How to unlock Pattern and Pin lock in android smartphone ?

How to unlock Pattern and Pin lock in android smartphone

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में सिखायेंगे कि आप किस तरह अपने एंड्राइड फ़ोन का pattern और pin lock को कैसे Unlock कर सकते है | 

आजकल के समय में किसी के पास फ़ोन होता है | और  सुरक्षा के लिए उसमे Lock लगा के रखते है | ताकि  कोई हमारी Personnel document (photo , video आदि ) को देख ना सके | और अगर कभी ऐसा हो जाए कि हम अपने एंड्राइड फ़ोन का Pin code या pattern lock भूल जाए |  इसलिए इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे  आसन तरीके बताने वाले है कि जिससे की आप अपने Pin or Pattern lock को भूलने के बाद भी Unlock कर सकते है | 

अगर आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी या गुम हो गया है तो निचे दिए गए link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़ सकते है :-


इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े :-

Tips to Unlock Pattern and Pin Lock in Android Smartphone:-

Tip 1).Unlock Pattern Locked or Pin Lock in Android:-

                             A). Factory Reset
इस तरीके से आप अपने एंड्राइड फ़ोन के Pattern lock और Pin lock को आसानी से unlock कर सकते है | इस तरीके से कोई भी 1 मिनट के अन्दर अपने एंड्राइड फोन के lock को unlock कर सकता है | लेकिन trick को करने से एक समस्या आती है | वो समस्या यह है कि Factory Reset करने से आपके फ़ोन का सारा  Data Delete हो जाता है | जैसे कि Contacts , SMS , Apps , Music  आदि जो की आपके फ़ोन में मौजूद होते है | अगर आप को अपने Data Delete होने से कोई दिक्कत नहीं है तो आप इस Trick को इस्तेमाल कर सकते है | अगर आपके एंड्राइड फ़ोन में कुछ जरुरी डाटा है जिसे आप Delete नहीं करना चाहते है तो आपको Trick 2). का इस्तेमाल करे | 

Steps to Unlock Pattern Lock or Pin Lock on Android Device by Factory Reset:- 

a. सबसे पहले आपको उस एंड्राइड फ़ोन को अपने पास रखना होगा , जिससे आप Unlock करना चाहते है |

b. फिर आपको अपने एंड्राइड फ़ोन को Switch-off करना होगा |

c. Switch-off करने के बाद आपको कम से कम एक मिनट तक Wait करना होगा |
d. अब Volume button में (Plus or minus) और Power button को एक साथ दबाये | थोड़ी देर में आपके सामने एक स्क्रीन बनी आएगी |
e. आपके सामने Recovery mode open हो जायेगी | Recovery Mode के अन्दर आपको Factory Reset button में tap करना होगा |
f. Data और Pattern/Pin unlock करने के लिए आपको आपको Wipe Cache Partition में tap करना होगा
g. यह सब करने के बाद आपको 1 से 2 मिनट तक और इंतज़ार करना होगा | और उसके बाद अपने एंड्राइड फ़ोन को Start करे |
h. फिर आप देख सकते है कि आपका एंड्राइड फ़ोन Unlock हो चूका है |
इस तरह आप Factory Reset की मदद से Pattern / Pin Lock को Unlock कर सकते है | 

Tip 2).Unlock Pattern Lock or Pin Lock Android:-

B). Android Device Manager 

आप अपने एंड्राइड फ़ोन को एंड्राइड device manager की मदद से भी Unlock कर सकते है | एंड्राइड device manager आपको अपने android फ़ोन को इस्तेमाल किये बिना फ़ोन को Control करने की Power देता है | इसके बारे में अधिक जानने के लिए इस link What is android device manager and how to use android device manager in Hindi में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े | 

Steps to Unlock Pattern Lock or Pin Lock on Android Device by Factory Reset:-

इस link में क्लिक करके आप तुरंत एंड्राइड device manager की वेबसाइट में पहुच जायेंगे | https://www.google.com/android/find

a. वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपनी Gmail id और Password लिखना होगा |  आपको वही Gmail id लिखनी होगी , जो आप अपने Locked android device में इस्तेमाल कर रहे है |
b. इसके बाद आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे , जिसमे से आपको Lock वाले विकल्प में क्लिक करना होगा |
c. एंड्राइड फ़ोन को फिर आप एंड्राइड device manager की मदद से Unlock कर ले |
d. फिर आप नया password बनाये और एक बार फिर से नए password को Confirm कराये |
e. बाकी जगह में कुछ लिखये और दुबारा से Lock कर दीजिये |
f. फिर आपको आने एंड्राइड फ़ोन को Reboot/Restart करे |
g. उसके बाद आपको अपने फ़ोन में वो password लिखना होगा , जो आपने एंड्राइड device manager की वेबसाइट में बनाया था |
और अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Tracking device के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आप यह कैसे कर सकते है | यह सब जानने के लिए इस link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?

Note:- यह तरीका सभी एंड्राइड फ़ोन में काम नहीं करता है | लेकिन यदि आपका फ़ोन यदि कभी Lock हो जाता है , तो आपको यह तरीका जरुर अपनाना जरुर  चाहिए | क्या पता इस तरीके से आपका फ़ोन Unlock हो जाए | इस तरीके से आपके फ़ोन के Data को कोई हानि नहीं पहुचती है | 

Tip 3).Unlock pattern lock without any password :-

C). By Pass Pattern/Pin Lock 

यह trick उस समय इस्तेमाल की जा सकती है , जब आपके पास Locked एंड्राइड फ़ोन में Data Connection/ Internet "ON" हो | अगर आपका Data Connection "ON" होगा तो आप आसनी से Pattern/Pin Lock को आसानी से Unlock कर सकते है | 

Steps to Unlock Pattern Lock  on Android Device by bypass Pattern/Pin Lock:-

a. आपको उस एंड्राइड फ़ोन को अपने पास रखना होगा | जिसको आप Unlock करना चाहते है , और उस एंड्राइड फ़ोन में 5 बार गलत Pattern बनाना होगा | फिर आपके सामने एक Notification आएगी , जिसमे लिखा होगा कि 30 second बाद Try करे |
b. आपको आपको एंड्राइड फ़ोन में Forgotten password option में Tab करना होगा |
c. उसके बाद आपको अपनी Gmail-id और password लिखना होगा , आपको वही Gmail-id लिखनी होगी और आपनी Locked device में डाली है |
d. इसके बाद आप नया Pattern Lock create कर सकते है |

दोस्तों इन 3 तरीको से आप अपने एंड्राइड फ़ोन के pattern और Pin lock को आसानी से Unlock कर सकते है | और दोस्तों कमेंटबॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to unlock Pattern and Pin lock in android smartphone

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" जरुर करे | 

LINKS RELATED TO ANDROID TIPS AND TRICKS:-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here