सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस Cop@vsnl.net मैसेज का पूरा सच जानें !

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस Cop@vsnl.net मैसेज का पूरा सच जानें !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे मैसेज के बारे में बताना चाहते हैं जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है | हमें भी यह मैसेज आज सुबह फेसबुक में मिला और फिर हमने सोचा क्यों ना इसकी जाँच पड़ताल की जाए | उस मैसेज की जाँच पड़ताल करने के बाद हमें यह पता चला की वो मैसेज एक Fake Message है | 

इसीलिए दोस्तों हमारा मन हुआ की क्यों ना हम आपको इस मैसेज के बारे में जानकारी दें, जिससे की आप किसी गलत ख़बर का शिकार ना हों | तो दोस्तों यदि आप उस Fake News के बारे में पूरी सच्चाई जानना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उस Fake News के बारे में बताते हैं |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Mobile Phones हमारी ज़िन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन चुके हैं | अब ऐसे में दोस्तों यदि कभी हमारा Mobile Phone कहीं खो या चोरी हो जाता है तो मानों हमारा सब कुछ रूक जाता है | अब ऐसे में दोस्तों हम यह चाहते हैं की हमारा Smartphone किसी तरह से हमें वापस मिल जाए | अब ऐसे में यदि आपको यह पता चले की एक बहुत ही आसान तरीके से आपको आपका चोरी हुआ Mobile Phone मिल जाएगा, तो आप क्या करेंगे ? ज़ाहिर सी बात है की आप उस तरीके को आजमाएँगे | क्योंकि आप अपने Mobile Phone को वापस जो पाना चाहते हैं | 

यह है वो वायरल मैसेज / ख़बर - (cop@vsnl net lost mobile fake Message)

दोस्तों जितनी तेज़ी से Smartphones का चलन बढ़ा है, उतनी ही तेज़ी से इनकी चोरियों में भी इजाफा हुआ है | इन दिनों दोस्तों सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें खोए या चोरी हुए Mobile Phone को वापस पाने का एक तरीका बताया जा रहा है | वायरल हो रहे इस मैसेज के मुताबिक आपको अपनी कुछ Details के साथ अपने खोए या चोरी हुए फ़ोन के IMEI Number को " cop@vsnl.net " पर ईमेल करना है | दोस्तों जो Details आपको IMEI Number के साथ भेजनी है वो यह है - Your Name, Address, Phone Model, Make, Last Used No. , Email For Communication, Missed Date, & IMEI Number. 

दोस्तों यदि आपको भी सोशल मीडिया पर इस तरह का कोई मैसेज या ख़बर मिलती है तो उस पर बिलकुल भी विश्वास ना करें | क्योंकि यदि आप कभी अपनी Personal Details को कहीं Share करते हैं तो इससे आपको हानि भी पहुँच सकती है | इतना ही नहीं दोस्तों इस मैसेज में यह भी लिखा है की ऐसा करने के बाद आपको पुलिस को भी अपने खोए या चोरी हुए Mobile Phone की जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं है | क्योंकि इस तरीके से 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल फ़ोन GPRS के ज़रिए Track कर लिया जाएगा | यदि आपका मोबाइल नंबर बदल भी दिया गया हो, तब भी आपको आपका Mobile Phone मिल जाएगा |


ऐसा दोस्तों हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह उस Fake Message/ News में लिखा है | यदि आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आप निचे दी गई फोटो में उस Message को खुद पढ़ सकते हैं | यह Message वही है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया था की हमे यह आज सुबह Facebook में मिला | तो दोस्तों यदि आप भी उस Message को खुद अपनी आँखों से देखना चाहते हैं तो निचे दी गई फोटो को देखें |

cop@vsnl.net Fake

Cop.vsnl.net का पूरा सच  जानें -   (cop vsnl net hoax Doesn't Work)

दोस्तों ऊपर दी गई फोटो में जो आप Cop.vsnl.net Email Address देख रहें हैं वो अब काम नहीं करती है | Cop.vsnl.net चेन्नई की एक वेबसाइट थी जो की अब Exist नहीं करती और अब ऐसा दावा किया जा रहा की आप अपने खोए या चोरी हुए Mobile Phone की Details को इस Email Address पर भेज कर अपने Mobile Phone को वापस पा सकते हैं | जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है और इस Email Address पर मेल करके आपका केवल समय ही बर्बाद होगा और कुछ नहीं | इसलिए इस Email Address पर Mail भेजने में अपना समय ख़राब ना करें और ऐसे मैसेज या ख़बर को अनदेखा करें | 

अंत में दोस्तों हम आपसे बस इतना ही कहना चाहते हैं की यदि आपको भी कभी इस तरह का कोई Message या News मिलती है तो उसके बारे में पहले पूरी जाँच पड़ताल कर लें | सही होने पर ही किसी Message या News को सोशल मीडिया पर Share करें क्योंकि ऐसे Fake Message या News से किसी को हानि भी पहुँच सकती हैं | इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यही पर समाप्त होता है | उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Cop.vsnl.net Fake News / Message का पूरा सच पता चल गया होगा |

यदि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) I Lost My Phone ? Possible Solution ! कैसे खोजे गुम हुए फ़ोन को !

2.) I Lost My iPhone | How Can I Find It ?

3.) How To Track Your Lost Android Phone ?

4.) How To Use Android Smartphone As a Tracking Device in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here