भारत में इस नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूँ चुराता है पैसे ! जानें क्या है पूरी खबर !

भारत में नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूँ चुराता है पैसे ! जानें क्या है पूरी खबर !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक और नए Malware "Xafecopy Trojanhas" के बारे में बताएँगे जो की इन दिनों खबरों में छाया हुआ है | वैसे तो दोस्तों यह कोई नयी बात नहीं है जब  भारत में Android Phones में कोई नया Malware पाया गया हो | इससे पहले भी कई Malwares के बारे में हमें पता चला था जो Android Phones के ज़रिए लोगों पर हमला कर रहे थे | इनमें Judy Malware, Fireball Malware, Xavier Malware सबसे अधिक खतरनाक साबित हुए थे | इसी तरह से Computers में "WannaCry" नामक Ransomware की भी पुष्टि की गई थी जो Users के Computer के Data को Lock कर रहा था और उसे Unlock करने के बदले पैसे वसूल कर रहा था | 

दोस्तों वैसे तो इस "Xafecopy Trojanhas Malware"  ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर भारत में ही देखने को मिला है | एक रिपोर्ट के मुताबिक दोस्तों इस "Xafecopy Trojanhas Malware" का लगभग 40 प्रतिशत Target भारत है | Cyber Security Firm "Kaspersky" ने अपनी एक रिपोर्ट बताया की Xafecopy Trojanhas Malware लोगों के Smartphones के ज़रिए उनके पैसों पर नज़र बनाए रखता है | "Kaspersky" की एक Report के मुताबिक यह Malware WAP Billing Payment को Target करता है औऱ User की जानकारी के बिना ही उसके मोबाइल से पैसे चुरा लेता है |

"Xafecopy Trojanhas Malware" किसी Application के ज़रिए User के Smartphone में दाखिल हो जाता है | "Xafecopy Trojanhas Malware" ज़्यादातर Battery Master और Battery Saver Apps में मौजूद पाया गया है | जब यह Malware किसी Smartphone में आ जाता है तो यह उस Smartphone में एक Code को Upload कर देता है | जिससे बाद में ये Malware WAP (Wireless Application Protocol) Billing के साथ Web Page पर Click करके Mobile से Payment Service को Subscribe कर देता है | 


Kaspersky की एक और Report के अनुसार पिछले एक महीने में 47 देशों के करीब 4800 लोग इस Malware का शिकार हुए हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है | Kaspersky Firm ने लगभग 37.5 प्रतिशत Attacks को Detect करके Block कर दिया है | यह Malware एक ऐसी Technology का इस्तेमाल करता है जो की Captcha Systems को Bypass कर देता है और ऐसा Confirm करता है की Action लेने वाला कोई इंसान हो | 

Kaspersky Lab के Managing Director 'Altaf Halde' ने कहा कि Android Users को App Download करने से पहले बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों WAP Billing Attacks बहुत हो रहे हैं | ऐसे में Smartphone Users को किसी App को Install करने से पहले उसकी जानकारी पता होनी चाहिए | तो दोस्तों यदि आप भी इस तरह के Attacks से बचना चाहते हैं तो Apps को Download और Install करने से पहले उस App के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें | 

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं समाप्त होती है और हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह खबर बेहद पसंद आई होगी |

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह खबर पसंद आई हो तो Like, Share औरे Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) जानें एसबीआई बैंकिंग से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब, जो आपको पता होने चाहिए !

2.) BSNL ने शुरू की कारपोरेट ई-मेल सेवा, जानें क्या है पूरी ख़बर !

3.) How To Activate/ Enable SBI Internet Banking Online Using ATM Card Easily ?

4.) How To Reset SBI Internet Banking Login Password Easily (By 3 Methods) in Hindi ?

5.) How To Change / Reset SBI ATM Debit Card Pin Online Step By Step in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here