What is RSS Feed and How to use it ?



What is RSS Feed and How to use it ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे कि What is RSS Feed and How to use it मतलब कि RSS Feed क्या है और इसको किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है | 

जो लोग ब्लॉगर और इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करते है उनके लिए RSS feed कोई नया सब्द नहीं होता है क्युकी RSS feed के बारे में उनको पूरी जानकारी होती है | लेकिन बहुत से लोगो के लिए RSS feed एक नया शब्द होता है | इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में RSS Feed क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है यह बतायेंगे | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और RSS Feed के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करे |

What is RSS Feed?

RSS की full form Really Simple Syndication होती है | इसका इस्तेमाल आजकल अनेक वेबसाइट कर रही है | इसकी लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ़ रही है | इसका उपयोग blog या वेबसाइट में Social Bookmarking site में रोजाना Content update में किया जाता है | यह एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आप किसी भी अपनी Favorite वेबसाइट में हर एक Update को ट्रैक कर सकते है | आम तौर हम लोग किसी वेबसाइट को ट्रैक करने के लिए उसे Bookmark कर देते है लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके ट्रैक करते है तो उस वेबसाइट की update को जानने के लिए website को रोजाना open करके check करना पड़ता है | 

अगर आपको किसी भी वेबसाइट को Bookmark कैसे करते है यह नहीं आता है और आप जानना चाहते है तो इस link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :-


लेकिन आप किसी Website की Feed को subscribe करते है तो subscribe करने के बाद जब भी उस वेबसाइट पर कोई नया Content update होगा तो वो information आपको Direct अपनी Email-id पर मिल जायेंगा | यदि आप एक Blogger है तो आपको भी अपने Blog में RSS Feed प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके Feed को subscribe करने वालो के पास आपके नए Update तुरंत पहुच सके | 

RSS इस्तेमाल करने के महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसकी मदद से बहुत सारे अलग अलग वेबसाइट के Latest content और Headline उन लोगो के device में सीधे पहुच जाते है जिसने अपनी Like website में RSS feed को subscribe किया हो | 

How to use RSS Feed?

1. RSS feed को subscribe करने के लिए आपको एक Feeding software की जरुरत पड़ती है | जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में install करना होगा | Feeding software एक ऐसा program है जो की background में चलता रहता है और Wait करता है आपकी subscribe वेबसाइट में नया content होने का | 

2. RSS feed का उपयोग करने से आपका समय बचाता है जब भी आप किसी वेबसाइट को RSS feed subscribe कर देते है तो फिर उसके बाद आपको उस वेबसाइट को open करके उसके update को देखने मिल जाते है | आप किसी भी वेबसाइट के Feed Reader बनके उसके update को आसानी से पा सकते है | 

3. RSS feed का प्रयोग Google Reader में किया जाता है | इसके अल्वा भी बहुत सारे RSS feed है लेकिन अधिकतर लोग Google Reader का इस्तेमाल करते है | 

4. Blogger के लिए यह जरुरी बात है कि वो अपने Blog में RSS Update दे और Feed icon को अपने Blog में लगाने के लिए Sidebar और Navigation bar का इस्तेमाल करे | 

5. RSS Feed को इस्तेमाल करने का एक आसान तरीका है आप किसी भी वेबसाइट या Blog पर जाए तो आपको एक Orange color का RSS Feed Button दिखाई देगा आपको उस button पर क्लिक करके Email में subscribe करना होगा | 

6. RSS Feed को subscribe करने की वजह से आपको उस वेबसाइट के सभी article और update सीधे आपके Email Box में मिल जायेंगे जिस वेबसाइट का आपने RSS Feed subscribe किया हो | 

Benefits of RSS feed :-

a. इसको इस्तेमाल करने से आपका बहुत सारा इन्टरनेट समय बचता है | 

b. इसके द्वारा आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट के नए और Latest Contents के बारे में जानकरी हासिल कर सकते है | 

c. यह उन सभी Content को वेबसाइट में Publish होने के तुरंत देर बाद से Subscriber को Mail के द्वारा Alert message भेज देता है | 

d. RSS Feed की मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर visit किये बिना उसकी सभी Post  , Article और Content को आसानी से अपनी mail के द्वारा पढ़ सकते है | 

e. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको बार बार नयी और अलग वेबसाइट पर जाकर खोज नही करनी पड़ेगी बस एक बार subscribe करके आपका काम आसानी से हो जाएगा।  

RSS Feed को कैसे subscribe करते है ?

क्या आपने गौर किया है कि जब भी आप किसी वेबसाइट को खोलते है तो उस वेबसाइट में आपको कही ना कही Orange color का icon दिखाई देता है |


अगर आपको Orange color का icon दिखाई दे तो आप उस link पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको Feed अपने Favorite service से Subscribe करना होगा | जब आप किसी Feed को Subscribe करने करते है तो आपको Feed Link पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर Redirect हो जाते है फिर आपको वहः पर यह Select करना होता है की आप Feed को कैसे Subscribe करना चाहते है | यदि आप अपने main page के Room में Yahoo , IGoogle , Google Reader feedly आदि जिस services को आप इस्तेमाल करते है उसके icon में क्लिक करना होगा |  

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- What is RSS Feed and How to use it 

दोस्तों हमे उम्मीद है कि RSS Feed के बारे में हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे | यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न या सवाल है तो आप हमसे कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है और हमको आपके प्रश्न / सवाल का उत्तर देने में ख़ुशी होगी | धन्यवाद ........

LINKS RELATED TO INTERNET TIPS:-





        
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here