How To Block Someone On Google UPI Payment Tez App in Hindi ?
How To Block Someone On Google UPI Payment Tez App in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez App में किसी व्यक्ति को Block करना सिखाएँगे | मान लीजिए दोस्तों की Google Tez App में आपका कोई ऐसा दोस्त है जिससे की आप Payment और Request नहीं लेना चाहते हैं | तो ऐसे में आप अपने उस दोस्त को Google Tez App पर बड़ी ही आसानी से Block कर सकते हैं | जिसके बाद वो आपको भविष्य में कभी कोई Payment या Request नहीं भेज पाएगा | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की पिछले हफ्ते से Google भी Digital Payment Market में उतर गया है | जिसके चलते भारत में Google की नयी Digital Payment App "Tez" Launch हो गई है | इससे पहले भी हमने Tez App से संबंधित कई पोस्ट बनाएँ है, जिसमे "Google Tez App में Bank Account को Add करना", "Google Tez App में Bank Account को Delete करना", "Google Tez App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं" और "Google Tez App Cash Mode Feature" आदि पोस्ट शामिल हैं |
अब इन पोस्टों के बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Google Tez App से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और भविष्य में आपको इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए | तो दोस्तों यदि आप Google Tez App में किसी व्यक्ति को Block करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | ऐसा करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है, इसके लिए आपको बस निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से Google Tez App में किसी भी व्यक्ति को Payment और Request भेजने से Block कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
How To Block Someone On Google Tez UPI Payment App in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको Google Tez App को Open करके नीचे बने Payments Panel को ऊपर की तरफ खींचना होगा |
Step 2. उसके बाद आप जिस व्यक्ति को Payment और Request भेजने से Block करना चाहते हैं उस पर Click करें |
उदाहरण के लिए हमने यहाँ अपने दोस्त Vinod Mehra को Block करके दिखाया है ताकि आपको अच्छे से समझ आए |
Step 3. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |
Step 4. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमें आपको Block Option पर Click करना होगा |
Step 5. अब इसके बाद आपके सामने एक Popup Message खुलेगा, जिसमें आपको BLOCK पर Click करना है |
Step 6. BLOCK पर Click करते ही वह व्यक्ति Google Tez App पर आपको Payment और Request भेजने से Block हो जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप Google Tez App में किसी भी व्यक्ति को Payment और Request भेजने से Block कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Block Someone On Google UPI Payment Tez App in Hindi.
Google Tez App से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए और उसे इस्तेमाल करना सीखने के लिए नीचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here