How To Change / Reset Paytm Account Password (Forget Paytm Password) ?
How To Change / Reset Paytm Account Password (Forget Paytm Password) ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Paytm Account के Password को Reset करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप अपने Paytm Account के Password को भूल गए हैं या आप बहुत दिनों बाद Paytm का इस्तेमाल कर रहें हैं तो ऐसे में आपको Password Reset करना आना ज़रूरी है | क्योंकि यदि आप Paytm Account के Password को Reset करना नहीं जानते हैं, तो ऐसे में आप अपने Paytm Account को इस्तेमाल नहीं कर कर पाएँगे | दोस्तों हमारे आज के इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने Paytm Account के Password को Reset कर पाएँगे और फिर नया Password Set करके अपने Paytm Account में Login कर पाएँगे |
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Paytm में Saved Card Details को Delete करना , Paytm की Official Website को इस्तेमाल करके अपने Paytm Wallet में Money Add करना , Paytm को As a Payment Bank की तरह इस्तेमाल करना , Paytm Account में Online Mobile Number को Change/ Update करना , आदि के बारे में सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Paytm से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | वैसे तो दोस्तों आप Paytm के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते, तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं -
ये तो थी दोस्तों Paytm से संबंधित ज़रूरी जानकारी जो की आपको पता होनी चाहिए, तो चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Paytm में Saved Card Details को Delete करना , Paytm की Official Website को इस्तेमाल करके अपने Paytm Wallet में Money Add करना , Paytm को As a Payment Bank की तरह इस्तेमाल करना , Paytm Account में Online Mobile Number को Change/ Update करना , आदि के बारे में सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Paytm से संबंधित सारी जानकारी मिल सके | वैसे तो दोस्तों आप Paytm के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन यदि आप नहीं जानते, तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं -
What is Paytm ? | Paytm क्या है ?
Paytm एक ऐसा Digital Wallet है जो की बिलकुल एक Wallet की तरह है, जिसमे आप अपने पैसों को रख सकते हैं और उसे जरुरत पड़ने पर अपने पैसों को खर्च कर सकते हैं | इसमें रखे हुए पैसों से हम Mobile Recharge, Online Bill Payment, Online Shopping, DTH Recharge आदि चीज़े घर बैठे-बैठे कर सकते हैं | नोट बंदी के बाद से ही PayTm Wallet के Users में काफी इज़ाफा हुआ है जिसका मुख्य कारण है इसका सभी जगहों पर स्वीकार किया जाना | इसके द्वारा Cashless Transactions करना बहुत ही आसान हो गया है |ये तो थी दोस्तों Paytm से संबंधित ज़रूरी जानकारी जो की आपको पता होनी चाहिए, तो चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
How To Change / Reset Paytm Account Password (Forget Paytm Password) -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm Open करना होगा और फिर Login To Paytm Button पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Forgot Password ? पर Click करना होगा |
Step 3. अब अगली स्क्रीन में आपको No Button पर Click करना होगा |
Step 4. No Button पर Click करने के बाद अगली स्क्रीन आपको 0120- 3888388 पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपके मोबाइल में Dialer स्क्रीन खुल जाएगी, जिसमें 0120- 3888388 नंबर मौजूद होगा |
अब अपने Paytm Account में Registered Mobile Number से इस Number पर Call करें - 0120- 3888388 |
अब अपने Paytm Account में Registered Mobile Number से इस Number पर Call करें - 0120- 3888388 |
Step 6. Call करने के बाद उसे अच्छी तरह से सुनें और उसके बाद तीन बार 111 Button दबाएँ |
Step 7. सही समय पर तीन बार 111 Button दबाने के बाद आपके Mobile Number पर Paytm की ओर से Message आएगा |
Step 8. Message में मौजूद Link पर Click करने के किसी एक Browser को चुनकर Just Once Button पर Click करें |
अब आपके चुनें हुए Web Browser में वह Link Open हो जाएगा |
Step 9. Browser में Link Open होने के बाद आपको Create New Paytm Password Button पर Click करना होगा |
Step 10. अब आपको New Paytm Password Set करके उसे Re-enter करना होगा और फिर Save Button पर Click करना होगा |
Step 11. Save Button पर Click करने के बाद आपके Paytm Account का Password Successfully Update हो जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Paytm Account के Password को बड़ी ही आसानी से Change या Reset कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Change / Reset Paytm Account Password (Forget Paytm Password).
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दी गई विडियो को देखकर भी अपने Paytm Account के Password को Change या Reset कर सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here