Now Capture 360 Degree Photos Using Facebook App ! | Facebook Users Must Read !
अब फेसबुक एप्प के ज़रिए भी खींचे सकेंगे 360 डिग्री फ़ोटोज़ !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook App से संभंधित एक बहुत ही अच्छी खबर बताने वाले हैं जिसको सुनकर आप सभी Facebook Users को बहुत ही ख़ुशी होगी | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की Facebook अपने Users के लिए हमेशा कोई ना कोई Feature लाते ही रहता है | जिसके चलते Facebook अपने Users के लिए एक नया Feature लेकर आया है | जिसमें Facebook App Users अब Facebook की App द्वारा 360 Degree Photos खींच पाएँगे |Facebook ने इस Feature की शुरुआत 360 Degree Content को विस्तार देने के लिए किया है | इससे पहले मोबाइल से 360 Degree Photo खींचने के लिए Users को किसी Third Party App का इस्तेमाल करना पड़ता था | लेकिन अब Facebook के इस Update के बाद Users को किसी Third Party App का इस्तेमाल करने की कोई ज़रुरत नहीं होगी |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की Facebook हमेशा से ही 360 Degree Photos और Videos को Support करता रहा है | अब ऐसे में Facebook की App में यह नया Feature आने से Facebook Users को बहुत ही लाभ होने वाला है | क्योंकि इस Feature के आने के बाद 360 Degree Photos को Capture करना और भी आसान हो जाएगा | यदि आप Google Map में 360 Degree Photos को Add करना सीखना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - How to Add 360 Degree Photos in Google Map ?
Facebook का यह नया Update IOS और Android दोनों ही Platform में देखने को मिलेगा | मतलब की आप सभी लोग इस Feature का इस्तेमाल अपने iPhone और Android Phone दोनों में ही कर सकेंगे | इस Feature की मदद से Facebook 360 Degree Photos को सबके लिए आम बनाना चाहता है ताकि हर कोई 360 Degree Photos खींच सके | यदि आप 360 Degree Photos को Upload करना सीखना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop ?
दोस्तों एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आपको Facebook की App में यह Feature देखने को मिलेगा | इसमें Facebook App Users 360 Degree Photos तो खींच ही सकेंगे | इसके साथ साथ वह उस 360 Degree Photos को Zoom और अपने दोस्तों को Tag भी सकेंगे | हो सकता है दोस्तों की आप इन 360 Degree Photos को अपनी Cover Photo भी बना पाएँ |
Facebook App द्वारा 360 Degree Photo खींचने के लिए Users को Facebook App में जाकर Top Area में News Feeds के पास बने '360 Photo' Option पर Click करना होगा | इस Option पर Click करने के बाद User को जहाँ से जहाँ तक की फोटो खींचनी हैं, उस Path में अपने कैमरे को घुमाना होगा जब तक की User उस पूरे Path को Cover नहीं कर लेता |
इसके अलावा दोस्तों इस 360 Degree Photo में Starting View को Select करने का Option भी मौजूद होगा, जैसा की हमें Computer में देखने को मिलता है | Facebook कैमरे को इस तरह से Design किया गया है की इसके ज़रिए 360 Degree Photo खींचना बहुत ही आसान होगा | इस नए Feature में Facebook Computer Vision का इस्तेमाल करेगा , जिससे आपका Phone Rotate होते ही Panorama Style में तस्वीर अपने आप तैयार हो जाएगी |
Facebook के इस नए Feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी Facebook App को Update करते रहना होगा | क्योंकि Facebook पता नहीं कब यह Feature अपनी Facebook App में डाल दे | इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं समाप्त होती है | उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी ख़बरें लाते रहें |
हमारे ख्याल से दोस्तों अब आपको पता चल ही गया होगा की - Now You Can Capture 360 Degree Photos Using Facebook App !
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Book Jio Phone Online Step By Step in Hindi ?
2.) How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account Easily in Hindi ?
3.) 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !
4.) How Do I Tag a Business Page That Doesn't Show Up In The Tag Dropdown ?
5.) What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here