How To Track Professional Courier Online With Tracking/ Airway Bill Number ?
How To Track Professional Courier Online With Tracking/ Airway Bill Number ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Professional Courier को Online Track करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप Google पर "How To Track Professional Courier Online With Tracking/ Airway Bill Number" को Search करते - करते यहाँ तक आएँ हैं तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | दोस्तों यह हमारा कोई पहला पोस्ट नहीं है जिसमें की हम आपको Online Courier को Track करना सिखाएँगे | बल्कि इससे पहले भी हम Online Courier को Track करने से संबंधित कई पोस्ट बना चुके हैं | जिसमें Delhivery Courier को Online Track करना , Blue Dart Courier को Online Track करना , Xpress Bee Courier को Online Track करना , First Flight Courier को Online Track करना , Speed Post/ Registered Post को Online Track करना , DTDC Courier को Online Track करना, आदि शामिल हैं |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Technology का कितना विकास हुआ है | पहले यदि हमें कोई सामान खरीदना होता था, तो हमें बाज़ार जाना पड़ता था | लेकिन अब हमे बाज़ार जाने की कोई ज़रुरत नहीं है | हमें सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से किसी E-Commerce की Website पर जाना होता है और फिर हम वहाँ से अपने लिए कोई सा भी सामान खरीद सकते हैं | अब ऐसे में यदि आपका कोई सामान Professional Courier के माध्यम से आता है, तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Track करके यह देख सकते हैं की Real Time में आपका वह सामान कहाँ पहुँचा है |
अपने Professional Courier को Track करने के लिए आपको Airway Bill Number या Reference Number की ज़रुरत है | इसे आमतौर पर AWB Number नाम से भी जाना जाता है जो की आपको अपने सामान को Track करने के लिए दिया जाता है | तो दोस्तों यदि आपको Professional Courier को Track करना नहीं आता है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
How To Track Professional Courier Online With Tracking/ Airway Bill Number -
Step 1. सबसे पहले Google पर Professional Courier Tracking लिखकर Search करें और सबसे पहले आए Link पर Click करें |
Step 2. उसके बाद अगले पेज में AWB Number/ Consignment Number डालकर Track Button पर Click करें |
आप चाहें तो Ref. No. को Mark करके Reference Number डालकर भी अपने Courier को Online Track कर सकते हैं |
Step 3. Track Button पर Click करने के बाद अगले पेज में आपको अपने Courier की कुछ Details दिखने लग जाएगी |
अगर आप अपने Courier की Full Details देखना चाहते हैं तो View All Details Button पर Click करें |
Step 4. View All Details Button पर Click करते ही आपके सामने आपके Courier की पूरी Details आ जाएँगी |
यदि आपको अपने Courier की Real Time Location के बारे में जानना है तो Branch के निचे Last Updated Status पर Click करें |
Step 5. अब आपको अपने Courier की Real Time Location की Full Details दिख जाएँगी |
फिर आप चाहें तो उस Detail द्वारा Courier Service से Contact करके अपने Courier से संबंधित जानकारी ले सकते हैं |
Professional Courier की यही बात हमें सबसे ज़्यादा अच्छी लगी क्योंकि और Couriers हमें इस तरह की Facility Provide नहीं कराते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Professional Courier को बड़ी ही आसानी से Online Track कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Track Professional Courier Online With Tracking/ Airway Bill Number.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here