C Cleaner बना हैकर्स के लिए सॉफ्ट टार्गेट, इसके ज़रिए चुराई जा सकती है आपकी जानकारियाँ !
सावधान ! C Cleaner हैक हो गया है, आपको हो सकता है बड़ा नुकसान !
नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही ज़रूरी ख़बर बताना चाहते हैं | जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे आपको हानि भी पहुँच सकती है | इसलिए दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहते हैं की हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों जो ख़बर हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है की 'C Cleaner' जिसे आमतौर पर ज़्यादातर लोग अपने Android Phone और Computer में रखते हैं उसमें एक Malware आ गया है | जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना, C Cleaner में Hackers ने एक Malware Inject किया है |
अब ऐसे में दोस्तों आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं की C Cleaner में Malware आने से आपको किस तरह का नुक्सान पहुँच सकता है | वैसे तो लोग C Cleaner का इस्तेमाल Computer और Android फ़ोन को Fast बनाए रखने के लिए करते हैं लेकिन अब Hackers ने इसे Hacking का ज़रिया बना दिया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक दोस्तों C Cleaner में Hackers ने एक Malware Inject किया है, जिसके चलते 10 लाख से भी ज़्यादा Users की निजी जानकारियाँ और सुरक्षा खतरे में बताई जा रही है |
C Cleaner App किस काम आती है ?
दोस्तों C Cleaner एक ऐसी App है जिसे ज़्यादातर Android Users इस्तेमाल करते हैं और Android Phones से ज्यादा C Cleaner को Computer में इस्तेमाल किया जाता है | भारत में C Cleaner सबसे ज्यादा इस्तेमाल करा जाता है क्योंकि यह System की Cache और Junk Files को Delete करने के काम आता है | इसके अलावा भी यह बहुत से काम करता है | वैसे तो ऐसे बहुत से Software's और App हैं जो की C Cleaner की तरह ही काम करती है लेकिन फिर भी लोग C Cleaner पर ही सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं |
C Cleaner के कौन से Version में है यह Malware ?
Security Research ने Avast के एक Download Server को ढूँढा जहाँ C Cleaner के अंदर Malware पाया गया | होने को तो दोस्तों C Cleaner, Avast Anti Virus Software का ही एक हिस्सा है लेकिन फिर भी इसमें Malware पाया गया है | Cisco Talos Security Team के मुताबिक C Cleaner के Version 5.33 में Multi Staged Malware Payload है, जो इसे Install करते समय आपके Smartphone और Computer में आ जाते हैं | जिसके चलते Hackers आपके Computer और Android Phone को Remotely Control कर सकते हैं
क्या करता है यह Malware और आपको इससे क्या है नुकसान ?
यह Malware किसी User की ज़रूरी जानकारियों को चुराता है जैसे की IP Address, Computer/ Android Name, Software's/ Apps की List, Network Place, आदि | यही नहीं दोस्तों इसके अलावा यह Malware Credit Cards Numbers और Social Security Numbers जैसी जानकारियों को भी चुराता है | Piriform सॉफ्टवेर कंपनी के मुताबिक इस Malware से अब तक लगभग 3 फीसदी यानी 2.27 मिलियन Computers प्रभावित हो चुके हैं | जिसमें ज्यादातर Computers 32 Bit Windows वाले Computers हैं | Android Phones फिलहाल के लिए इस Malware से सुरक्षित है क्योंकि C Cleaner का Version 5.33.6162 अभी Android Phone के लिए Available नहीं है |
Avast द्वारा दी गई एक रिपोर्ट से मुताबिक C Cleaner के Popular होने की वजह से इसे लगभग 2 करोड़ बार Download किया जा चूका है | Security Researchers का कहना की यह Malware Attack काफी चौकाने वाला है क्योंकि C Cleaner पर ज्यातादर लोग भरोसा करते हैं | दोस्तों यदि आप C Cleaner के Version 5.33.6162 को इस्तेमाल कर रहें तो इसे जल्द से जल्द Uninstall कर दें क्योंकि इससे आपकी निजी जानकारियाँ चुराई जा सकती है | इसके अलावा दोस्तों यदि आपने अपने Computer के C Cleaner को 12 सितंबर तक Update किया है तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं पर समाप्त होती है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी |
दोस्तों यदि आपको हमारी यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी ख़बरें लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) भारत में लॉन्च हुई गूगल की यह नयी डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज़', जानिए क्या है ख़ास !
2.) भारत में इस नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूँ चुराता है पैसे ! जानें क्या है पूरी खबर !
3.) आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !
4.) 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !
5.) सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस Cop@vsnl.net मैसेज का पूरा सच जानें !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here