भारत में लॉन्च हुई गूगल की यह नयी डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज़', जानिए क्या है ख़ास !
भारत में गूगल ने किया डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज़' लॉन्च, जानिए खास बातें !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google द्वारा बनाई गई एक Payment App के बारे में बताएँगे, जिसे Google ने India में Launch कर दिया है | Google द्वारा बनाई गई इस नई Payment Application का नाम है "Tez" | Google की इस "Tez App" के ज़रिए Utility Bill, Movie Ticket Booking, आदि के आलावा और कई दुसरे भुगतान ऑनलाइन किए जा सकते हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी शायद जानते ही होंगे की करीब 9 महीने पहले Google के CEO 'Sunder Pichai' ने कहा था की वह जल्द ही भारत में UPI Based Payment Service लाने पर काम कर रहे हैं |
जिसके चलते अब Google ने आखिरकार अपनी इस नई UPI Based Payment App "Tez" को भारत में Launch कर दिया है | कम्पनी के मुताबिक Google Tez App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसमें यूजर अपने Registered Mobile Number से एक Text Message भेजकर अपने Bank Account को बड़ी ही आसानी से Verify कर सकता है | एक बार Bank Account Verify होने के बाद यूजर को UPI Pin डालना होता है, जिसके बाद यूजर Tez App द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर सकता है |
इतना ही नहीं दोस्तों Tez App में यूजर यह भी देख सकता है की उसका कौन सा मित्र या जान पहचान वाला इस App को इस्तेमाल कर रहा है | इसके बाद फिर वह यूजर चाहे तो अपने उस दोस्त या जान पहचान वाले से पैसों का लेनदेन भी कर सकता है | इसके अलावा दोस्तों Tez App में "Cash Mode" नाम का एक Feature दिया गया है जिससे की आप किसी व्यक्ति को बिना अपनी Details बताए पैसे Send या Receive कर सकते हैं | यहाँ पर दोस्तों Google ने Audio QR Technology को काम में लिया है जिसमें की आपके मोबाइल फ़ोन द्वारा एक Audio Transmit होती है और फिर Nearby Devices आपस में आसानी से Contact कर पाती है |
दोस्तों यदि हम बात करें Security की तो 'Google Tez App' में Security के लिए आप Pin, Pattern, Finger Print, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं | मतलब की आप अपने फ़ोन के Pin, Pattern, Finger Print, आदि को इस्तेमाल करके Google Tez App में Login कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Google PIN का इस्तेमाल करके भी Google Tez App में Login कर सकते हैं | Google Tez App को आप Android और IOS दोनों ही Platform पर इस्तेमाल कर सकते हैं | इसलिए दोस्तों यह फर्क नहीं पड़ता की आपके पास Android Phone है या Iphone, आप तो बस इस App को इस्तेमाल करो |
यही नहीं दोस्तों Google Tez App कई स्थानीय भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मराठी, बंगाली, तेलगू आदि को Support करता है | Google ने Tez App को मुख्य रूप से भारत में Digital Payment को बढ़ावा देनें के लिए बनाया है और इसी वजह से इसे भारत में लॉन्च किया है | Google Tez App के इस्तेमाल को तेज़ी से बढ़ावा देने के लिए Google ने कई Special Deals और Vouchers को काम में लिया है | जिसके चलते यूजर यदि किसी को Tez App इस्तेमाल करने के लिए Invite करता है तो उसे 51 रूपए मिलते हैं और साथ ही साथ Invitation पाने वाले व्यक्ति को भी पहली Transaction पर 51 रूपए मिलते हैं |
इसके अलावा दोस्तों Tez App द्वारा की गई हर Transaction पर एक Scratch Card दिया जाता है जिसमें यूजर 1000 रूपए तक का Cash Prize जीत सकता हैं | यही नहीं दोस्तों Google Tez App में आप हर हफ्ते 1 लाख रूपए भी जीत सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप Google Tez App द्वारा पैसा जीतना चाहते हैं तो इस Link पर करें और Google Tez App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install करके Share करें | Click Here To - Download Google Tez App.
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं पर समाप्त होती है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी |
दोस्तों यदि आपको हमारी यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
How To Use Google Tez Payment App And How To Earn Money By Tez Payment App
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस Cop@vsnl.net मैसेज का पूरा सच जानें !
2.) भारत में इस नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूँ चुराता है पैसे ! जानें क्या है पूरी खबर !
3.) बिना परमीशन ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं, सरकार ला रही है यह नया सिस्टम !
4.) आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !
5.) 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here