How To Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily in Hindi ?
How To Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Vodafone To Vodafone Balance Transfer करना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Idea To Idea Balance Transfer करना, Idea To Vodafone Balance Transfer करना, Idea To Airtel Balance Transfer करना और एक Mobile से दुसरे Mobile में Balance Transfer करना सिखाया था | इसी वजह से आज हम आपको Vodafone To Vodafone Balance Transfer करना सिखाना चाहते हैं ताकि आपको इन सभी चीज़ों की जानकारी हो जाए |
वैसे तो दोस्तों Internet पर आपको कई पोस्ट ऐसे मिलेंगे जो की "Vodafone To Vodafone Balance Transfer" करने की जानकारी देते हैं पर उन मे से ज़्यादातर गलत होते हैं | लेकिन दोस्तों आज हम आपको Vodafone To Vodafone Balance Transfer करने के दो तरीके बताएँगे जो की Latest और काम करने वाले तरीके हैं | इन दोनों तरीकों को हमने खुद Try किया है और तब जाकार हमने आपके लिए अपनी इस पोस्ट को बनाया है |
दोस्तों यदि आप अपने किसी परिचित के या अपने किसी दोस्त के Vodafone Number पर Balance Transfer करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी के भी Vodafone Number पर Balance Transfer कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Vodafone To Vodafone Balance Transfer करना सिखाते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Sim Card And How Does it Work ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Sim Card And How Does it Work ?
How To Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily in Hindi -
दोस्तों यदि आपके किसी दोस्त या परिचित को Urgently Balance की ज़रुरत है तो आप उसे निचे दिए गए दो तरीकों द्वारा उसके Vodafone Sim में Balance Transfer कर सकते हैं | लेकिन इससे पहले आपको Vodafone To Vodafone Balance Transfer करने के Terms & Conditions के बारे में पता होना ज़रूरी है |
Terms & Conditions For Vodafone To Vodafone Balance Transfer -
- 1.) दोस्तों आप सिर्फ 5 रूपए से लेकर 30 रूपए तक ही Balance Transfer कर सकते हैं |
- 2.) Balance Transfer करने वाला व्यक्ति Same Vodafone Sim में केवल एक दिन में एक बार ही Balance Transfer कर सकता है |
- 3.) आप सिर्फ Vodafone Numbers पर ही Balance Transfer कर सकते हैं |
- 4.) Balance Receive करने वाला व्यक्ति एक दिन में केवल 3 बार Balance Receive कर सकता है |
- 5.) Balance Receive करने के लिए Vodafone का Sim कम से कम 30 दिन पुराना होना ज़रूरी है |
- 6.) Balance Send करने के लिए Vodafone का Sim कम से कम 5 महीने पुराना होना ज़रूरी है |
- 7.) 5-9 रूपए तक Balance Transfer करने के लिए 1 रूपए, 10-24 रूपए तक Balance Transfer करने के लिए 2 रूपए और 25-30 रूपए तक Balance Transfer करने के लिए 3 रूपए as a Service Charge लगेगा |
ये तो थे Vodafone To Vodafone Balance Transfer करने के Terms & Conditions, चलिए अब Vodafone To Vodafone Balance Transfer करना सीखते हैं |
Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily By USSD Code (First Method To Transfer) -
USSD Code द्वारा Vodafone To Vodafone Balance Transfer करना बहुत ही आसान है | दोस्तों जिस तरह आप Coupon से Recharge करते हैं, बिलकुल उसी तरह से आपको निचे दिए हुआ USSD Code अपने Dial Pad से Dial करना होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What To Do If Your Sim Card is Lost / Stolen ?
USSD Code For Vodafone To Vodafone Balance Transfer - *131*Transferring Amount*Receiver Mobile Number#
उदहारण - मान लीजिए की आपको इस Vodafone Number पर 5 रूपए Balance Transfer करने है "1234567890". इसके लिए जो USSD Code आपको Dial करना होगा वो यह है - *131*5*1234567890".
Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily By MyVodafone App (Second Method To Transfer) -
Step 1. सबसे पहले आपको MyVodafone App में उस Vodafone Number से Login करना होगा, जिससे आप Balance Transfer करना चाहते हैं |
Step 2. Login करने के बाद आपको सबसे ऊपर Left Side में बनी Three Lines पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Menu Open होगा, जिसमें आपको Balance Transfer Option पर Click करना होगा |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Check Your Own Number Of Any Sim Card in Just 6 Seconds.
Step 4. अब उस Vodafone Number को खाली Box में डालें, जिसमें आप Balance Transfer करना चाहते हैं और फिर GO Button पर Click करें |
Step 5. अगली स्क्रीन में आपको Rs.5 से लेकर Rs.30 तक की कोई एक Amount डालनी है और फिर Proceed Button पर Click करना है |
Step 6. अब आपको एक OTP Receive होगा जिसे आपको Verify करना है | OTP Enter और Verify करने के बाद आपका Balance Transfer हो जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप USSD Code द्वारा या फिर MyVodafone से किसी भी Other Vodafone Number पर Balance Transfer कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Transfer Balance From Vodafone To Vodafone Sim Easily (By 2 Methods).
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) Airtel USSD Codes List 2017 – Check Balance, Data, Offers And Services.
2.) Reliance Jio Latest Prepaid And Postpaid Plans For Prime Members !
3.) I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again ?
4.) I Lost My Contacts, Now How To Get it Back ?
5.) How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here