SBI करेगा पुराने ATM CARD ब्लॉक, जानिए कहीं आपका कार्ड भी तो नहीं होने वाला है ब्लॉक !

30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI ATM Card से जुड़ी एक ताज़ा खबर बताएँगे जिसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | दोस्तों आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है जिनके पास SBI का ATM Card मौजूद है | यदि आपके पास भी SBI का ATM Card है तो हम आपको यह खबर बताना चाहते हैं की जल्द ही SBI पुराने ATM Cards को Block करने वाला है | SBI लगातार कोई ना कोई कदम उठाता जा रहा है |

जैसा की दोस्तों आप जानते ही होंगे की पिछले दिनों SBI ने ब्याज दरें गिराई थी और अब ATM Card को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है | SBI ने यह कदम ATM Cards की सुरक्षा के लिए उठाया है, जिसके चलते पुराने ATM Cards जिनमें Magnetic Strip थी, उन्हें नए EMV Based ATM Cards के साथ बदला जा रहा है | ख़बरों के अनुसार पुराने ATM Cards 30 सितंबर तक Block किए जा सकते हैं |

अगर आपके पास भी पुराना Magnetic Strip वाला ATM Card है तो अब समय आ गया है नए EMV CHIP Based ATM Card के लिए Apply करने का | Bank ने अपनी Website में कहा है की सुरक्षा कारणों और RBI द्वारा दी गई Guidelines के चलते Magnetic Strip वाले Debit Cards को Block करने का फैसला लिया गया है | SBI के खाताधारक अपना पुराना ATM Card Bank जाकर भी बदल सकते हैं | या फिर Online Net Banking द्वारा भी नए Debit Card के लिए Apply कर सकते हैं |

इसके लिए Bank खाताधारक से किसी भी प्रकार का कोई Charge नहीं लेगा | पिछले साल RBI (Reserve Bank of India) ने बैंकों को 30 सितंबर 2017 तक Magnetic Strip Based ATM की जगह EMV Chip Based ATM Cards को इस्तेमाल करने के लिए कहा था | इसके साथ-साथ Pin Based Card जारी करने के आदेश भी जारी किए थे, ताकि Debit Cards की Cloning और दूसरे तरह की धोकेबाज़ी से बचा जा सके | Basically दोस्तों जो पुराने ATM Cards Block किए जा रहें है उनमें EMV Chip नहीं है | 

नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैं की इस ATM/Debit Card में EMV Chip नहीं है | यानि ऐसे ATM Cards Block किए जा सकते हैं |

old sbi atm/debit card



अब ये नया SBI Global Debit Card देखिए जिसमें Card के Front पर EMV Chip लगी है और ऐसे ही Cards आपको जल्द देखने को मिलेंगे |

new sbi atm/debit card

चलिए दोस्तों अब यह जानते हैं की आखिर यह EMV Chip है क्या और इससे ATM Card में क्या फर्क पड़ेगा |

What is EMV Chip ?

EMV की जो Full Form है वो है Europay Mastercard and VISA जो की तीन कंपनियों के नाम से मिलकर बनी है | यह एक ऐसी नई Technology है जो की आज Debit Card & Credit Card में इस्तेमाल की जा रही है | इसमें एक छोटी सी Chip Card पर लगी होती है और उसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है इस Microprocessor Chip की वजह से आपके Card की Information सुरक्षित रहती है और कोई भी व्यक्ति आपकी इस Information को चुरा नहीं सकता |

यह Magnetic Strip वाले Cards की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें Security की एक Extra Layer होती है | जिन पुराने ATM/ Debit Cards में यह Chip नहीं लगी है उनमें Data चोरी होने का खतरा बना रहता है जैसा की हमे पिछले साल सुनने को मिला था की SBI के ATM Cards का Data चोरी हो गया है | 

दोस्तों यदि आपके पास भी बिना EMV Chip वाला ATM/ Debit Card है तो उसे Block करके आप नए EMV Chip वाले ATM/ Debit Card के लिए Apply कर सकते हैं | यदि आप Online अपना ATM/ Debit Card Block करना चाहते हैं तो इस वाली पोस्ट को पढ़ें - How To Block SBI ATM/ Debit Card Online ?

यदि आपके पास Internet Banking नहीं है और आप अपने ATM/ Debit Card को Block करना चाहते हैं तो इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Block SBI ATM/ Debit Card Through Phone ?



अगर आप घर बैठे-बैठे SBI की Net Banking द्वारा नए ATM/ Debit Card के लिए Apply करना चाहते हैं तो इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Apply For New SBI ATM/ Debit Card Online ?

SBI के ATM/ Debit Card को Online Activate करना सीखने के लिए इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How To Activate New SBI ATM Card Online ?

यदि आपके पास SBI की Internet Banking नहीं है तो आप अपनी नज़दीकी SBI की शाखा में जाकर भी नए ATM/ Debit Card के लिए Apply कर सकते हैं |

तो दोस्तों यही खबर हम आपको बताना चाहते थे की 30 सितंबर तक SBI के पुराने ATM/ Debit Card Block किए जा सकते हैं |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दी गई पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How to Find SBI ATM Location Near You Online Easily ?

2.) How To Generate SBI ATM Card Pin Through Internet Banking Online ?

3.) How To Activate SBI ATM Card Using SMS ?

4.) How to Know SBI Maestro ATM Card Expiry Date | SBI Debit Card Expiry Date |

5.) What is Login Password And Profile Password in SBI Internet Banking ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here