What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund in Hindi ?

What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Fixed Deposit और Mutual Fund के बारे में बताएँगे और इन दोनों में क्या Difference हैं, इस बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगें ( What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund ) | दोस्तों हम सबके मन में पैसों को बचाने का ख्याल तो आता है लेकिन हम पैसों को किस तरह से बचाएँ, यह हम सही ढंग से सोच नहीं पाते हैं | हम सब लोग यह चाहते हैं की हम प्रतिदिन के खर्चे में से कुछ पैसा किसी तरह से बचा सकें ताकि वह पैसा ज़रुरत के समय हमारे काम आए क्योंकि यह किसी को पता नहीं होता है की कब किसे पैसों की ज़रुरत पड़ जाए |

आजकल हर कोई व्यक्ति अपने खर्चे में से कुछ पैसा बचाता है लेकिन वो इस पैसों को सही ढंग से किस तरह से बचाए, वो उसे पता नहीं होता | वैसे तो पैसों को सही ढंग से बचाने के लिए हमारे पास कई Options मौजूद हैं और इन्ही Options में से Fixed Deposit और Mutual Fund मुख्य हैं | इसलिए आज हम आपको इन दोनों के बारे पूरी जानकारी देना चाहते हैं क्योंकि ज्यादतर लोगों को इनके बारे में पता ही नहीं होता है | तो दोस्तों यदि आप भी इनके बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Fixed Deposit यानि F.D और Mutual Fund के बारे में बताते हैं |

What is Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपोसिट क्या है ) ?

जैसा की दोस्तों आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा होगा की यह एक Fixed Amount से संभंधित है | यह एक ऐसा Account होता है जहाँ पर आपको अपनी इच्छा अनुसार एक Maturity Period के लिए धनराशी को जमा करना होता है और इस पर आपको यानि निवेशक को एक निर्धारित ब्याज दिया जाता है परन्तु इसमें जमा की गई धनराशि को आप उस Maturity Period से पहले नहीं निकाला सकते | यदि निवेशक किसी वजह से अपनी जमा की गई धनराशी को निकालना चाहता है तो उसे सबसे पहले बैंक को सुचना देनी होती है और फिर उसके बाद कुछ चार्ज काटकर उसे वह धनराशी दी जाती है | कई लोग दूसरो के कहने पर FD तो आसानी से खोल लेते है लेकिन सही जानकारी ना होने पर उन्हें नुकसान भी हो सकता है | इसलिए हम सब को सबसे पहले FD के बारे में विस्तृत जानकारी होनी आवश्यक है |

भारत में वैसे तो कई वित्तीय संस्थाएँ और बैंक हैं जो FD की सुविधा देते हैं | सभी बैंक 1 हफ्ते से लेकर 10 वर्षो तक के लिए Fixed Deposit की Scheme प्रदान करते हैं | बैंकों द्वारा निर्धारित ब्याज दर 4 से 11 प्रतिशत की होते हैं | बैंक में FD करवाने के लिए Identity Proof, Address Proof, PAN Card, आदि दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ती है | दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपकी Fixed Deposit की Amount कितने वर्षों में दोगुनी होगी तो इसके लिए एक आसन सा नियम है की बैंक द्वारा आपको अपनी जमा धन राशि पर जो भी Interest Rate दिया जा रहा है, उस Interest Rate को आप 72 से Divide कर लें | Divide करने पर जो भी परिणाम आएगा उतने वर्षो में आपके द्वारा जमा की गई धन राशि पर आपको दोगुना धन प्राप्त होगा |


उदहारण - यदि आपको 8 % ब्याज मिलता है तो आपका धन 72/8 = 9 वर्षों में दोगुना हो जाएगा |

What is Mutual Fund in Hindi ?

दोस्तों जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है की एक Fund में कई लोगों का पैसा लगाया जाता होगा | जब बहुत से लोग मिलकर एक जगह पैसा जमा करते हैं तो वो Mutual Fund का निर्माण करता है | इसमें कई Investors द्वारा पैसा जमा किया जाता है और फिर इन पैसों को एक Fund Manager Share Market और Bond Market में Invest करता है | जब बहुत से Investor मिलकर एक Fund में Invest करते हैं तो उस Fund को बराबर-बराबर हिस्सों में बाँट दिया जाता है और इसे Unit (इकाई) कहा जाता है | Mutual Fund में कई तरीके से Invest किया जाता है, जिसमे Bonds तथा Share Markets प्रमुख हैं | इसके अलावा Gold अथवा अन्य माल (Commodities) में भी Invest किया जाता है | Mutual Fund में Invest करने के लिए आपको आपको Demat Account खोलने की ज़रुरत नहीं पड़ती है |

उदाहरण - मान लीजिए कि कुछ दोस्त मिल कर एक जमीन का टुकडा खरीदना चाहते हैं | सौ वर्ग गज के जमीन के टुकडे की कीमत दो लाख रुपये है | अब यदि इस फंड को Rs.20 की Units में बांटेंगे तो 10,000 Unit बनेंगे | Investor जितने चाहे उतने Unit खरीद सकता हैं | यदि आपके पास केवल दो हज़ार रुपये Invest करने के लिए हैं तो आप 100 Unit खरीद सकते हैं | उसी अनुपात में आप भी उस जमीन के मालिक होंगे |

अब मान लीजिए की इस 2 लाख के Investment की कीमत एक महीने में बढ़कर 2,20,000 हो गयी | अब इस Investment के अनुसार Unit की कीमत निकाली जाएगी तो 20 रुपये वाली Unit अब 22 रुपये की हो चुकी होगी | जिस Investor ने 2 हजार रुपये में 100 Unit खरीदे थे, अब 22 रुपये प्रति Unit के हिसाब से उसका Investment (100*22) रुपये 2200 हो चूका होगा |

एक Investor भी एक Unit धारक के रूप में जाना जा सकता है | इसमें आप देख सकते हैं की एक Investor जो कि बड़ा Investment नहीं कर पाता, उस के पास छोटे-छोटे Units में Invest करने की सुविधा है | इसके अलावा Mutual Fund का सबसे बड़ा फायदा यह है की जिस Investor को बाज़ार की अधिक जानकारी नहीं होती, वह Experts के हाथ में अपनी Investment छोड़ देता है | फिर Experts ही यह तय करते हैं की कब, कहाँ और कैसे Invest करना है |

Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund in Hindi

दोस्तों आप Fixed Deposit और Mutual Fund के बीच के अंतर को निचे दिए गए Points द्वारा बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं -
1.) Mutual Fund की Investment हमेशा बाज़ार के उतार-चढ़ाव  पर ही निर्भर रहती है, इसलिए Mutual Fund में हमेशा Risk ज़्यादा होता है जबकि Fixed Deposit एक समान (Fixed) रहती है और इसमें आपको उतना ही पैसा वापस मिलता है जो की आपसे आपको देने का वादा किया जाता है |

2.) Mutual Fund में Rate On Investment यानी ROI बाज़ार के उतार - चढाव और बदलाव पर निर्भर रहता है जबकि Fixed Deposit (FD) में Rate On Investment (ROI) एक समान यानी Fixed रहता है |

3.) Mutual Fund में Risk शामिल होता है जबकि Fixed Deposit में Risk शामिल नहीं होता |


4.) यदि Stock Market में कोई नुक्सान होता है तो आपको कोई Profit नहीं मिलता जबकि Fixed Deposit में आपको Bank द्वारा ब्याज के साथ - साथ आपकी Principal Amount भी दी जाती है |

5.) Mutual Fund में आप Premature Withdrawal कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ Exit Amount देनी भी पड़ सकती है या नहीं जबकि Fixed Deposit में आप Penalty के साथ Premature Withdrawal कर सकते हैं |

6.) Mutual Fund में कोई Assured Rate of Return नहीं होता जबकि Fixed Deposit में Rate of Return Fixed रहता है |

7.) Fixed Deposit में आपको एक साथ बहुत बड़ी Amount जमा करनी होती है जबकि Mutual Fund में आप थोडा - थोडा करके Investment करते हैं |

Disclaimer - Mutual Fund Investments Are Subject To Market Risk. Read All Scheme Related Documents And Information Carefully Before Investing.

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको यह पता चल गया होगा की - What is The Difference Between Fixed Deposit (FD) And Mutual Fund.

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें |

यदि आप चाहें तो निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) What is Demat Account And How Does It Works in Hindi ?

2.) What is the difference between Fixed deposit FD and Recurring deposit RD ?

3.) What is the Difference Between Current Account and Saving Account ?

4.) What is Profile Password in SBI Internet Banking in Hindi ?

5.) I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here