How To Find Out If My Gmail Account Has Been Hacked Or Not ?
How To Find Out If My Gmail Account is Hacked Or Not ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको सिखाएँगे की कैसे आप यह पता कर सकते हैं की आपका Gmail Account Hack हुआ है या नहीं | इसके अलावा दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Gmail Account को Secure रखने के कुछ Tips के बारे में भी बताएँगे | इसलिए दोस्तों आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा ताकि आप अपने Gmail Account और भी ज्यादा Secure बना पाएँ | वैसे तो दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की Gmail Account Email भेजने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से किसी को भी Mail भेज सकते हैं | Email में आप कोई Document, File, Photo, आदि चीज़ों को भेज सकते हैं |
Gmail से संबंधित यह कोई हमारा पहला पोस्ट नहीं है, इससे पहले भी हमने Gmail Account से संबंधित कई पोस्ट बनाए हैं | जिसमें How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password , I Lost My Gmail Account Username, How To Recover/ Find ? आदि पोस्टों को बहुत पसंद किया गया | इन पोस्टों के बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Gmail Account से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी मिल सके |
दोस्तों हमारे हिसाब से जो भी व्यक्ति Gmail Account को इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपने अकाउंट की सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे की वह अपने Gmail Account को Secure बना सके | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
Step To Know If Your Gmail Account is Hacked Or Not -
दोस्तों इस Method के ज़रिए आप यह जान सकते हैं की आपका Gmail Account कब और कहाँ Open हुआ है |
Step 1. सबसे पहले आपको Gmail Login Page पर जाकर अपनी Gmail Id और Password डालकर Login करना होगा |
Step 2. Login करने के बाद Gmail Dashboard खुलते ही आपको सबसे नीचे Right Side में बने Details Option पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक नया Tab खुलेगा, जिसमें आपको अपने Gmail Account की Activity दिख जाएगी |
यहाँ आपको यह पता चल जाएगा की आपका अकाउंट कहाँ, किस Location पर और किस Browser से Open हुआ है |
यदि आपको अपने Account की Activity देखने पर किसी भी प्रकार का कोई भी शक होता है तो मतलब की आपका Account Hack हुआ है और हो सकता है की उसे कोई इस्तेमाल कर रहा हो |
अब ऐसे में आप अपने Gmail Account को सभी जगहों से Log Out करके नया पासवर्ड बनाकर उसे Safe और Secure कर सकते हैं |
How To Sign Out Your Gmail Account From All Other Web Sessions/ Locations -
अगर आपको लगता है की आपका अकाउंट हैक हुआ है या वह कहीं खुला रह गया है तो निचे दिए गए Step को Follow करें |
Step 4. अपने Gmail Account को सभी जगहों से एक बार में Logout करने के लिए Sign Out All Other Web Sessions Button पर Click करें |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Gmail Account की Security और Privacy को बनाए रख सकते हैं |
Tips To Secure Your Gmail Account From Hackers -
- अपने Gmail Account के Password में Letters (A-Z), Numbers(1,2,3..) और Special Characters (!,@,#,$..) का इस्तेमाल करें |
- अपने Gmail Account में 2 Step Verification का इस्तेमाल ज़रूर करें |
- कभी भी किसी Unknown Email को Open ना करें अथवा उसमें दिए गए link पर क्लिक ना करें
- Cyber Cafe में Gmail Account Use करते वक्त Browser की Settings में जाकर Incognito Mode का इस्तेमाल करें या Browser History, Cache को Clear करें |
- अपने Gmail Account के Password को समय-समय पर बदलते रहें |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Find Out If My Gmail Account Has Been Hacked Or Not.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दी गई विडियो को देखकर अपने Gmail Account में 2 Step Verification को Enable करना सीख सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here