How To Get Forgotten Aadhaar Number and Aadhaar Enrollment Number Online ?

How To Get Forgotten Aadhaar Number and Aadhaar Enrollment Number Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की Aadhaar Number and Aadhaar Card Enrollment Number खोने या भूल जाने पर आपको क्या करना चाहिए | दोस्तों यदि कभी आप अपना Aadhaar Number भूल जाते हैं और आपके पास Aadhaar Card की Acknowledgement Slip भी नहीं हो, तो ऐसे में आप क्या करेंगे, जिससे की आप अपने Aadhaar Card को Online Download कर पाएँ ? बस इसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आज हमने इस पोस्ट को बनाया है | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की जब Aadhaar Card बनवाया जाता है तो उसके साथ हमें एक Acknowledgement Slip मिलती है | जिसमें Aadhaar Card Enrollment Number होता है और उसके ज़रिए हम अपने Aadhaar Card का Status check कर सकते हैं |

How To Get Forgotten Aadhaar Number and Aadhaar Card Enrollment Number Online ?
अब ऐसे में दोस्तों यदि आप अपने Aadhaar Number और Aadhaar Enrollment Number को भूल जाते हैं, तो आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि आप इन दोनों Numbers को अपने Mobile Number पर Receive कर सकते हैं | है ना दोस्तों बड़ी ही अच्छी बात ? ऐसा करने के लिए दोस्तों आपके पास वही Mobile Number होना चाहिए, जो की आपने Aadhaar Card बनवाते वक़्त दिया था | 

दोस्तों यदि आपके पास वही Mobile Number मौजूद है और आप उस Mobile Number पर अपने Aadhaar Number और Aadhaar Enrollment Number को Receive करना चाहते हैं, तो हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to Download Lost Aadhar Card / Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details in Hindi ?

दोस्तों यदि आपने अपना Aadhaar Card Download कर लिया है और आप अपने Password Protected Aadhaar Card को Open करना नहीं जानते, तो इसके लिए  हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Open Password Protected Aadhar Card PDF File in Hindi ?




दोस्तों यदि आपका Aadhaar Card कहीं खो गया है और आप यह जानना चाहते हैं की Aadhaar Card खो जाने के बाद आपको क्या करना चाहिए, तो इसके लिए आपको इस Link पर Click करना होगा - I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

दोस्तों यदि आपने अभी तक Aadhaar Card नहीं बनवाया है तो आपको जल्द से जल्द अपने नज़दीकी Aadhaar Card Enrollment Centre का पता करना चाहिए और फिर वहाँ जाकर अपना Aadhaar Card बनवा लेना चाहिए क्योंकि - आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !

दोस्तों यदि आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number Number Registered नहीं है तो आपको हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ना चाहिए - How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (2017 ) ? 

इसके अलावा दोस्तों यदि आप ऑनलाइन यह देखना चाहते हैं की आपका Aadhaar Card Valid है या नहीं, तो इसके लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रुर पढ़ें - How To Check/ Verify Your Aadhar Card is Valid or Not Online ?

दोस्तों यदि आप अपने Aadhaar Card को अपने PAN Card के साथ Link करना सीखना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Link Aadhaar Card With Pan Card Online in Just 2 Minutes in Hindi ?

दोस्तों यदि आपने अभी तक अपने Aadhaar Card के साथ अपने PAN Card को Link नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम कर लेना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने दिया आदेश पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ ज़रूरी, जाने क्यों ?  




दोस्तों यदि आप Aadhaar Card द्वारा ऑनलाइन PAN Card के लिए Apply करना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी इस वाली पोस्ट को पढ़ना होगा  - How To Make PAN Card Online in India Using Aadhar Card Step By Step (e-KYC).

दोस्तों यदि आपका Aadhaar Card कहीं खो जाता है और आप अपने Aadhaar Card की Biometric Details को Online Lock/ Unlock करना सीखना चाहते हैं, तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Lock/ Unlock Aadhar Biometric Data Online ?

Aadhaar Card से संभंधित हमारे Popular पोस्टों को पढ़ने के लिए निचे दिए गए Links पर ज़रूर Click करें -

1.) How To Download Aadhar Card Online Without Mobile Number in Hindi ?

2.) नहीं बनाया है आधार कार्ड तो जाने क्या-क्या हो सकते हैं आपको नुक्सान !

3.) How To Link Aadhar Number To Punjab National Bank Online ?

4.) How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) in Hindi ?

5.) How To Link Aadhaar Card With Yes Bank Account Easily in Hindi ?

6.) What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application in Hindi ?

7.) How To Change Date of Birth In Aadhar Card Online ?

8.) How To Change Address in Aadhar Card Online ?

9.) How To Check Aadhar Card Delivery Status Online ?

10.) How To Make Aadhar Card For Newly Born Baby Online ?

हमारे ख्याल से दोस्तों अब आपको Aadhaar Card से संभंधित कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि हमने इस पोस्ट में शायद सभी Problems को Cover कर लिया है |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको यह पता चल गया होगा - How To Get Forgotten Aadhaar Number and Aadhaar Enrollment Number Online.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here