What is The Difference Between Case Sensitive And Case Insensitive in Hindi ?
What is The Difference Between Case Sensitive And Case Insensitive in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में जानकारी देंगे और आपको यह बताएँगे की इन दोनों में क्या अंतर है | दोस्तों यदि आप Google पर "What is The Difference Between Case Sensitive And Case Insensitive" को Search करते करते यहाँ तक आएँ हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | वैसे तो आप सभी ने Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में तो सुना ही होगा और या कहीं पढ़ा ही होगा | लेकिन शायद आप इन दोनों के बारे में उतना नहीं जानते, जितना की आपको जानने की ज़रुरत है |
इसी के चलते आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | तो दोस्तों यदि आप Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में Detail में जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | अपनी इस पोस्ट में हम आज आपको इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में भी बताएँगे | तो दोस्तों चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में बताना शुरू करते हैं |
इसी के चलते आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | तो दोस्तों यदि आप Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में Detail में जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | अपनी इस पोस्ट में हम आज आपको इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में भी बताएँगे | तो दोस्तों चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में बताना शुरू करते हैं |
What is Case Sensitive in Hindi ?
Case Sensitive का मतलब होता है की जो हम Text Type करते हैं वो बिलकुल वैसा ही लिखा होना चाहिए जैसा की हमें लिखने को या किसी फोटो में दिखाया गया हो | जैसा की दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें इस्तेमाल होने वाले Letters Case Sensitive यानी अक्षर संवेदनशील होते होंगे | उदहारण - मान लीजिए की दो शब्द हैं - "Computer" और "computer" | दोनों शब्दों का मतलब बिलकुल एक जैसा है लेकिन Case-Sensitive के मुताबिक दोनों एक दुसरे से बिलकुल अलग है क्योंकि पहले में "C" Capital यानि Uppercase में लिखा है और वहीँ दुसरे शब्द में सारे Letters, Small यानी Lowercase में लिखे हैं |
दोस्तों आसन से शब्दों में कहा जाए तो कोई भी चीज़ Case Sensitive तब कहलाती है जब उनमें Lower Case और Upper Case Letters का इस्तेमाल होता है | वर्तमान समय में हम जिन Passwords इस्तेमाल करते हैं, वो Case Sensitive का एक बहुत ही अच्छा उदहारण हैं | आमतौर पर Passwords बेहतर सुरक्षा के लिए Case Sensitive होते हैं |
What is Case Insensitive in Hindi ?
जैसा की दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें इस्तेमाल होने वाले शब्द Case Insensitive यानी अक्षर संवेदनशील नहीं होते होंगे | कोई भी शब्द Case Insensitive तब कहलाएँगे जब उनमे इस्तेमाल होने वाले Letters (अक्षर) Uppercase या Lowercase में लिखे होने से किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा |
दोस्तों आसन से शब्दों में यदि कहा जाए तो Case Insensitive में Letters (अक्षरों) Uppercase और Lowercase का कोई महत्व नहीं होता है अर्थात आप उस शब्द के अक्षरों को किसी भी तरह से लिख सकते हैं | मतलब की अगर आप चाहें तो उन अक्षरों को Lowercase या Uppercase में से किसी में भी लिख सकते हैं |
Case Sensitive And Case Insensitive in Hindi -
दोस्तों मान लीजिए की कोई एक ऐसा Case Sensitive Program है, जो की यह चाहता है की उसमे लिखे गए Commands Uppercase में हों | यदि आप उसमें Lowercase में कोई Character लिखते हैं तो वो Command सही तरह से तब तक काम नहीं करेगी जब तक की आप सारे Characters को Uppercase में नहीं लिख देते |
उदहारण - यदि आप "RUN" और "run" Command लिखते हैं, तो वो Program इन दोनों Commands को एक दुसरे से बिलकुल अलग समझेगा | ऐसे Programs जो Lowercase और Uppercase में अंतर नहीं पता कर पाते, वो Case- Insensitive कहलाते हैं |
Case Sensitivity ज़्यादातर कहाँ इस्तेमाल की जाती है -
Computers में निम्नलिखित दी गई चीज़ें कभी - कभी Case Sensitive भी हो सकती है और कभी - कभी Case Insensitive.
- Username.
- Filenames.
- Tags.
- Commands.
- Variable Names.
- Text String - Searches Within Electronic Text Can Usually Be Sensitive To Case or Not, as Required.
- Passwords - ज़्यादातर पासवर्ड Case - Sensitive होते हैं |
- Computer Languages.
- Captcha Codes.
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Case Sensitive और Case Insensitive के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी |
हमारे ख्याल से आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा की - What is The Difference Between Case Sensitive And Case Insensitive.
यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दी गई पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is The Difference Between MBps and Mbps in Hindi ?
2.) What is The Difference Between 32 Bit And 64 Bit Operating Systems ?
3.) What is The Difference Between FAT32 And NTFS File system in Hindi ?
4.) What is the Difference Between FAT16 And FAT32 File System in Hindi ?
5.) What is The Difference Between http And ftp Internet Protocols in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here