How Much Time Before We Can Cancel Train Ticket ?
How Much Time Before We Can Cancel Train Ticket ?
नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है जो की Train में सफ़र करते हैं क्योंकि यह Train Ticket से संबंधित है | दोस्तों यदि आप Google पर "How Much Time Before We Can Cancel Train Ticket" को Search करते करते यहाँ तक आएँ है, तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | क्योंकि आपको आपके इस सवाल का जवाब कहीं और नहीं बल्कि यहीं मिलेगा | तो दोस्तों यदि आप अपने इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे तो दोस्तों आप सभी IRCTC की Website में Online Ticket Book करना तो जानते ही होंगे क्योंकि आजकल ऑनलाइन Train Ticket Book करना आम बात हो गई है |
जिसके चलते दोस्तों आपको Online IRCTC में Ticket Cancel करना भी आना चाहिए | अब ऐसे में दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही होंगे Train Ticket Cancel करने में कुछ चार्ज कटता है, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे की वो चार्ज किस हिसाब से कटता है | इसके अलावा आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर Train Tickets को Cancel करने के Procedure के बारे में भी जानेंगे | इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी भविष्य में आपके काम आ सकती है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Train Ticket को Cancel करने का Procedure और इसके Charges के बताना शुरू करते हैं |
Procedure For Cancellation of E-Tickets -
- जो ट्रेन टिकट IRCTC द्वारा Book किए जाते हैं, उन्हें आप सिर्फ IRCTC की Website में Login करके ही Cancel कर सकते हैं | वो भी तब तक जब तक की ट्रेन का Final Chart ना बना हो |
- यदि ट्रेन का Final Chart बन जाता है तो आप उस ट्रेन टिकट को Cancel नहीं कर सकते |
- Railway Ticket Counter में Face To Face Train Ticket को Cancel नहीं किया जा सकता है |
- दोपहर 12 बजे तक चलने वाली Trains के लिए Chart Preparation आमतौर पर पिछली रात को ही कर लिया जाता है |
- यदि आप किसी Train Ticket को Cancel करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IRCTC की Website में Login करके Booked Tickets में से Cancel करने वाली Ticket को चुनना होता है |
- जिस व्यक्ति के Train Ticket को आप Cancel करना चाहते हैं उसे आपको Select करना होता है और इसके बाद ही Train Ticket Cancel किया जा सकता है |
Cancellation Charges of e-Tickets Before Chart Preparation of The Train -
यदि किसी Confirmed Ticket को Train के Scheduled Departure से 48 घंटे पहले Cancel किया जाता है तो Flat Cancellation Charges Deduct किए जाते हैं और वो Charges इस प्रकार हैं -
- AC First Class/Executive Class के लिए Rs.240.
- AC 2 Tier/First Class के लिए Rs.200
- AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy के लिए Rs. 180
- Sleeper Class के लिए Rs. 120.
- Second Class के लिए Rs. 60.
Train Ticket Cancel करने से पहले इन बातों का भी ध्यान रखें -
- यदि किसी Confirmed Ticket को 12 से 48 घंटों के बीच में Cancel किया जाता है तो Train Ticket का 25 प्रतिशत शुल्क कटता है |
- यदि किसी Train के Scheduled Departure से पहले 4 से 12 घंटों के बीच किसी Train Ticket को Cancel किया जाता है तो Train Ticket का 50 प्रतिशत शुल्क कटता है |
- Train के Scheduled Departure से 4 घंटे पहले यदि किसी Train Ticket को Cancel किया जाता है तो कुछ भी Refund नहीं मिलता है |
E-Ticket Cancellation से संबंधित ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इस Link पर Click करके IRCTC की Official Website पर जा सकते हैं - Cancellation of E-Tickets in IRCTC.
तो दोस्तों यह थे वो Train Ticket Cancellation Charges और उसका Procedure, जिसके के बारे में हम आपको बताना चाहते थे |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How Much Time Before We Can Cancel Train Ticket ?
यदि आप चाहें तो IRCTC से संबंधित निचे दिए गए पोस्टों को पढ़ सकते हैं -
1.) I Forgot My IRCTC ID And Password How To Get Back ?
2.) How To Book Premium Tatkal Ticket on IRCTC Online ?
3.) How To Change Registered Mobile Number in IRCTC Website Online ?
4.) How To Book Online Tatkal Ticket in IRCTC Website ?
5.) How to Create an Account on IRCTC Website ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here