1. सबसे पहले आपको Username और Password डालकर SBI की Internet Banking में Login करना होगा |

how to transfer sbi account online

Step 2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर बने Option में से e-Services Option पर Click करना होगा |

how to transfer sbi account to another branch online

Step 3. इसके बाद अगले Page में आपको Left Side में सबसे निचे लिखे Transfer of Saving Account पर Click करना होगा |

how to transfer sbi account to another sbi account



Step 4. अब अगले Page में आपको कुछ Details भरनी होंगी, जो की कुछ इस प्रकार है -

how to transfer sbi account without visiting home branch

1.) सबसे पहले आपको अपना Account Select करना होगा जिसे आप Transfer करना चाहते हैं |

2.) Branch Code के आगे बने खाली Box में उस Branch का Code डाले जहाँ आप अपने Account को Transfer करना चाहते हैं | Branch Code को आप Google पर भी Search कर सकते हैं |

3.) Branch Code डालने के बाद Get Branch Name Button पर Click करें | ऐसा करते ही Branch Name में नई Branch का नाम आ जाएगा |

4.) इसके बाद अंत में I Accept The Terms & Conditions के आगे बने Check Box को Check करें और Submit Button पर Click करें |

Step 5. अब अगले Page में अपनी Details को एक बार Check कर लें और उसके बाद Confirm Button पर Click करें |

how to transfer sbi bank account to another branch online

Step 6. अगले Page अपने Registered Mobile Number पर आए OTP(High Security Password) को डालें और फिर Confirm Button पर Click करें |

how to transfer your sbi account online

इसके बाद अगले 1 हफ्ते यानी 1 Week के अन्दर आपका SBI Account नयी SBI Branch में Transfer हो जाएगा |

Important Points To Be Followed After Transferring of SBI Bank Account -

  • यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपका Account Transfer हुआ है या नहीं तो Net Banking के Homepage में Branch Name देखें |
  • Bank Account Transfer हो जाने के बाद नई Passbook लेने के लिए आपको एक बार अपनी नई Branch में जाना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने SBI Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online.

यदि आप चाहें तो निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Add Inter Bank Beneficiary Account in SBI Net Banking Online in Hindi ?

2.) How To Block SBI ATM/ Debit Card Through Phone (Using SBI Anywhere App) in Hindi ?

3.) How To Add Intra Bank Beneficiary Account in SBI Net Banking Online in Hindi ?

4.) I Lost My SBI ATM/ Debit Card, What Should I Do Now ?

5.) How To Block SBI ATM/ Debit Card Online Easily in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here