आज से BSNL ने शुरू की कारपोरेट ई-मेल सेवा, जानें क्या है पूरी ख़बर !

आज से BSNL ने शुरू की कारपोरेट ई-मेल सेवा, जानें इस पूरी ख़बर को !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको BSNL से संभंधित एक बहुत ही अच्छी खबर के बारे में जानकारी देना चाहते हैं जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको " बिना परमीशन ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं, सरकार ला रही है यह नया सिस्टम ! " इस ख़बर के बारे में बताया था | इसी तरह आज भी एक और ख़बर सामने आई है जो की आपको पता होनी ज़रूरी है | इसीलिए दोस्तों हमने सोचा की आज के इस पोस्ट में क्यों ना हम आपको उस ख़बर के बारे में जानकारी दें | तो दोस्तों यदि आप BSNL  से संभंधित उस ख़बर को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा | 

दोस्तों जिस ख़बर के बारे में हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है की आज से BSNL ने एक रुपये प्रति दिन की दर पर Corporate E-Mail Service शुरू कर दी है | BSNL ने इसके लिए "Data Infosys" नाम की एक फर्म से साझेदारी की है जो की Jaipur में स्थित है | BSNL की इस सुविधा को लेने के लिए ग्राहकों को एक साल के 365 रूपए देने होंगे यानी यदि कोई व्यक्ति इस सुविधा को लेता है तो उसे प्रति दिन एक रूपए की दर से साल भर के 365 रूपए देने होंगे |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !



इसमें उस व्यक्ति को E-Mails के लिए 1 GB की Storage दी जाएगी, वहीँ 10 GB Storage लेने के लिए उसे 999 रूपए का शुल्क देना होगा | दोस्तों BSNL ने अपने एक बयान में कहा है की उनकी Email Service काफी सुरक्षित है जो की Hacker Free है और उसमें ग्राहकों का Data सुरक्षित रहेगा | कंपनी द्वारा यह भी कहा की उसने अपने ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा व सुनिश्चित निजता को ध्यान में रखकर ही अपनी इस E-Mail Service को शुरू किया है |

अब ऐसे में यदि कोई व्यक्ति BSNL की इस सेवा को लेता है तो उसे Yearly इस सेवा का भुगतान करना होगा | कंपनी का यह दावा है की BSNL द्वारा ही इस पूरे E-Mail Solution को चलाया जा रहा है | BSNL की Service से अब Users अपने खुद के Domain पर अपनी E-Mail ID बना पाएँगे |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं पर समाप्त होती है | हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारी यह खबर बहुत पसंद आई होगी |

दोस्तों यदि आपको हमारी यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like और Share ज़रूर करें, साथ ही हमें Comment Box में यह भी लिखकर बताएँ की आपको BSNL की यह सेवा कैसी लगी और आप इसे लेना चाहेंगे या नहीं |

इसी तरह की Latest News हमेशा पाने के लिए हमसे जुड़ें रहें और हमारे Facebook Page "HowToHindi" को अभी Like करें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) अब फेसबुक एप्प के ज़रिए भी खींचे सकेंगे 360 डिग्री फ़ोटोज़, जानें क्या है पूरी खबर !

2.) अब घर बैठे पीएफ खाते से पैसा निकालने और ट्रांसफर करने का ये है आसान तरीका ! 

3.) सरकार का बड़ा तोहफा - घर बैठे 200 रूपए में बनवाएँ ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है पूरी खबर !

4.) अब केवल चेट ही नहीं, पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !

5.) How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (2017 ) ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here