How To Submit a URL To Google For Indexing in Google Search Result ?

How To Submit a URL To Google For Indexing in Google Search Result ?

नमस्कार दोस्तों, आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है जो की Blogging करते हैं, जिनकी Website है या जो Youtube Channel वगरह चलाते हैं | दोस्तों यदि आप भविष्य में इनमें से ही कोई काम करने की सोच रहें है तो भी आपको हमारे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Blog Post, Website URL और Youtube Videos को Google Search Result पर लाना सिखाएँगे | अब आप अपने किसी भी Website, Blog Post या Youtube Video के URL's को Direct Google Search Result Page पर ला सकते हैं | Google ने इस Feature को हाल ही में ही Launch किया है |

दोस्तों आसान से शब्दों में अगर कहा जाए तो Google पर अपने किसी भी Website, Blog Post या Youtube Video के URL's को Submit करने से आपका वह Content Google के Search Result में तुरंत आ जाएगा | दोस्तों हर एक Blogger या Youtuber चाहता है की जब भी वह कुछ Content Publish करे तो उसका वह Content Google Search Result में Show होने लगे | लेकिन असल में Google Search Result पर आपके Content को आने के लिए 24 से 48 घंटे या उससे भी ज्यादा समय लग जाता है | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर एक मिनट में Bulk में Contents Publish किए जाते हैं और Google को उनको Index करने में काफी समय लग जाता है | 

नया Blog बनाना सीखने के लिए यहाँ Click करेंHow To Create a New Blog in Blogger in Hindi ?

इसलिए दोस्तों Google ने अब हर एक Website Owner, Blogger और Youtuber के लिए इस Free Tool को Provide करवाया है | इस Tool की मदद से आप Google को किसी नए URL के बारे में बता सकते हैं और इससे वो URL कुछ ही समय बाद Google Search Result में आने लग जाएगा | दोस्तों Website Ranking से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है क्योंकि यह सिर्फ Pages को Fast Index करने के लिए बनाया गया एक Tool है |  इसलिए दोस्तों आप यह ना समझें की इस Tool की मदद से आपकी Website की Ranking Improve होगी लेकिन हाँ कुछ हद तक ऐसा हो भी सकती है | 

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google के इस Tool को इस्तेमाल करना सिखाते हैं वो भी Step By Step.



इसे भी ज़रूर पढ़ें - Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions For Bloggers in Hindi ?

How To Submit a URL To Google For Indexing Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको Google पर submit url to google लिखकर Search करना होगा |

Step 2. इसके बाद आपको Search Result में आए सबसे पहले वाले Search Result (Google Search Console) पर Click करना होगा |

how to submit url to google search engine

Step 3. अब आपके सामने Google Search Console का Page खुल जाएगा और इसके बाद आपको -

how to submit website url to google




  • 1.) सबसे पहले URL के आगे बने खाली Box में उस नए URL को डालना होगा जिसको आप Google Search Result में लाना चाहते हैं |
  • 2.) अब इसके बाद आपको I'm Not a Robot के आगे बने Check Box पर Click करके यह Verify करना होगा की आप Robot नहीं है |
  • 3.) ऊपर दिए गए दोनों काम करने के बाद आपको अंत में Submit Request Button पर Click करना होगा |
दोस्तों यदि आप अपने किसी Page को Update करते हैं, तो आप उस Updated Page के URL को भी यहाँ Submit कर सकते हैं | 

तो इस तरह से दोस्तों आप अपनी Website, Blog Post या फिर Youtube Videos के URL को Direct Google Search Result पर Submit कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की - How To Submit a URL To Google For Indexing in Google Search Result ?

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) What is RSS Feed in Blog And How To Use It ?

2.) How To Shorten a Long URL Link / Address in Hindi ?

3.) Do I Really Need To Have SSL Layer On My Website ?

दोस्तों यदि आप Blog और Blogging के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here