How To Open OnScreen Keyboard on Computer (3 Methods) in Hindi ?
How To Open OnScreen Keyboard on Computer (3 Methods) ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Computer और PC में OnScreen Keyboard को Open करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि कभी आपका Physical Keyboard ख़राब हो जाता है और आपको उस समय Keyboard की ज़रुरत पड़ती है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे ? उस समय आपके काम OnScreen Keyboard ही आएगा | दोस्तों हम में से बहुत से लोगों के साथ अक्सर यह होता है की जब भी हम कोई ज़रूरी काम कर रहे होते हैं तो हमारा Keyboard काम करना बंद कर देता है | जिसके कारण हमें बहुत परेशानी होती है क्योंकि कंप्यूटर में ज्यदातर काम Keyboard द्वारा ही किए जाते हैं | ऐसे समय पर OnScreen Keyboard द्वारा हम अपने ज़रूरी काम को कर सकते हैं | जिससे की हमारा वह ज़रूरी काम ना रुके और हम उसे आसानी से पूरा कर पाते हैं |
आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे की OnScreen Keyboard क्या होता है | इस प्रश्न का उत्तर देते हुए हम आपको बताना चाहते हैं की OnScreen Keyboard एक ऐसा Keyboard होता है, जो की हमें अपनी Computer या Laptop की Screen पर दिखाई देता है | हालांकि OnScreen Keyboard से जल्दी Type करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन इससे आप अपना ज़रूरी काम तो कर ही सकते हैं | वैसे भी आपको इसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि कभी भी यह आपके काम आ सकता है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको OnScreen Keyboard को Open करने के 3 Methods के बारे में बताएँगे | तो दोस्तों यदि आप उन 3 Methods के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 3 Methods के बारे में बताना शुरू करते हैं, जिनसे आप OnScreen Keyboard को अपने Computer या Laptop में Open कर पाएँगे |
Open OnScreen Keyboard On Computer Using Run Dialog Box (1st Method) -
Step 1. सबसे पहले अपने Keyboard पर Windows + R Keys को एक साथ Press करें, जिससे Run Dialog Box Open होगा |
Step 2. उसके बाद Run Dialog Box में OSK Type करें और फिर OK Button पर Click करें |
इसके बाद आपके Computer या Laptop में OnScreen Keyboard Open हो जाएगा और फिर आप उसका इस्तेमाल कर पाएँगे |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Make Invisible Folder in Windows 10 / 8 / 7 Easily ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Make Invisible Folder in Windows 10 / 8 / 7 Easily ?
How To Open OnScreen Keyboard on Computer Through cmd (2nd Method) -
Step 1. सबसे पहले अपने Keyboard पर Windows + R Keys को एक साथ Press करें, जिससे Run Dialog Box Open होगा |
Step 2. उसके बाद Run Dialog Box में cmd Type करें और फिर OK Button पर Click करें |
Step 3. इसके बाद आपके सामने Command Prompt Open होगा, जिसमें आपको osk Type करके Enter Key को Press करना होगा |
Enter Key Press करने के बाद आपके Computer/ Laptop में OnScreen Keyboard Open हो जाएगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Make/ Create a Folder Without Any Name in Windows 10/8/7 Easily ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Make/ Create a Folder Without Any Name in Windows 10/8/7 Easily ?
Open OnScreen Keyboard From Control Panel (3rd Method) -
Step 1. सबसे पहले अपने Keyboard पर Windows + U Keys को एक साथ Press करें |
Step 2. इसके बाद Start On-Screen Keyboard पर Click करें और फिर आपकी Screen में OnScreen Keyboard खुल जाएगा |
तो दोस्तों ये थे वो 3 Methods जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने Computer/ Laptop में OnScreen Keyboard Open कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Open OnScreen Keyboard on Computer (3 Methods).
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
How To Open On-Screen Keyboard on Windows 10,8,7 in Laptop/PC Easily ( ऑनस्क्रीन कीबोर्ड कैसे खोलें).
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here