How To Delete/ Remove Bank Account in Google UPI Payment Tez App in Hindi ?

How To Delete/ Remove Bank Account From Google UPI Payment "Tez App" ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez App से अपने Bank Account को Delete करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की पिछले हफ्ते से Google भी Digital Payment Market में उतर गया है | जिसके चलते भारत में Google की नयी Digital Payment App "Tez" Launch हो गई है | दोस्तों आपको पता होगा की इससे पहले हमने "Google Tez App में Bank Account को Add करना", "Google Tez App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं" और "Google Tez App के Cash Mode Feature" के बारे में जानकारी दी थी | इसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Google Tez App से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और भविष्य में आपको इससे संबंधित किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े | इसलिए दोस्तों हम यह चाहते हैं की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

दोस्तों यदि आप Google की इस UPI Based Payment App को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना और भी ज्यादा ज़रूरी हो जाता है | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez App में अपने Bank Account को बड़ी ही आसानी से Delete करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आपने Google Tez App में अपने किसी ऐसे Bank Account को Add कर दिया है, जिसे आप Add करना नहीं चाहते थे | तो कोई बात नहीं क्योंकि आज आप हमारा यह पोस्ट पढ़कर अपने उस Add करे हुए Bank Account को बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में Delete कर पाएँगे |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez App से अपने Bank Account को Delete करना सिखाते हैं |

How To Delete/ Remove Your Bank Account From Google Tez App Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको Google Tez App को Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how to delete bank account in google tez app



Step 2. 3 Dots पर Click करने के बाद एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings पर Click करना होगा |

how to delete bank account in google tez upi app

Step 3. Settings Option पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में Bank Account Option पर Click करना होगा |

how to delete bank account in google tez upi based payment app

Step 4. अब यहाँ पर आपको अपने उस Bank Account में Click करना होगा, जिसे आप Delete/ Remove करना चाहते हैं |

how can i remove my bank account in google tez upi app

उदहारण के लिए हमने यहाँ अपने State Bank Of India के Account पर Click किया है, जो की Google Tez App में Add है |



Step 5. Bank Account पर Click करने के बाद आपको सबसे ऊपर Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how can i delete my bank account in google tez app

Step 6. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमें आपको Remove Account Option पर Click करना होगा |

how can i delete my bank account in google upi tez app

Step 7. अब आपके सामने एक Popup Message आएगा , जिसमें आपको CONTINUE पर Click करना होगा 

how how can i delete bank account in google tez upi app


Step 8. CONTINUE पर Click करते ही आपका वह Bank Account Google Tez App से Delete / Remove हो जाएगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप Google Tez App से अपने Bank Account को बड़ी ही आसानी से Delete या Remove कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की - How To Delete/ Remove Bank Account From Google Tez App.

दोस्तों यदि आप Google Tez App के Cash Mode Feature के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें |

1 comment :

1 comment :

  1. Thank you so much for sharing this worth able content with us. The concept taken here will be useful for my future programs and i will surely implement them in my study. Keep blogging article like this.
    ESTIMATES

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here