What is SWIFT Code in Bank Account And How To Find SWIFT Code in Hindi ?
What is SWIFT Code in Bank Account And How To Find SWIFT Code ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Banking में इस्तेमाल होने वाले SWIFT Code के बारे में पूरी जानकारी देंगे | दोस्तों यदि आपने कभी किसी International Bank में पैसे Transfer किए होंगे, तो शायद आप जानते होंगे की SWIFT Code क्या होता है | लेकिन यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको आज इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे | दोस्तों यदि आप एक Blogger हैं या फिर आप Internationally पैसे Receive करते हैं या भेजते हैं तो आपको पता होना चाहिए की आपके Bank का SWIFT Code क्या है |
दोस्तों वैसे तो Banks में पैसा Transfer करने के लिए IFSC Code का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन IFSC Code और SWIFT Code दोनों एक दुसरे से बिलकुल अलग हैं | कई लोगो को यह लगता है की ये दोनों कोड एक ही होते हैं पर ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि ये दोनों Bank Code अलग एक दुसरे से बहुत अलग हैं | दोस्तों अगर आपकी Payment कहीं बहार से आती है या आप कहीं बहार Payment करते हैं तो उसके लिए आपको अपने Bank का SWIFT Code पता होना बहुत ज़रूरी होता है |
बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं की SWIFT Code क्या होता है और इसे कैसे पता किया जाता है | जिस वजह से आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की SWIFT Code क्या होता है और इसे कैसे ढूँढा जाता है, तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको इसके बारे में बताना शुरू करते हैं |
What is SWIFT Code in Bank Account ?
भारत में जब आप किसी दुसरे देश से ऑनलाइन पैसा मँगाते हैं या भेजते हैं तब आपको इस कोड की जरुरत पड़ती है | SWIFT Code के ज़रिए ही Money Exchange की Process की जाती है | इसके ज़रिए जो पैसा Transfer किया जाता है वो Wire Transfer or SEPA (Single Euro Payments Area) Payments.के ज़रिए Transfer किया जाता है | SWIFT Code के Registration "Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication" SWIFT द्वारा संभालें जाते हैं और उनका Headquarter La Hulpe, Belgium में स्थित है | यह Codes Business Identifier Codes के Standard Format हैं | दोस्तों यदि आपको ऑनलाइन किसी Ad Networks जैसे की Google Adsense, Revenue Hits, Infolinks, Yahoo Ads आदि से Wire Transfer के माध्यम से पैसा मँगाना है तो आपको SWIFT Code की ज़रुरत पड़ती है |
तो दोस्तों यह तो थी SWIFT Code के संभंधित जानकारी, चलिए अब हम आपको इसे ढूँढना सिखाते हैं |
How To Find SWIFT Code Of Any Bank in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको इस Link पर Click करना होगा - SWIFT Code Of All Banks.
Step 2. इसके बाद आपको अपनी Country Select करना होगा जिसका आप SWIFT Code जानना चाहते हैं |
Step 3. अब जिस Bank में आपका खाता है उस Bank को Select करें |
Step 4. Bank Select करने के बाद आपको State को Select करना होगा |
Step 5. State को Select करने के बाद आपको अपनी City को Select करना होगा |
Step 6. अब अंत में आपको Branch Select करनी होगी जिसके बाद आपके सामने आपके Bank का SWIFT Code आ जाएगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी बैंक का SWIFT Code जान सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
Note : यदि इस List में आपको अपनी City नहीं मिलती है तो अपनी City के पास की City Select करें और उसके SWIFT Code को इस्तेमाल करें |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - What is SWIFT Code in Bank Account And How To Find SWIFT Code.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
2.) What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?
3.) What is Demat Account And How Does It Works in Hindi ?
4.) What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund in Hindi ?
5.) What is the Difference Between Current Account and Saving Account in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here