Whatsapp से भेज पाएँगे पैसा, जल्द ही मिलेगी यूजर्स को यह सर्विस, जाने आखिर क्या है पूरी खबर !
अब केवल चेट ही नहीं, पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !
नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए पढना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हमारे आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp से संभंधित एक ऐसी खबर के बारे में बताएँगे, जिसको जानकार आप बहुत ही खुश हो जाएँगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की ऐसी कौन सी खबर है जिससे आपके चहरे पर ख़ुशी आ सकती है, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | हमें उम्मीद है की आपको यह खबर बहुत पसंद आएगी | तो दोस्तों चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
Whatsapp को रोज़ाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और यह कितना Popular है, ये शायद हमें आपको बताने की ज़रुरत नहीं है | दोस्तों जो खबर आज हम आपको बताना चाहते हैं, वो यह है की जल्द ही हमे Whatsapp पर UPI Based Payment Service का Option भी मिल सकता है जिससे हम एक बैंक से दुसरे बैंक में बड़ी ही आसानी से पैसे भेज पाएँगे | दोस्तों यदि आप UPI Payment System के बारे में विस्तार में जानकारी पाना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - What is UPI Payment System in Hindi ?
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की फ़िलहाल के लिए हम सब Whatsapp का इस्तेमाल केवल Chat करने के लिए करते हैं, लेकिन अब हम जल्द ही इससे अपने दोस्तों को और अपने परिवार के लोगों को पैसे भी भेज पाएँगे | एक रिपोर्ट के मुताबिक NPCI (National Payments Corporation of India) ने Whatsapp को पैसे ट्रान्सफर करने की सर्विस के लिए मंज़ूरी दे दी है | उसी Report के मुताबिक यह पहली ऐसी Mobile App होगी जो Digital Payment के लिए Multi Bank Partnership पर काम करेगी |
जिस तरह से Whatsapp पर Instant Message Deliver होतें है ठीक उसी तरह से आप इसमें पैसों को भी Transfer कर पाएँगे | ऐसा हमारा नहीं Whatsapp के अधिकारीयों का कहना है | जून में Whatsapp ने अपनी इस Instant Payment Service को शुरू करने के सिलसले में NPCI और State Bank of India जैसे Financial Institutions से बातचीत की थी | Whatsapp में UPI Payment Service आने के बाद कुछ हो ना हो लेकिन UPI Payment System बहुत ही लोकप्रिय हो जाएगा | इससे हमारे देश में Digital Payment को भी बढ़ावा मिलेगा |
दोस्तों बस कुछ ही दिनों के इंतज़ार के बाद आप Whatsapp द्वारा एक बैंक से दुसरे बैंक में बड़ी ही आसानी से पैसे भेज पाएँगे | कई दिनों से यही बात सुनने में भी आ रही थी की जल्द ही Whatsapp पर पैसे भेजना का Feature आने वाला है जिसके चलते WABetaInfo Blog द्वारा एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे यह साफ़ होता है की Whatsapp पर जल्द ही Payment Feature भी आने वाला है | आप भी चाहें तो दोस्तों उस तस्वीर को निचे देख सकते हैं |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की फ़िलहाल के लिए हम सब Whatsapp का इस्तेमाल केवल Chat करने के लिए करते हैं, लेकिन अब हम जल्द ही इससे अपने दोस्तों को और अपने परिवार के लोगों को पैसे भी भेज पाएँगे | एक रिपोर्ट के मुताबिक NPCI (National Payments Corporation of India) ने Whatsapp को पैसे ट्रान्सफर करने की सर्विस के लिए मंज़ूरी दे दी है | उसी Report के मुताबिक यह पहली ऐसी Mobile App होगी जो Digital Payment के लिए Multi Bank Partnership पर काम करेगी |
जिस तरह से Whatsapp पर Instant Message Deliver होतें है ठीक उसी तरह से आप इसमें पैसों को भी Transfer कर पाएँगे | ऐसा हमारा नहीं Whatsapp के अधिकारीयों का कहना है | जून में Whatsapp ने अपनी इस Instant Payment Service को शुरू करने के सिलसले में NPCI और State Bank of India जैसे Financial Institutions से बातचीत की थी | Whatsapp में UPI Payment Service आने के बाद कुछ हो ना हो लेकिन UPI Payment System बहुत ही लोकप्रिय हो जाएगा | इससे हमारे देश में Digital Payment को भी बढ़ावा मिलेगा |
दोस्तों बस कुछ ही दिनों के इंतज़ार के बाद आप Whatsapp द्वारा एक बैंक से दुसरे बैंक में बड़ी ही आसानी से पैसे भेज पाएँगे | कई दिनों से यही बात सुनने में भी आ रही थी की जल्द ही Whatsapp पर पैसे भेजना का Feature आने वाला है जिसके चलते WABetaInfo Blog द्वारा एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे यह साफ़ होता है की Whatsapp पर जल्द ही Payment Feature भी आने वाला है | आप भी चाहें तो दोस्तों उस तस्वीर को निचे देख सकते हैं |
Whatsapp हम सभी के लिए हमेशा कोई ना कोई नया Feature लाते ही रहता है फिर चाहे वो Text को Bold करना हो या फिर किसी Chat को Pinned करना | WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक Whatsapp के Beta Version 2.17.295 में हमें यह Payment Feature देखने को मिल सकता है, जिसका फ़ायदा हम सभी Whatsapp Users उठा सकेंगे | UPI System के ज़रिए Users एक Bank से दुसरे Bank में आसानी से पैसा Transfer कर पाएँगे | Whatsapp पर यह Payment Feature एक अलग Page में दिया जाएगा जो की अभी छुपा हुआ है |
दोस्तों यहाँ पर हम आपको एक बात बता दें की किसी भी App के Beta Version को आप तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आप उस Beta Version के लिए अपने आपको Register करेंगे | Beta Version की App को इस्तेमाल करने से पहले इसमें Register करना इसलिए ज़रूरी होता है क्योंकि वो App उस वक़्त Stable नहीं होती है और उसमे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | सब कुछ सही रहने के बाद ही उस Application को Publicly Launch किया जाता है |
दोस्तों अभी यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है की Whatsapp अपने इस Feature को Publicly कब Launch करेगा | लेकिन जब भी यह Feature Whatsapp द्वारा Launch किया जाएगा, हम आपको इसके बारे में जानकारी दे देंगे | फ़िलहाल के लिए बस यही खबर थी जो हम आपको बताना चाहते थे | इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर समाप्त होती है | यदि दोस्तों आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे निचे Comment Box में Comment करके बता सकते हैं |
उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like और Share करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो Whatsapp से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Hide/ Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery in Hindi ?
2.) How To Delete Whatsapp Status Before 24 Hours in Hindi ?
3.) How To Delete/ Remove Whatsapp Group Permanently Easily in Hindi ?
4.) How To Use / install 2 Whatsapp in One Android Phone Without Root in Hindi ?
5.) How to Delete/ Remove Whatsapp Contacts Permanently From Android Phone Easily in Hindi ?
6.) How To Install/ Use Two Whatsapp Account in One Android Phone With Parallel Space ?
7.) How To Write in Hindi in Whatsapp/ Facebook/ Twitter Without Internet ?
8.) How To Delete Whatsapp Account Permanently in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here