How To Login First Time in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?
How To Login First Time in SBI Anywhere Personal Application ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Anywhere App में First Time Login करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको SBI Anywhere App द्वारा MMID Generate और Check करना सिखाया था | जिसमें की कई यूजर्स को शुरुआत में ही First Time Login करने में बहुत परेशानी हुई थी | इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको SBI Anywhere App में First Time Login करने में कोई दिक्कत ना आए |
दोस्तों SBI Anywhere App के Latest Update में काफी कुछ बदला गया है | अब आपको SBI Anywhere App का बिलकुल नया रूप देखने को मिलेगा और साथ ही इसमें बार-बार User id और Password डालकर Login करने के झंझट को भी ख़त्म कर दिया गया है | मतलब की अब आपको इसमें सिर्फ एक बार अपनी User id और Password डालकर Login करना होगा और उसके बाद आप इसमें 6 Digit के Easy Pin के Through Login कर सकते हैं | इसके लिए आपको बस इसमें Setting में जाकर 6 Digit Easy Pin को Enable करना है |
SBI Anywhere App द्वारा आप अपने मोबाइल में SBI की Online Banking का मज़ा उठा सकते हैं | इस एप्लीकेशन द्वारा आप अपने खोए या चोरी हुए ATM Card को Block भी कर सकते हैं | इस मदद से आप घर बैठे बैठे Online बहुत सारे काम कर पाएँगे जैसे Mobile Recharge, IMPS(Immediate Payment Service) Fund Transfer, आदि | यदि आपको IMPS के बारे मे नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं |
What is IMPS(Immediate Payment Service) -
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Immediate Payment Service मतलब तत्काल भुगतान सेवा | यानी आप इसकी मदद से किसी को भी, कभी भी पैसे भेज सकतें हैं और इसके जरिये पैसे भेजने के लिए आपको सामने वाले के मोबाइल नंबर और MMID(Mobile Money Identification Number) की जरुरत होती है | सबसे ख़ास बात है कि यह सुविधा 24x7 उपलब्ध होती है | इसे NPCI(National Payments Corporation of India) नाम की संस्था Handle करती है |
How To Login First Time in SBI Anywhere Personal App Step By Step -
Step 1. सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाकर SBI Anywhere Search करना है और सबसे पहले आए Result पर Tap करना है |
Step 2. उसके बाद आपको इसे Download और Install करने के लिए Install Button पर Click करना होगा |
Step 3. Application Install हो जाने के बाद आपको Open Button पर Click करके इसे खोलना होगा |
Step 4. Application को Open करने के बाद आपको Existing Anywhere/INB User मे Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपको अपने SBI Internet Banking का Username और Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 6. अब आपको इसमें I Accept the Terms and Conditions को Check करके Accept Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए Activation Code को खाली Box में डालें और Submit Button पर Click करें |
Step 8. अब एक Popup Message खुलेगा जिसमें User Activation Successful लिखा होगा और फिर आपको OK Button पर Click करना है |
Step 9. अब आप इसमें अपनी SBI Internet Banking का Username और Password डालकर Login कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से SBI Anywhere App में First Time Login कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Login First Time in SBI Anywhere Personal Application.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To File / Raise a Complaint in State Bank Of India Online Step By Step ?
2.) How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods in Hindi ?
3.) How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?
4.) How To Apply/ Request For Cheque Book in SBI Online in Hindi ?
5.) How To Transfer SBI Account From One Branch To Another Online ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here