How to Delete / Remove Saved Card Details in Paytm (PayTm से अपने कार्ड की डिटेल्स ऐसे मिटाएँ) |

How to Delete / Remove Saved Card Details From PayTm ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm Application में Saved Card Details को Delete / Remove करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप Paytm App से ATM / Debit Card Details को Remove/ Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की नोटबंदी के बाद से ही Paytm कितना इस्तेमाल किया जा रहा है और हमनें Paytm से संबंधित इससे पहले भी कई पोस्ट बनाएँ थे | जिसमें Paytm Wallet द्वारा Bank Account में Money Transfer करना, Paytm को As a Payment Bank की तरह इस्तेमाल करना, Paytm Account में Online Mobile Number को Change/ Update करना, आदि पोस्टों को बहुत पसंद किया गया |

अपनी इन पोस्टों के बाद हम आज आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Paytm से संबंधित सारी ज़रूरी जानकारी हो | दोस्तों यदि आप Paytm इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ना और भी ज्यादा ज़रूरी है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Paytm App से ATM / Debit Card Details को Remove/ Delete करना सिखाएँगे | वैसे आप Paytm के बारे में तो जानते ही होंगे, यदि आप नहीं भी जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं की Paytm क्या है |

What is Paytm (क्या है ) ?

Paytm एक ऐसा Digital Wallet है जो की बिलकुल एक Wallet की तरह है, जिसमे आप अपने पैसों को रख सकते हैं और उसे जरुरत पड़ने पर अपने पैसों को खर्च कर सकते हैं | इसमें रखे हुए पैसों से हम Mobile Recharge, Online Bill Payment, Online Shopping, DTH Recharge आदि चीज़े घर बैठे-बैठे कर सकते हैं | नोट बंदी के बाद से ही PayTm Wallet के Users में काफी इज़ाफा हुआ है जिसका मुख्य कारण है इसका सभी जगहों पर स्वीकार किया जाना | इसके द्वारा Cashless Transactions करना बहुत ही आसान हो गया है |



ये तो थी दोस्तों Paytm से संबंधित ज़रूरी जानकारी जो की आपको पता होनी चाहिए, तो चलिए अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |

How to Delete / Remove Saved Card Details in Paytm Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको Paytm App को खोलना होगा और सबसे निचे बने Profile Option पर Click करना होगा |

how to delete saved card details from paytm

Step 2. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Security & Settings Option पर Click करना होगा |

how to remove saved card details from paytm

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Add Money in Paytm Wallet Using Paytm Mobile Application ?

Step 3. Security & Settings Option पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में Saved Cards पर Click करना होगा |

how to remove saved credit card details from paytm



Step 4. अब आपको अपने Save हुए Cards दिखेंगे और आप अपने जिस Card को Delete करना चाहते हैं उसके बने 3 Dots पर Click करें |

how to remove saved card details in paytm

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Add Money in Paytm Wallet Using Paytm Official Website ?

Step 5. 3 Dots पर Click करने के बाद Delete This Card पर Click करके अपने उस Card की Details को Delete करें |

how to see saved card details in paytm

तो इस तरह से दोस्तों आप Paytm App में से Saved Card Details को बड़ी ही आसानी से Remove/ Delete कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - How to Delete / Remove Saved Card Details in Paytm ?

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दी गई विडियो को देखकर भी Paytm App से Saved Card Details को Delete/ Remove करना सीख सकते हैं |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here