How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password in Hindi ?
How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भूले हुए Gmail Account के Password को आसानी से Reset / Retrieve करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप अपने Gmail Account का Password भूल गए हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर अपने Gmail Account के Password को आसानी से Reset / Retrieve कर सकते हैं | उसके बाद नया Gmail Password Create करके अपने Gmail Account में Login कर सकते हैं और फिर अपने Gmail Account को इस्तेमाल कर सकते हैं | इसलिए दोस्तों अगर आप अपने Gmail Account के Password को भूल गए हैं तो आपको अब घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि आपकी इसी समस्या को आज हम अपने इस पोस्ट द्वारा ख़त्म कर देंगे | इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की Gmail और दुसरे Email Accounts के मुकाबले ज़्यादातर लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | वर्तमान में हम Online ना जाने कितने Accounts का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में सबका Password याद रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है | अब ऐसे में यदि कभी हम अपने Gmail Account का Password भूल जाते हैं तो हम उसे इस्तेमाल नहीं कर पाते | दोस्तों चाहे आप किसी भी कारण से अपने Gmail Account का Password भूलें हों, आज हम आपको उसे Reset / Retrieve करना सिखाएँगे |
Important Note - अपने Gmail Account के Password को Reset / Recover करने के लिए आपके पास इन चीज़ों में से किसी एक चीज़ का होना ज़रूरी है |
- Registered Mobile Number.
- Recovery Email.
- Last Password You Remember.
- Any Added Email Account.
- Date Of Gmail Account Creation.
How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password -
दोस्तों यदि आपने कभी अपने किसी Browser में अपनी User Id और Password को Save किया होगा तो यह तरीका आपके काम आ सकता हैं | इससे आपको अपने Gmail Account के Password को Reset नहीं करना पड़ेगा | इस तरीके में आपको बस अपने किसी Browser में अपने Saved किये हुए User Id और Password को देखना होगा | Google Chrome और Mozilla Browser में Saved Password को देखने के लिए निचे दिए गए Links पर Click करें -
How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password Step By Step -
Step 1. सबसे पहले आपको Gmail Login Page पर जाना होगा और अपनी Gmail Id डालकर Next Button पर Click करना होगा |
Step 2. अब अगले Page में आपको Forgot Password पर Click करना होगा |
इसके बाद दोस्तों आप अपने Gmail Account के Password को Different Recovery Options द्वारा Reset/ Retrieve कर सकते हैं |
A.) By Last Password You Remember (First Recovery Option) -
अगर आपको अपना आखरी Password याद है तो उसे खाली Box में डालें और Next Button पर Click करें |
अगर आप अपना आखरी Password नहीं जानते हैं तो Try a different question पर Click करें |
B.) By OTP (Second Recovery Option) -
आप Send Text Message या Get a Call पर Click करके OTP द्वारा अपने Gmail Account के Password को Reset कर सकते हैं |
यदि आपके Account में आपका Mobile Number Add नहीं है तो Try a different question पर Click करें |
C.) By Recovery Email (Third Recovery Option) -
यदि आपने अपने Account में Recovery Email Add करी होगी तो आप Send Button पर Click करके उस Recovery Email द्वारा अपने Gmail Account के Password को Reset कर सकते हैं |
यदि आपके Gmail Account में Recovery Email Add ना हो तो Try a different question पर Click करें |
D.) By Gmail Account Creation Date (Fourth Recovery Option) -
यदि आप अपने Gmail Account को Create करने की Date जानते हैं तो Date को Select करें और Next Button पर Click करके अपने Gmail Account के Password को Reset करें |
यदि आप Date नहीं जानते, तो आपको Try a different question पर Click करना होगा |
E.) By Email Address (Fifth Recovery Option)-
अगर आपने अपने Gmail Account में कभी किसी Email Account को Add करा है तो उसे खाली Box में डालें और Next Button पर Click करें |
अन्यथा आपके पास सिर्फ एक ही Option बचता है और वो है Gmail Support से Contact करने का |
Gmail Support से Contact करने का तरीका जानने के लिए हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail ?
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Recovery Option द्वारा अपने Gmail Account के Password को Reset / Retrieve कर सकते हैं |
हमारे ख्याल से आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा - How To Reset / Retrieve Forgotten Gmail Account Password in Hindi ?
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) ?
2.) How to Send Image With Link in Gmail ? | How To Send Clickable Image in Gmail ?
3.) How To Add/ Change/ Update/ Remove Mobile Number in Gmail Account in Hindi ?
4.) How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
5.) How To Delete 3000 Emails in Gmail at Once Easily in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here