What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application in Hindi ?
What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताएँगे जिसके बारे में आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह Application Aadhaar Card से संभंधित है | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Aadhaar Card हम सभी लोगों के लिए कितना ज़रूरी है | अब ऐसे में दोस्तों यदि हम बात करें किसी सरकारी योजना की या फिर कोई ऐसे काम की जिसमें हमे Aadhaar Card की ज़रुरत हो, तो यह Application आप सभी के बहुत काम आने वाली है | इस App को अभी तक 1 Million से ज्यादा Users ने Download कर लिया है |
दोस्तों जिस Application के बारे में हम आपको बताना चाहते हैं उस Application को Digital India को बढ़ावा देने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने Launch किया है, जिसका नाम "mAadhaar" है | इस App की मदद से आप अपने Smartphone पर ही अपने Aadhaar Card से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं | इसके साथ-साथ आप अपने Aadhaar Card को अपने Smartphone में कहीं भी ले जा सकते हैं | फ़िलहाल के लिए यह Application केवल Android Phones के लिए Available है जिसे Google Playstore से Download किया जा सकता है |
दोस्तों mAadhaar Application को आप तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके Aadhaar Card के साथ Mobile Number Registered होगा | अगर आपका Mobile Number Registered नहीं है तो आप हमारी इस वाली पोस्ट को पढ़कर आप यह जान सकते हैं की Aadhaar Card में कैसे अपने Mobile Number को Register किया जा सकता है - How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (2017 ) ?
इस Application को बनाने का श्रेय UIDAI को जाता है क्योंकि इसे UIDAI ने बनाया है | इस Application की वजह से अब आपको हर जगह अपना Aadhaar Card लेकर घुमने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब आपका Aadhaar Card होगा आपके Smartphone पर | दोस्तों यही नहीं mAadhaar Application के ज़रिए आप अपने Aadhaar Card से जुड़े कई काम भी कर सकते हैं | तो चलिए दोस्तों पहले हम यह जानते हैं की m-Aadhaar Application क्या है |
What is m-Aadhaar Application in Hindi ? | m-Aadhaar Application क्या है ?
m-Aadhaar एक ऐसी Official Mobile Application है जिसे Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने बनाया है | इसकी मदद से Aadhaar Card Holders अपनी Demographic Details जैसे Name, Date of Birth, Gender, Photo और Address को अपने Smartphone पर कहीं भी ले जा सकते है | अर्थात आपको अब अपने Aadhaar Card को कहीं ले जाने की कोई ज़रुरत नहीं है |
साथ ही साथ इस App की बहुत सी ऐसी विशेषताएँ भी हैं जो की हमारे बहुत काम आएँगी | m-Aadhaar Application की जो मुख्य विशेषताएँ है उनको आप निचे देख सकते हैं -
Key Feature of m-Aadhaar App | m-Aadhaar App की मुख्य विशेषताएँ -
1. Aadhaar Number Holder Profile Download - इससे आप किसी भी समय अपने Aadhaar Card की Demographic Details को कहीं भी ले जा सकते हैं |
2. Biometric Locking/ Unlocking - इससे आप अपने Aadhaar Card के Biometric Data को Lock / Unlock कर सकते हैं |
3. TOTP Generation - इससे आप TOTP (Time-Based One Time Password) Generate कर सकते हैं, जिसे आप SMS आधारित OTP की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं |
4. Update of Profile - Aadhaar Profile Data को सफलतापूर्वक Update करने के बाद आप अपने Aadhaar Card को यहाँ देख सकते हैं |
5. Sharing of QR Code And eKYC Data By Aadhaar Number Holder - इससे आप अपने Aadhaar Card के QR Code को और eKYC Data को बड़ी ही आसानी से देख और Share कर सकते हैं |
6. इस Application की वजह से आपको अब बार-बार UIDAI की Website को खोलना नहीं पड़ेगा और ना ही बार-बार Aadhaar Card Download करने की जरूरत पड़ेगी |
दोस्तों अभी तो इस m-Aadhaar Application में और भी कई ऐसे Features आने बाकी है जो की आपके बहुत काम आएँगे |
Important Note :- Registered Mobile Number is essential to use mAadhaar app. In case your mobile number is not registered with Aadhaar visit the nearest Enrolment Centre/Mobile Update End Point.
How To Use m-Aadhaar Application ? | m-Aadhaar App को इस्तेमाल कैसे करें ? -
Step 1. सबसे पहले आपको इस Link पर Click करना होगा और m-Aadhaar App को Download करना होगा - Download m-Aadhaar Application
Step 2. m-Aadhaar Application को अपने Android Phone में Install करने करने के लिए आपको Install Button पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको इस m-Aadhaar Application को Open करने के लिए Open Button पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपको एक Password Create करना होगा और Terms & Conditions को Check करके Confirm Button पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको अपने Aadhaar Card का Number डालना होगा और Next Button पर Click करना होगा |
यदि आप चाहें तो SCAN QR CODE पर Click करके आप अपने Aadhaar Card का QR Code भी Scan कर सकते हैं |
Step 6. अब अगली स्क्रीन में आपको अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP डालना होगा और Verify Button पर Click करना होगा |
Step 7. Successfully OTP Verify होने के बाद आपको अपना Aadhaar Card इस Application में दिख जाएगा | अब अपने Aadhaar Card पर Click करें |
Step 8. अब अपने Aadhaar को देखने के लिए आपको उसी Password को डालना है जो की आपने ऊपर Create किया था और फिर OK Button पर Click करना होगा |
Step 9. इसके बाद आप अपने Aadhaar Card का Front View और Back View देख सकते हैं |
- इसके साथ-साथ आपको SHOW TOTP का Option भी दिखेगा जिसमे Click करके आप एक Time-Based One Time Password Generate कर सकते हैं |
- अब आपको सबसे ऊपर Right Side में बने Three Dots पर Click करना होगा जिससे आपके सामने और भी कई Option आएँगे |
Step 10. जो Option आपको Three Dots में Click करने के बाद दिखाई देंगे वो कुछ इस प्रकार होंगे -
1.) Biometric Settings - इस Option में Click करने के बाद आप अपने Aadhaar Card के Biometric Data को Lock / Unlock कर सकते हैं वो भी केवल Check/ Uncheck करके |
2.) Delete Profile - इस Option की मदद से आप अपने Aadhaar Card की Profile को इस App से Delete कर सकते हैं |
3.) View Updated Profile - इस Option की मदद से आप अपने Aadhaar Card की Updated Profile को देख सकते हैं |
4.) Show QR-Code - इस Option की मदद से आप अपने Aadhaar Card के QR-Code को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |
5.) Share eKYC - इस Option की मदद से आप अपने Aadhaar Card के eKYC को Whatsapp, Facebook, Message, आदि के Through Share कर सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इस m-Aadhaar Application को इस्तेमाल को कर सकते हैं |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो Aadhaar Card से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !
2.) How To Download Aadhar Card Online Without Mobile Number in Hindi ?
3.) How to Download Lost Aadhar Card / Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details in Hindi ?
4.) How To Link Aadhaar Card With Pan Card Online in Just 2 Minutes in Hindi ?
5.) How To Open Password Protected Aadhar Card PDF File in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here