How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) in Hindi ?

How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको 3 Methods द्वारा अपने HDFC Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की सभी बैंकों ने अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link कराना ज़रूरी कर दिया है | यदि आप किसी कारण की वजह से यह काम नहीं कर पाते हैं तो आपका Bank Account बंद भी किया जा सकता है |

दोस्तों यदि आपने हमारे पहले के पोस्ट पढ़े होंगे तो आप यह जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको PNB Bank में Online Aadhaar Card को Link करना और SBI Bank में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाया था | इसके साथ - साथ दोस्तों हमने आपको SBI Account में PAN Card को Online Link करना और Yes Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाया था | इसलिए दोस्तों आज हम आपको HDFC Bank Account में भी Online Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे |

वैसे तो ज़्यादातर बैंकों में Aadhaar Card को अपने Bank Account से Link करना बहुत ही आसान है और सभी बैंकों ने यह आसान सी सुविधा अपने Customers को दी है | आप Mobile Banking, Internet Banking के ज़रिए या फिर अपनी नज़दीकी HDFC Branch में जाकर भी अपने Aadhaar Card को अपने Bank Account के साथ Link कर सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको HDFC Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |

How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) - 

दोस्तों यदि आपका HDFC Bank में Account है तो आप इन 3 आसान तरीकों द्वारो अपने Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account से Link कर सकते हैं |

1.) How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account Online (Through Internet Banking) -

Step 1. सबसे पहले आपको HDFC Bank की Internet Banking में Login करना होगा |

how to link aadhaar card with hdfc bank online

Step 2. Login करने के बाद आपको Left Side में लिखे Request Option पर Click करना होगा |

how to link your aadhaar card with hdfc bank account



Step 3. अब Request Option के निचे बनी List को Scroll करें और View / Update Aadhaar Number पर Click करना होगा |

how to connect aadhar card with hdfc bank account online

Step 4. इसके बाद Select an Account पर Click करके अपना Account Select करें और Aadhaar नंबर डालकर Update Button पर Click करें |

how to link aadhaar card to hdfc bank account

Step 5. Update Button पर Click करने के बाद आपको अगले Page में Confirm Button पर Click करना होगा | 

how to link aadhaar card with hdfc bank account

Step 6. Confirm Button पर Click करने के बाद आपका Aadhaar Card आपके HDFC Bank Account से Link हो जाएगा | 

link aadhaar card number (uid) with hdfc bank accounts

Important Note : Aadhaar Number Link होने में 3 से 4 दिन तक का समय लग ही जाता है |

2.) How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account Through Mobile Banking App -   

दोस्तों यदि आप चाहें तो HDFC Bank की Mobile Application पर भी Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account के साथ आसानी से Link कर सकते हैं |

Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account के साथ Link करने के लिए आपको बस निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

Step 1. सबसे पहले तो आपको HDFC Bank की Mobile Application में Login करना होगा |

Step 2. App में Login करने के बाद आपको Accounts में Request Option पर Click करना होगा |

Step 3. इसके बाद आपको View / Update Aadhaar Number पर Click करना होगा |



Step 4. अब अपने 12 Digit के Aadhaar Number को डालें और उसे Submit कर दें |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Change/Update Registered Mobile Number in HDFC Bank Account Online ?

3.) How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account By Visiting The Nearest Branch -  

दोस्तों यदि आप चाहें तो अपनी नज़दीकी HDFC Branch में जाकर भी अपने Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account के साथ Link कर सकते हैं | Aadhaar Card Link करने के लिए आपको अपने साथ Aadhaar Card की एक Photocopy ले जानी होगी |

4.) How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account Through SMS -  

दोस्तों यदि आप Google पर "How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account Through SMS" को Search कर रहें हैं | तो हम आपको यह साफ़ - साफ़ बता देना चाहते हैं की आप SMS द्वारा अपने Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account के साथ Link नहीं कर सकते |

क्योंकि फ़िलहाल अभी तक HDFC Bank ने अपने Customers को यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है | जिससे की वह SMS भेजकर Aadhaar Card को अपने Bank Account के साथ Link कर सकें | यदि भविष्य में ऐसी कोई सुविधा आती है तो हम इसके बारे में आपको सबसे पहले जानकारी दे देंगे |

लेकिन फिलहाल के लिए ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है | तो दोस्तों Google पर "How To Link Aadhaar Card With HDFC Bank Account Through SMS" को Search करके अपना समय खराब ना करें |

तो दोस्तों यह थे वो 3 ऐसे तरीके जिनके द्वारा आप अपने Aadhaar Card को अपने HDFC Bank Account के साथ Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods).

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Generate / Check MMID in SBI Anywhere App (Step By Step) in Hindi ?

2.) How To File / Raise a Complaint in State Bank Of India Online Step By Step ?

3.) आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !

4.) How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods ?

5.) How To Apply/ Request For Cheque Book in SBI Online in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here