बिना परमीशन ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं, सरकार ला रही है यह नया सिस्टम !
बिना परमीशन ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं, सरकार ला रही है यह नया सिस्टम !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Drones से संभंधित एक ताज़ा खबर बताना चाहते हैं | वैसे तो दोस्तों आप सभी ने Drones का नाम तो सुना ही होगा या कहीं पढ़ा ही होगा | लेकिन अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको अपने इस पोस्ट में Drone के बारे में भी बता देंगे | तो दोस्तों यदि आप Drones से सम्बंधित इस खबर को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा | चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको पहले Drone के बारे में बताते हैं और फिर इससे जुड़ी उस ताज़ा खबर को बताते हैं जो की आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है |
What is Drone ? | ड्रोन क्या होता है ?
ड्रोन शब्द को अंग्रेजी भाषा के शब्द से लिया गया है जिसका मतलब मधुमक्खी होता है | ड्रोन एक चालक रहित विमान की तरह ही होता है जिसे कहीं दूर से रिमोट या कंप्यूटर द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता है | आमतौर पर ड्रोन का बेसिक डिजाईन चार पंखो वाला होता है, जिसे Quad Copter भी कहा जाता है | असल में इसे यह नाम इसके उड़ने के कारण मिला है क्योंकि यह बिलकुल एक मधुमक्खी की तरह ही उड़ता है |
तो दोस्तों यह तो थी Drone की Definition, चलिए अब हम आपको Drone से संभंधित उस खबर को बताते हैं जिसके लिए हमने इस पोस्ट को बनाया है |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - 30 सितंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका SBI ATM कार्ड, जानिए क्या हैं कारण !
जैसा की दोस्तों आपको पता ही होगा की पूरी दुनिया में Drones का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है | कई बार दोस्तों ऐसे कई मामलें सामने आएँ हैं जिनमें बिना अनुमति के Drones को उड़ाया गया है | जिससे देश की सुरक्षा पर खतरा भी बढ़ सकता है | जिस वजह से भारत सरकार अब इन बिना Permission के उड़ने वाले Drones को रोकने के लिए एक प्लान बना रही है | जिसके चलते भारत सरकार जल्द ही एक ऐसा Electromagnetic System खरीद सकती है, जो की इन बिना Permission के उड़ने वाले Drones को रोकेगा |
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस Electromagnetic System में एक Radar, Radio Frequency Jammer और Detector लगा हुआ होगा | इसकी कीमत 8-10 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे गृह मंत्रालय द्वारा एक German Company "DIEHL" से खरीदे जाने का प्लान बनाया जा रहा है | यह System अवैध रूप से उड़ने वाले Drones को रोकेगा और इसके लिए Ministry of Civil Aviation एक Nodal Agency भी बनाना चाहती है |
हाल ही में North Block में हुई गृह मंत्रालय की एक बैठक में Indian Airforce, Chief of Paramilitary Force और DGCA(Directorate General of Civil Aviation) के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था | जिसके चलते यह Electromagnetic System गृह मंत्रालय द्वारा National Security Guard और CISF(Central Industrial Security Force) के जवानों को सौंपा जा सकता है | भारत सरकार द्वारा इस Electromagnetic System को खरीदे जाने का मुख्य कारण सुरक्षा से संभंधित है |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !
आमतौर पर हवाई उड़ान के दौरान Pilot द्वारा ही Drones या UAV(Unmanned Aerial Vehicle) देखे जाते हैं | और इसकी जानकारी जब Security Agency को दी जाती है तो उस समय उनके लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है की इन Drones से कैसे निपटना है | इसी वजह को ध्यान में रखकर भारत सरकार इस Electromagnetic System को खरीदने का विचार बना रही है | दोस्तों हो सकता है की आने वाले कुछ ही समय में भारत सरकार यह Electromagnetic System खरीद ले |
तो इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं की आपको हमारी यह खबर पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Check Your SBI Account Balance And Statement Through Missed Call ?
2.) How To Post Colorful Posts On Facebook Step By Step in Hindi ?
3.) How To Link Your Aadhaar Card With HDFC Bank Account (3 Methods) in Hindi ?
4.) जल्द ही फेसबुक एप्प के ज़रिए भी खींचे सकेंगे 360 डिग्री फ़ोटोज़, जानें क्या है पूरी खबर !
5.) How To Register Mobile Number in Aadhaar Card Online in Hindi (2017 ) ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here