जानें एसबीआई बैंकिंग से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब, जो आपको पता होने चाहिए !

SBI Banking Related FAQ'S (Questions and Answers) - Must Read !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Banking से संबंधित कुछ FAQ's (Frequently Asked Questions) का जवाब देंगे | हमारा आज का यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है फिर चाहे आप SBI के Customer हों या ना हों | आज के इस पोस्ट में हम उन सभी सवालों के जवाब देंगे जो की अक्सर आप लोगों के दिमाग में आते हैं | दोस्तों आज आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हम SBI Banking की उन सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे, जो की आपको पता होनी चाहिए | ज़्यादातर लोगों को SBI की इन सुविधाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती है, जिस वजह से वो लोग इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं |

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI Banking से संबंधित कुछ Basic चीज़ों के बारे में भी बताएँगे, जो की अक्सर लोगों को पता नहीं होती है और इस वजह से उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | दोस्तों यदि आपके मन में भी SBI Banking से संबंधित कोई सवाल है तो क्या पता आपको उसका जवाब हमारी इस पोस्ट में मिल जाए | चाहे आपको आपके सवाल का जवाब मिले या ना मिले पर इतना तो तय है की आपको SBI Banking से संबंधित कुछ ना कुछ नई जानकारी तो आज ज़रूर मिलेगी | इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको SBI Banking से संबंधित प्रश्न और उनके जवाब देना शुरू करते हैं |

SBI Banking Related FAQ's (Frequently Asked Questions) And Their Answers -

Question 1. क्या हम SBI में अपना Online Account Open कर सकते हैं ?

Answer 1. जी हाँ, आप SBI में अपना Online Account Open कर सकते हैं | इसके लिए आपको बस Online SBI Website में जाकर Apply करना होगा | उसके बाद आपको अपने Application Form का Printout और Supported Documents को लेकर नज़दीकी SBI Bank की Branch में जाना होगा | फिर आपका SBI Bank में Account Open हो जाएगा |


Question 2. क्या हम अपने Aadhaar Card से SBI में Account Open करा सकते हैं ?

Answer 2. जी हाँ दोस्तों, आप अपने Aadhaar Card की मदद से भी SBI में Account Open करवा सकते हैं | क्योंकि Aadhaar Card Address Proof और ID Proof दोनों का काम करता है |





Question 3. SBI में Account Open करने के लिए कितना पैसा Deposit करना पड़ता है ?

Answer 3. SBI में Account Open करने के लिए आपको सिर्फ 1000 रूपए जमा करने होते है | यानी दोस्तों आप 1000 रूपए से SBI में अपना Account Open करवा सकते हैं |


Question 4. क्या हम SBI में एक से ज्यादा Saving Account Open कर सकते हैं ?

Answer 4. जी हाँ दोस्तों, आप SBI में एक से ज्यादा Saving Account Open कर सकते हैं | पर दोस्तों कोशिश ये करें की आप एक ही Branch में दो Saving Account ना खोलें | 


Question 5. क्या SBI Bank में भी PAN Card Details देना ज़रूरी है ?

Answer 5. जी हाँ दोस्तों, SBI Bank में भी PAN Card की Details देना ज़रूरी है क्योंकि अब सभी बैंकों ने PAN Card को Bank Account से Link कराना ज़रूरी कर दिया है | दोस्तों यदि आप Pan Card के लिए Online Apply करना सीखना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - How to make PAN Card Online in India Using Aadhar Card Step By Step (e-KYC).


Question 6. क्या हम अपने SBI Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं ?

Answer 6. जी हाँ दोस्तों, आप ये काम Online या Offline दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं | Online SBI Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer करने के लिए आपके पास SBI की Internet Banking होनी ज़रूरी है | 


Question 7. SBI में Saving Account होने पर कौन से Debit Card के लिए Apply किया जा सकता है ?

Answer 7. दोस्तों SBI में Saving Account होने पर आप कोई से भी Debit Card के लिए Apply कर सकते हैं | बस आपका Account Jan Dhan Account नहीं होना चाहिए | क्योंकि Jan Dhan Account में RUPAY Card ही मिलता है |


Question 8. क्या हम SBI Bank में Online Complaint दर्ज करा सकते हैं ?

Answer 8. जी हाँ दोस्तों, आप चाहें तो SBI Bank में Online Complaint दर्ज करा सकते हैं | SBI Bank में Online Complaint दर्ज करना सीखने के लिए इस Link पर Click करें - How To File / Raise a Complaint in State Bank Of India Online ?




Question 9. क्या हम SBI ATM/ Debit Card के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते हैं ?

Answer 9. जी हाँ दोस्तों, आप चाहें तो नए SBI ATM/ Debit Card के लिए Online Apply कर सकते हैं और घर बैठे - बैठे इसे Receive भी कर सकते हैं |


Question 10. क्या हम अपने SBI ATM/ Debit Card का Pin ऑनलाइन Change कर सकते हैं ?

Answer 10. जी हाँ दोस्तों, यदि आप चाहें तो घर बैठे - बैठे अपने SBI ATM/ Debit Card का पिन Online Change कर सकते हैं |


Question 11. क्या हम अपने SBI ATM/ Debit Card को Online Block कर सकते हैं ?

Answer 11. जी हाँ दोस्तों, आप यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं बस इसके लिए आपके पास SBI की Net Banking होनी ज़रूरी है | SBI Net Banking से आप अपने SBI के ATM/ Debit Card को Online Block कर सकते हैं |


Question 12. क्या हम अपने SBI Account से ऑनलाइन पैसा Transfer कर सकते हैं ?

Answer 12. जी हाँ दोस्तों, आप SBI Internet Banking की मदद से ऑनलाइन पैसा Transfer कर सकते हैं | फिर चाहे दोस्तों आपको SBI To SBI Money Transfer करनी हो या फिर SBI To Other Account में Money Transfer करनी हो | 


Question 13. क्या SBI Account में Registered Mobile Number को Online Change/ Update करा जा सकता है ?

Answer 13. जी हाँ दोस्तों, यदि आप अपने SBI Account में Registered Mobile को Change/ Update करना चाहते हैं | तो आप यह काम बड़ी ही आसानी से SBI Net Banking द्वारा घर बैठे - बैठे कर सकते हैं |


Question 14. SBI की Internet Banking में Login Password और Profile Password क्या होता है ?

Answer 14. दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की SBI Internet Banking में Login Password और Profile Password क्या होता है, तो इस Link पर Click करें - What is Login Password And Profile Password in SBI Internet Banking ?


Question 15. क्या हम अपने SBI ATM/ Debit Card को ऑनलाइन Activate कर सकते हैं ?

Answer 15. जी हाँ दोस्तों, आप इस काम को भी ऑनलाइन कर सकते हैं | SBI के ATM/ Debit Card को Online Activate करना बहुत ही आसान होता है और यह काम कोई भी आसानी से कर सकता है |


Question 16. क्या SBI Internet Banking का Login Password Reset किया जा सकता है ?

Answer 16. जी हाँ दोस्तों, आप बड़ी ही आसानी से 3 आसान तरीकों द्वारा SBI Internet Banking का Login Password Reset कर सकते हैं |


इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है, यदि आपका कोई सवाल हो तो Comment Box में Comment ज़रूर करें |

दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like और Share करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here