How To Activate/ Enable SBI Internet Banking Online Using ATM Card Easily ?
How to Activate/ Enable Internet Banking in SBI Online Using ATM Card Easily ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ATM के Through SBI Internet Banking को Online Activate करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप अपने SBI ATM Card के Through Online SBI Internet Banking को Activate/ Enable करना सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की SBI की ज़्यादातर सुविधाएँ अब ऑनलाइन भी मौजूद हैं, फिर चाहे वो Online अपने SBI Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer करना हो, Online Complaint Raise/ File करना हो, Intra Bank Beneficiary को Add करना हो, Inter Bank Beneficiary को Add करना हो या फिर कोई और सुविधा | जिनका लाभ आप बिना बैंक जाए घर बैठे-बैठे ही उठा सकते हैं और इससे आपका काफी समय भी बर्बाद होने से भी बच जाएगा |
इसके अलावा दोस्तों और भी कई काम हैं जिसके लिए आपको बैंक जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी | तो दोस्तों यदि आपके पास SBI का Account और ATM Card है तो जितना जल्दी हो सके SBI Net Banking को Activate कर लें | क्योंकि इससे आपका काफी समय तो बर्बाद होने से बचेगा ही और साथ ही साथ आपको छोटे छोटे कामों के लिए बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे | दोस्तों पहले हमें SBI Internet Banking को Activate कराने के लिए Bank जाना ही पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है | अब आप घर बैठे - बैठे अपने SBI ATM Card के Through SBI Internet Banking को Online Activate/ Enable कर सकते हैं |
तो दोस्तों यदि आप भी घर बैठे - बैठे SBI Internet Banking को Activate/ Enable करना चाहते हैं तो निचे दिए कुछ आसान से Steps को Follow करें |
इसके अलावा दोस्तों और भी कई काम हैं जिसके लिए आपको बैंक जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी | तो दोस्तों यदि आपके पास SBI का Account और ATM Card है तो जितना जल्दी हो सके SBI Net Banking को Activate कर लें | क्योंकि इससे आपका काफी समय तो बर्बाद होने से बचेगा ही और साथ ही साथ आपको छोटे छोटे कामों के लिए बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे | दोस्तों पहले हमें SBI Internet Banking को Activate कराने के लिए Bank जाना ही पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है | अब आप घर बैठे - बैठे अपने SBI ATM Card के Through SBI Internet Banking को Online Activate/ Enable कर सकते हैं |
तो दोस्तों यदि आप भी घर बैठे - बैठे SBI Internet Banking को Activate/ Enable करना चाहते हैं तो निचे दिए कुछ आसान से Steps को Follow करें |
How To Activate/ Enable SBI Internet Banking Through ATM Without Visiting Branch -
Step 1. सबसे पहले आपको SBI की Official Website पर जाना होगा और New User? Register Here पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपके Web Browser में एक Popup Message Open होगा जिसमें आपको OK Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद अगले Page में आपको अपने SBI Account की कुछ Details भरनी होंगी और Submit Button पर Click करना होगा |
- 1.) Account Number* - इसमें अपना Account Number डालें |
- 2.) CIF Number* - पहले अपने SBI Account का CIF Number देखें और फिर इसमें डालें |
- 3.) Branch Code* - इसमें अपने SBI Account की Branch का Code डालें |
- 4.) Country* - इसमें अपनी Country को Select करें |
- 5.) Registered Mobile Number* - इसमें अपने SBI Bank Account में Registered Mobile Number को डालें |
- 6.) Facility Required* - इसमें अपनी पसंद की Facility को Select करें जो आप अपने SBI Net Banking में चाहते हैं |
- 7.) Captcha Code* - इसमें दिए गए Captcha Code को Enter करें |
Step 4. अब Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को Enter OTP के आगे बनें खाली Box में डालें और Confirm Button पर Click करें |
Step 5. अगले Page में I Have My ATM Card(Online Registration Without Branch Visit) को Mark करके Submit Button पर Click करें |
Step 6. इसके बाद अपने ATM/ Debit Card की Details को Enter करें और Submit Button पर Click करें |
- 1.) Card Number - इसमें अपने ATM Card का Number डालें |
- 2.) Valid Thru/ Expiry Date - इसमें अपने ATM Card की Expiry Date या जब तक वो Valid है, उस Date को डालें |
- 3.) Card Holder's Name - इसमें ATM Card Holder का नाम डालें |
- 4.) PIN - इसमें अपने ATM Card का Pin Number डालें |
- 5.) Captcha Code - इसमें दिए गए Captcha Code को Enter करें |
Step 7. Submit Button पर Click करने के बाद अगले Page में आपको Pay Button पर Click करना होगा |
Step 8. अब अगले Page में आपको Temporary Username दिखेगा, फिर New Login Password डालकर Set करें और Submit Button पर Click करें |
Login Password डालते वक़्त ऐसा Password Choose करके डालें जो की आपको बाद में याद रहे और उसमें Special Characters का इस्तेमाल ज़रूर करें |
Step 9. Temporary Username और Login Password मिलने के बाद SBI Internet Banking में First Time Login करना सीखें |
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे-बैठे अपने SBI ATM Card के Through SBI Net Banking को Activate कर सकते हैं |
How Long Does It Take To Activate SBI Internet Banking -
SBI Internet Banking को Activate होने के लिए थोड़ा सा भी Time नहीं लगेगा | जैसे ही आप ऊपर दिए गए सारे Steps को Follow करेंगे वैसे ही SBI Internet Banking तुरंत ही Activate हो जाएगी | SBI Internet Banking के Activate होने के लिए आपको इंतज़ार करने की कोई ज़रुरत नहीं है |
SBI की Internet Banking के Activate होते ही आप उसका लाभ उठा सकते हैं और फिर बिना बैंक जाए कई काम घर बैठे - बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ होंगे - How To Activate/ Enable SBI Internet Banking Online Without Visiting Branch.
यदि आप चाहें तो निचे दी गई विडियो को देखकर भी SBI Internet Banking को Online ATM Card के Through Activate करना सीख सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here