How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?

Check Your SBI Account Balance And Statement By Giving a Missed Call !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने SBI Account के Main Balance और Statement को देख सकते हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको SBI Anywhere App द्वारा MMID Generate और Check करना सिखाया था | फिर हमने आपको यह भी बताया था की SBI में Online Complaint कैसे दर्ज करते हैं | दोस्तों यदि आपका SBI में अकाउंट है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है |

दोस्तों यदि आपको अपने SBI Account का Main Balance और Last 5 Transactions को देखना है तो आप SBI Anywhere App में इसे देख सकते हैं | लेकिन सोचिए की अगर आपको अपने SBI Account का Balance और Statement सिर्फ एक Missed Call देकर पता चल जाए तो कैसा होगा | जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना की आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने SBI Account के Main Balance को देख सकते हैं | इसके साथ साथ आप अपने SBI Account की Last 5 Transactions को भी देख सकते हैं | यही नहीं दोस्तों आप एक Missed Call देकर और भी कई सारे काम कर सकते हैं |

दोस्तों अपने SBI Account का Balance Check करने का यह सबसे तेज़ तरीका है जिसे आपको इस्तेमाल करना चाहिए | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की यह कैसे करना है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - SBI करेगा पुराने ATM CARD ब्लॉक, जानिए कहीं आपका कार्ड भी तो नहीं होने वाला है ब्लॉक !

How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call (Step By Step) -

Step 1. सबसे पहले तो दोस्तों आपको अपने SBI Account में Registered Mobile Number से एक Message भेजना होगा | 


Step 2. दोस्तों आपको Message में जो लिखकर भेजना है वो कुछ इस तरह से है -
Type “REG <Your Account Number>” और इसे “09223488888” पर भेज दें |

Example - Type REG 12345678909 & Send it to 09223488888 From Your Registered Mobile Number.


Step 3. यह Message भेजने से आपका SBI Account Register हो जाएगा, जिसके बाद आप Missed Call द्वारा कई काम कर पाएँगे |


Step 4. आपका SBI Account Successfully Registered होते ही आपको Confirmation के रूप में एक Message मिल जाएगा |




Step 5. Confirmation Message मिलने के बाद ही आप अपने SBI Account के Balance और Statement को एक Missed Call देकर जान सकते हैं | 


Step 6. Confirmation Message मिलने के बाद अपने Account का Balance जानने के लिए आपको इस नंबर पर Call करनी होगी “09223766666” |

how to check account balance in sbi through missed call

Step 7. अपने SBI Account के Last 5 Transaction Details देखने के लिए आपको इस नंबर पर Call करनी होगी "09223866666" |


Step 8. यही नहीं दोस्तों आप और भी कई सारे काम Missed Call देकर कर सकते हैं | Full Details जानने के लिए “HELP” लिखकर “09223588888” पर भेजें |

Important Note : - दोस्तों यहाँ पर आपको Message भेजने का Charge लगेगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप सिर्फ एक Missed Call देकर अपने SBI Account के Balance और Statement को देख सकते हैं |

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे निचे Comment Box में लिखकर ज़रूर बताएँ, हम उसका Reply जल्द से जल्द करेंगे |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods in Hindi ?

2.) How To Apply/ Request For Cheque Book in SBI Online in Hindi ?

3.) How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online ?

4.) How To Block SBI ATM/ Debit Card Online Easily in Hindi ?

5.) How To Add Inter Bank Beneficiary Account in SBI Net Banking Online in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here