Jio Phone Pre-Booking Starts From Today At 5:30 PM ! Must Read This News...
Jio Phone की बुकिंग आज शाम से होगी शुरू, ऐसे करें ऑफलाइन व ऑनलाइन बुकिंग !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone से संभंधित एक ताज़ा खबर के बारे में बताएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की कुछ समय पहले Reliance Jio ने मुफ्त में Smartphone देने का ऐलान किया था | जिसमें मुकेश अंबानी ने यह कहा था की 24 अगस्त से इस Jio Phone की Pre-Booking Start हो जाएगी | दोस्तों इसीलिए हम आपको यह बताना चाहते हैं की आज शाम 5:30 PM बजे से Jio के इस Phone की Pre-Booking Start हो जाएगी |
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है की मुकेश अंबानी ने पहले तो फ्री में इन्टरनेट दिया और अब फ्री में मोबाइल फ़ोन दे रहें हैं | हालाँकि इसे फ्री नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसे खरीदने के लिए आपको Security के तौर पर Rs.1500 Pay करने होंगे जो 36 Months के बाद Refund हो जाएँगे | यानि 3 साल बाद आप इस Phone को वापस करके अपने Rs.1500 ले सकते हैं |
Jio Phone की Pre-Booking के लिए Online और Offline दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है | यदि आप Online Jio Phone की Pre-Booking करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Jio की Website www.Jio.com पर जाकर Jio Phone को Online Book कर सकते हैं | Jio Phone की Pre - Booking Jio की MYJIO App से भी जा सकती है | Jio Phone को Pre - Book करने के लिए आपको Rs.500 Pay करने होंगे जो की बाद में Jio Phone के Original Price Rs.1500 में से कम हो जाएँगे | Phone Deliver होते समय बाकी के Rs.1000 आपको Pay करने होंगे |
यदि आप Jio Phone को Offline Book करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नज़दीकी Jio Store में जाना होगा और वहाँ जाकर Jio Phone के लिए Register करना होगा | Jio Phone की Online व Offline Booking के लिए आपको अपने Aadhaar Card की एक Photocopy की जरूरत होगी |
Note : Jio Phone Will Be Distributed on First-Come-First-Serve Basis.
यह तो थी Jio की Pre-Booking की खबर, चलिए दोस्तों अब हम आपको Jio Phone के Features के बारे में बताते हैं -
Jio 4G Phone Features -
- Alphanumeric Keypad.
- 4G VoLTE.
- 4-Way Navigation.
- Compact Design.
- 2.4" QVGA Display .
- Battery & Charger.
- SD Card Slot.
- Camera.
- Microphone & Speaker.
- 3.5 mm Headphone Jack.
- Call History.
- Phone Contact.
- Ringtones.
- Dedicated Button For Torch Light.
- FM Radio.
- Supports 22 Languages.
- The Phone will also Work with Voice Commands.
दोस्तों आपको इस फ़ोन में जियो का धन धना धन ऑफर 399 रूपए की जगह मात्र 153 रूपए में मिलेगा, जिसमे आपको Unlimited Voice Calling और फ्री Data भी मिलेगा | कंपनी ने इसके साथ-साथ 24 और 54 रुपये का Weekly और दो दिन वाला प्लान भी लॉन्च किया है |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यही समाप्त होती है | उम्मीद करते हैं की आपको हमारी यह खबर पसंद आई होगी |
यदि आप हमारे द्वारा दी गई यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए इस तरह की खबर लाते रहें |
Reliance Jio 4G Phone Free | Features | Launch Date and Many More in Hindi - 2017
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here