What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Term Insurance Plan के बारे में जानकारी देंगे की यह क्या होता है और कैसे काम करता है | वैसे तो दोस्तों हर किसी को Insurance की ज़रुरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आपके ऊपर आर्थिक ज़िम्मेदारियाँ हैं या आपको अपने परिवार के भविष्य के लिए योजनाएँ बनानी हैं, तो आपको निश्चित तौर परएक Insurance Plan की ज़रुरत है | हमारे भारत में संयुक्त एवं एकल परिवार दोनों का ही प्रचलन है जिसमें परिवार के मुखिया को अपने परिवार के अच्छे-बुरे, वर्तमान-भविष्य दोनों की योजना बना कर, अपने परिवार का संचालन करना पड़ता है |
दोस्तों जैसे ज़िदगी और मौत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं, ठीक वैसे ही मौत भी जीवन का अटल सत्य है जो की हर व्यक्ति को कभी ना कभी तो आती ही है | इसके चलते ही मनुष्य को अपने और अपने परिवार के भविष्य की योजना बनाते हुए कार्य करना होता है | जिससे की उसकी मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक कठनाईयों का सामना ना करना पड़े | इसी के चलते Insurance Companies ने बहुत तरह की योजनाएँ बनाई है जोकि उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार की आर्थिक सहायता कर सके | Term Insurance यानी अवधि बीमा भी इन्हीं योजनाओं में से एक है |
वैसे तो बाज़ार में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो Insurance बेचती हैं और उनके हर एक Insurance Plan की अपनी अलग खासियत होती है | अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सही Insurance Policy चुनना एक कठिन काम है और यह काम उस समय और मुश्किल हो जाता है जब आपको रोज Insurance कंपनियों की तरफ से कॉल आती है, जो की यह दावा करती है कि उनके Insurance Plan सबसे बेहतर हैं | कोई भी Insurance Plan आपको तभी लेना चाहिए जब आपको लगे कि यह आपकी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे रहेगा | तो चलिए दोस्तों अब Term Insurance यानी अवधि बिमा के बारे में जानते हैं की यह क्या है |
What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi -
Term Insurance एक ऐसा बीमा होता है जोकि सभी बीमों में से सबसे अच्छा और शुद्ध माना जाता है | इसमें आपको बहुत ही कम प्रीमियम में काफी ऊँची कीमत का कवर मिलता है जो की कम लागत पर अधिक की प्राप्ति का एक रूप है | Term Insurance एक सीमित अवधि के लिए होता है और इस तरह की पॉलिसी पूरी तरह से सुरक्षा के लिहाज से ली जाती हैं | उदाहरण - कई Insurance Companies 18 से 60 साल तक के लोगों को यह Insurance Plan देती है तो कई 18 से 65 या 70 साल तक | आपको इसी अवधि के बीच में Insurance Policy लेनी होती है |
Term Insurance में एक निश्चित बीमा राशि बीमाधारक की मृत्यु होने के बाद उसके Nominee या परिवार के सदस्य को दी जाती है और यदि Policy की अवधि पूरी होने पर Policy Holder जीवित रहता तो उसे कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता है | इसका मकसद सिर्फ आपके परिवार को Secure करना है | बीमा कंपनियों द्वारा दिए गए नियम व् शर्तों के अनुसार एक निश्चित अवधि तक इसका भुगतान करना पड़ता है और यदि किसी कारण भुगतान की राशि जमा नहीं हो पाती है तो बीमा Nil या शून्य हो जाता है |
Term Insurance में एक निश्चित बीमा राशि बीमाधारक की मृत्यु होने के बाद उसके Nominee या परिवार के सदस्य को दी जाती है और यदि Policy की अवधि पूरी होने पर Policy Holder जीवित रहता तो उसे कुछ भी भुगतान नहीं किया जाता है | इसका मकसद सिर्फ आपके परिवार को Secure करना है | बीमा कंपनियों द्वारा दिए गए नियम व् शर्तों के अनुसार एक निश्चित अवधि तक इसका भुगतान करना पड़ता है और यदि किसी कारण भुगतान की राशि जमा नहीं हो पाती है तो बीमा Nil या शून्य हो जाता है |
Benefits Of Term Insurance Plans -
1.) यदि Policy की अवधि के दौरान Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो कवर की पूरी राशि Nominee को दे दी जाती है |
2.) इसके तहत चुकाए गए प्रीमियम कर मुक्त यानी Tax Free हैं |
3.) यह आपके परिवार के लिए सबसे कम लागत पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है |
4.) यह कम लागत पर अधिक की प्राप्ति का एक रूप है |
5.) प्रीमियम देना बंद करके आप इस Policy को कभी भी छोड़ सकते हैं |
6.) आप चाहें तो इसमें Accidental Cover, Disability Benefit, आदि चीज़ों को भी जोड़ सकते हैं लेकिन यह बीमा करने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर है |
आप 65 या 70 साल के बाद बीमा नहीं ले सकते ( यह बीमा प्रदान करने वाली कंपनी पर निर्भर करता है ) |
यह आपके धन को बढ़ाने या बचाने के काम नहीं आता है |
इन पॉलिसियों के तहत कोई भी Surrender Benefit या Loan उपलब्ध नहीं हैं |
4.) यह कम लागत पर अधिक की प्राप्ति का एक रूप है |
5.) प्रीमियम देना बंद करके आप इस Policy को कभी भी छोड़ सकते हैं |
6.) आप चाहें तो इसमें Accidental Cover, Disability Benefit, आदि चीज़ों को भी जोड़ सकते हैं लेकिन यह बीमा करने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर है |
Documents Required for Term Insurance -
- PAN Card.
- Recent Passport Sized Photographs.
- Proof of Income.
- Proof of Identity.
- Proof of Age.
- Proof of Address.
Term Insurance की सीमाएँ -
यदि आप उच्च आयु में पॉलिसी लेते हैं तो बीमा का प्रीमियम बढ़ता है |आप 65 या 70 साल के बाद बीमा नहीं ले सकते ( यह बीमा प्रदान करने वाली कंपनी पर निर्भर करता है ) |
यह आपके धन को बढ़ाने या बचाने के काम नहीं आता है |
इन पॉलिसियों के तहत कोई भी Surrender Benefit या Loan उपलब्ध नहीं हैं |
Term Insurance कौन करा सकता है -
- कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम की हो |
- मुख्य रूप से परिवार के प्रमुख या मुखिया को यह Insurance कराना चाहिए |
- किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रस्त ना हो |
- मरने की स्थिति में ना हो |
- स्वस्थ व्यक्ति को यह Insurance कराना चाहिए |
Term Insurance का मकसद -
- परिवार के मुखिया की मृत्यु होने के पश्चात उसके परिवार को आर्थिक सहायता देना |
- आय का स्त्रोत बन जाना |
- परिवार की ज़रूरतों को संरक्षित करना |
Term Insurance लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान -
- बीमा कंपनी कितनी अच्छी है |
- आपको कितने कवर की आवश्यकता है |
- अलग - अलग Insurance Companies के नियम व शर्तों की तुलना करें |
- CSR (Claim Settlement Ratio) अवश्य Check करें |
- यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आपका प्रीमियम अधिक होगा |
- यदि आप कोई प्रीमियम भरना भूल जाते हैं तो आप अपनी उस Policy को Renew नहीं कर सकते |
Types of Term Insurance Plan -
- Level Term Plan - यह प्लान जीवन भर के लिए कवरेज प्रदान करता है |
- Income Planning Term Plan - इसके तहत Policy Holder की मृत्यु के बाद उसके परिवार को एक निश्चित मासिक आय दी जाती है |
- Increasing Cover Term Plan - इसके तहत 5% या जो भी एक निश्चित दर तय हो, उससे वृद्धी होती है |
- Decreasing Cover Term Plan - इसमें एक निश्चित समय अवधि व दर पूरी होने के बाद इसकी राशि काम होते जाती है |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Term Insurance से संभंधित सारी जानकारी मिल गई होगी |
हमारे ख्याल से दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - What is Term Insurance Plan and How Does It Work in Hindi.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?
2.) What is Demat Account And How Does It Works in Hindi ?
3.) What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund in Hindi ?
4.) What is the Difference Between Current Account and Saving Account in Hindi ?
5.) What is Mutual Fund and Types of Mutual Funds in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here