How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step in Hindi ?
How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook में Colorful Post करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप Google पर "How To Post Colorful Posts On Facebook" को Search करते - करते यहाँ तक आएँ हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की Facebook सभी Social Websites में से सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Social Website है | वर्तमान में Facebook के कई मिलियन यूजर्स हैं | इन्हीं यूजर्स में दोस्तों आप और हम भी आते हैं जो Facebook को इस्तेमाल करते हैं | अब ऐसे में अपने यूजर्स को बनाए रखने के लिए Facebook हमारे लिए रोज़ाना नए फीचर लाते रहता है |
दोस्तों आज हम यहाँ जिस Feature के बारे के में बात करना चाहते हैं वो है Facebook का Colorful Post वाला फीचर | इस Feature से आप Facebook में Colorful Post कर सकते हैं यानि की आप Facebook में अपने Post को Colorful बना सकते हैं | पहले यह Feature केवल Facebook App यूजर्स के लिए ही Available था लेकिन अब आप इसे Computer पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं | दोस्तों यदि आपको Facebook पर Status Post करने का शौक है तो आप इस Feature को इस्तेमाल करके अपनी Post को Colorful बना सकते हैं |
हर कोई Facebook पर कुछ नया करना चाहता है और इसी वजह से दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | आप भी चाहें तो इस Feature का इस्तेमाल करके Facebook पर कुछ नया कर सकते हैं और अपने दोस्तों को कुछ नया दिखा सकते हैं | आज की इस पोस्ट में हम आपको Computer और Mobile दोनों में ही इस Feature को इस्तेमाल करना सिखाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम Facebook के इस नए Feature को इस्तेमाल करना सीखते हैं |
How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step On Computer -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Facebook Account खोलना होगा और फिर Create a Post Option पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपके सामने Post Create करने की स्क्रीन खुल जाएगी जिसमें आपको निचे कुछ Color Box दिखेंगे |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Logout Your Facebook Account From Other Devices in Hindi ?
Step 3. अब जो Color आपको पसंद आता है उस पर Click करें और अपनी Post के Background को Colorful बनाएँ |
Note :- आप सिर्फ अपनी Post के Background को Colorful बना सकते हैं लेकिन Text का Color White ही रहेगा |
ये तो थे दोस्तों Computer या Laptop में Facebook Post को Colorful बनाने के Steps, चलिए अब हम आपको Facebook App में ऐसा करना सिखाते हैं |
How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step On Facebook App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App Open करनी होगी और फिर Post Create करने के Option पर Click करना होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Stop/ Turn Off Game Notifications on Facebook App in Android Phone ?
Step 2. इसके बाद Post Create करने की स्क्रीन खुल जाएगी जिसमें आपको निचे बने Background Color Option पर Click करना होगा |
Step 3. Background Color Option पर Click करने के बाद आप अपने मनपसंद Color को Choose कर सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Computer या मोबाइल में Facebook पर Colorful Post कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं जो की Facebook से संभंधित हैं -
1.) How to Stop / Block Game Notifications On Facebook in Just 5 Steps in Hindi ?
2.) How To Create/ Make a Facebook Group Step By Step in Hindi ?
3.) How To Delete/ Remove a Facebook Group Step By Step in Hindi ?
4.) How To Invite Friends on Facebook Page in One Click (Without Using Script) ?
5.) How To Delete/ Clear Facebook Search History on Android Phone Using Facebook App in Hindi ?
How to Post in Facebook with Background Color (Facebook Color Background Status)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here