IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड से टिकट बुक करने पर लगाया बैन, जानें क्या है पूरी खबर !

IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड से टिकट बुक करने पर लगाया बैन, जानें क्या है खबर !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको IRCTC से संबंधित एक ऐसी ख़बर के बारे में बताएँगे, जो की आपके लिए जानना ज़रूरी है | दोस्तों यदि आप ज़्यादातर Train में सफ़र करते हैं और Train Ticket Booking के लिए अपने Bank के Card का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हमारी इस ख़बर को ज़रूर पढ़ना चाहिए | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की इससे पहले भी हम IRCTC से संबंधित कई पोस्ट बना चुके हैं, जिनमें I Forgot My IRCTC ID And Password How To Get Back ?How To Book Premium Tatkal Ticket On IRCTC Online ?How To Change Registered Mobile Number in IRCTC Website Online ? , आदि हमारे Popular पोस्ट थे |

अब इसके बाद आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं जो आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उस ख़बर के बारे में बताते हैं | दोस्तों जो ख़बर हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है की अब आप IRCTC की Website से मात्र कुछ ही बैंकों के कार्ड से Online Ticket Booking कर पाएँगे |

आखिर क्यों बैन हुए 6 बैंकों के कार्ड

IRCTC ने SBI समेत 6 बैंकों को अपनी Website पर Train Ticket Book करने के लिए बैन कर दिया है | एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है की IRCTC ने बैंकों से मिलने वाले सुविधा शुल्क को अपने साथ बाँटने के लिए कहा था, जिस पर बैंकों ने परेशानी जताई थी | ऐसा होने के बाद यह सोचा जा रहा था की Indian Bank Organization, IRCTC और Indian Railway मिलकर इस परेशानी का हल निकाल लेंगे लेकिन ऐसा सोचना सही साबित नहीं हुआ | इन सब के चलते अभी भी बैंकों और IRCTC के बीच झगड़ा चल रहा है |



इन बैंकों के कार्ड से कर पाएँगे Online Train Ticket Book -

जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया था की IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर SBI समेत 6 बैंकों के कार्ड को Online Train Ticket Book करने के लिए बैन कर दिया है | लेकिन यदि आप चाहें तो HDFC Bank, AXIS Bank, Indian Bank, Central Bank, United Bank of India, Indian Overseas Bank और Canara Bank के कार्ड को इस्तेमाल करके IRCTC की Website पर Online Train Ticket Booking कर सकते हैं | इन बैंकों के कार्ड के अलावा आप किसी और बैंक के कार्ड से भुगतान नहीं कर पाएँगे |

बैंकों का इस पर क्या कहना था

एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों का यह कहना था की IRCTC ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह पूरा सुविधा शुल्क खुद ही रखना चाहती थी जबकि IRCTC ने इस बात से इनकार किया है | बैंकों का कहना था की यदि वह IRCTC की इस माँग को मानते हैं तो यह Merchant Acquiring Business के सिद्धातों का सरासर उल्‍लंघन करना होगा | बैंकों का यह भी कहना था की आमतौर पर जो Merchant होता है, वो संबंधित बैंक को पैसा देता है लेकिन IRCTC ने उन्हें कभी कोई पैसा नहीं दिया | 

जिस वजह से बैंकों ने यह राशि ग्राहकों से वसूलना शुरू करी | IRCTC के मुताबिक उन्होंने साल की शुरुआत में ही बैंकों से कह दिया था की उनकी वेबसाइट के ज़रिए होने वाले किसी भी Transaction से मिलने वाले सुविधा शुल्क को उनके साथ आधा - आधा बाँटा जाए लेकिन बैंकों ने ऐसा नहीं किया | जिस वजह से IRCTC ने यह कड़ा कदम उठाया | 

यहाँ पर दोस्तों आपको एक बात बता दें की कार्ड से Payment करने के लिए जब Merchant बैंक की सर्विस का इस्तेमाल करता है तो उसे बैंक को एक चार्ज देना होता है, जिसे MDR यानी Merchant Discount Amount कहा जाता है | वर्तमान में कोई भी बैंक Rs.1000 तक की Transaction पर 0.25 % और Rs.1000 से Rs.2000 तक की Transaction पर 0.5 % Merchant Discount वसूल कर सकता है | यदि Transaction की Amount ज्यादा होती है तो 1%  MDR तक लगाया जा सकता है |

इसी के साथ दोस्तों यह खबर यहीं पर समाप्त होती है, उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी |

दोस्तों यदि आपको यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी ख़बरें लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) भारत में लॉन्च हुई गूगल की यह नयी डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज़', जानिए क्या है ख़ास !

2.) C Cleaner बना हैकर्स के लिए सॉफ्ट टार्गेट, इसके ज़रिए चुराई जा सकती है आपकी जानकारियाँ !

3.) सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस Cop@vsnl.net मैसेज का पूरा सच जानें !

4.) भारत में इस नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूँ चुराता है पैसे ! जानें क्या है पूरी खबर !

5.) SBI करेगा पुराने ATM CARD ब्लॉक, जानिए कहीं आपका कार्ड भी तो नहीं होने वाला है ब्लॉक !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here