How To Open Account in Union Bank Of India Online Step By Step in Hindi ?

How To Open Account in Union Bank Of India Online (Step By Step) ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Union Bank of India में Online अपना Saving Account खोल सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप भी Online Union Bank of India में अपना Account खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | लेकिन इससे पहले हम आपको इस बैंक के बारे में थोड़ी सी जानकारी देना चाहते हैं, जो आपको पता होनी चाहिए | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की Union Bank of India एक Public Sector Bank है जो की हमारी Indian Government के अधीन है | September 2016 तक भारत में इसके 4214 Branches और 6909 ATM's थे लेकिन अब इसकी संख्या बहुत बढ़ गई हैं | 

भारत में अब लगभग-लगभग हर जगह Union Bank of India की Branches मौजूद हैं | इसलिए दोस्तों यदि आप चाहें तो Union Bank of India में Account खुलवा सकते हैं | इसके लिए आपको Bank जाने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि Union Bank of India ने लोगों को Online Account Open करने की सुविधा दी है | इससे दोस्तों आपका समय बर्बाद होने से भी बचेगा और आपको Bank में लम्बी लाइन में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा | इसलिए दोस्तों आप चाहें तो आज ही Union Bank of India में अपना Account खोल सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप Union Bank of India में Online Account Open करना सीखना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को Follow करें |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Union Bank of India में Online Account Open करना सिखाते हैं |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !

How To Open Account in Union Bank Of India Online Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको Union Bank of India के - Online Account Opening Portal - पर जाना होगा |

Step 2. इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी कुछ Details भरनी होंगी, जो की कुछ इस प्रकार हैं -

how to open account in union bank of india online

  • 1.) Name, Gender, Father Name, Mother Name, E-Mail Id, Date of Birth, Mobile Number, PAN Number लिखें |
  • 2.) ID Proof में किसी भी ID Proof को Select करें और उस ID Proof का Number लिखें |


  • 3.) State, City और Preferred(नज़दीकी) Branch Select करें और फिर Continue Button पर Click करें |
  • 4.) Continue Button पर Click करने के बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा |

Step 3.  अब आपको उस OTP को Resend OTP के आगे बने खाली Box में डालना होगा और Continue Button पर Click करना होगा | 
Step 4. अगले Page में आपको Applicant का Address & Other Details को भरना होगा , जो की कुछ इस प्रकार हैं -

open online bank account in union bank of india

  • 1.) Address Proof के लिए किसी एक Document को चुने और उसका Number वहाँ डालें |
  • 2.) Communication Address, Permanent Address भरें |
  • 3.) Other Details में Profession, Caste, Income आदि लिखें और फिर Continue Button पर Click करें |

Step 5. उसके बाद अगले Page में आपको Nominee Details भरनी होंगी, जो की कुछ इस प्रकार हैं -

union bank of india online account opening form

  • 1.) Nominee Name And Relation डालें |


  • 2.) Nominee Address, आदि |
  • 3.) अब जिन चीज़ों को आप लेना चाहते हैं उन्हें Other Facilities में Mark करें और फिर Submit Application Button पर Click करें |

Step 6. अब आपके Web Browser में सबसे ऊपर एक Popup Message खुलेगा जिसमे आपको OK Button पर Click करना होगा |

open new account in union bank of india online

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Login First Time in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?

Step 7. इसके बाद अगले Page में आपको Download Application Form पर Click करना होगा और अपने Form को Download करना होगा |

open an account in union bank of india online

Step 8. अपने Application Form को Download करने के बाद आपको उसका Printout निकालना होगा |


Step 9. उसके बाद Printout, ID Proof, Pan Card की एक-एक Photocopy के साथ अपनी चुनी हुई शाखा में जाना होगा और वहाँ इसे Submit करना होगा |

Note :- 30 दिन से पहले-पहले Bank में जाकर अपना Fill किया गया Form Submit कर लें क्योंकि यह 30 दिनों तक ही Valid रहेगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप Union Bank of India में Online Account Open कर सकते हैं और फिर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Open Account in Union Bank Of India Online Step By Step.

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?

2.) How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) in Hindi ?

3.) How To Generate / Check MMID in SBI Anywhere App (Step By Step) in Hindi ?

4.) How To File / Raise a Complaint in State Bank Of India Online Step By Step ?

5.) How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here