What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi ?
What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez App के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ हम आपको इसे इस्तेमाल करना भी सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों आप जानते ही होंगे की भारत में Google की नयी Digital Payment App "Tez" Launch हो गई है और इससे संबंधित हमने पहले भी एक पोस्ट बनाया है | Google ने भारत में Tez App को इसलिए लॉन्च किया है ताकि Digital India को बढ़ावा मिल सके और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है | Digital India को बढ़ावा देने के लिए कई सारे UPI Payment Apps, Payment Banks, आदि Launch किए जा रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Digital Banking की ओर बढ़ सकें | दोस्तों आप सभी शायद जानते होंगे की करीब 9 महीने पहले Google के CEO 'Sunder Pichai' ने कहा था की वह जल्द ही भारत में UPI Based Payment Service लाने पर काम कर रहे हैं |
जिसके चलते अब Google ने आखिरकार अपनी इस नई UPI Based Payment App "Tez" को भारत में Launch कर दिया है | कम्पनी के मुताबिक Google Tez App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसमें यूजर अपने Registered Mobile Number से एक Text Message भेजकर अपने Bank Account को बड़ी ही आसानी से Verify कर सकता है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez App के बारे में बताना शुरू करते हैं |
What is Google Tez App ? | Google Tez App क्या है ?
यह एक UPI (Unified Payment Interface) Based Payment App है | इसकी मदद से मोबाइल से डिजिटल भुगतान / रुपये का लेनदेन, खरीददारी, सेवाओं के लिए पेमेंट, आदि किया जा सकता है | Google Tez App कई Features से लैस है जिसमें से एक Feature Cash Mode Feature है | तो चलिए अब इसके Cash Mode Feature के बारे में थोड़ा बहुत जान लते हैं | अगले पोस्ट में दोस्तों हम आपको इसके Cash Mode Feature के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |
Google Tez app Cash Mode Feature -
Google Tez App Cash Mode Feature, Google Tez App का सबसे अच्छा Feature है | इसकी मदद से आप किसी को भी मिनटों में रुपये Transfer कर सकते हैं| रुपये Transfer करते वक़्त किसी भी Detail जैसे Bank Account Number, IFSC Code, UPI ID, Mobile Number, आदि की जरुरत नहीं पड़ती | इससे आप किसी व्यक्ति को बिना अपनी Details बताए पैसे Send या Receive कर सकते हैं |
यहाँ पर दोस्तों Google ने Audio QR Technology को काम में लिया है जिसमें की आपके मोबाइल फ़ोन द्वारा एक Audio Transmit होती है और फिर Nearby Devices आपस में आसानी से Contact कर पाती है |
ये तो थी Google Tez App से संबंधित ज़रूरी जानकारी, जो की आपको पता होनी चाहिए | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको इसे इस्तेमाल करना सिखाते हैं |
How To Use Google Tez App in Hindi ? | Google Tez App को कैसे इस्तेमाल करें ?
Step 1. सबसे पहले आपको इस Link से Google Tez App को Install करना होगा – Click Here To Install Google Tez App.
Step 2. उसके बाद आपको Google Tez App को Open करने के लिए Open Button पर Click करना होगा |
Step 3. Application Open करने के बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुनें और सबसे ऊपर बनें Next Icon
पर Click करें |

Step 4. अब अपने उस मोबाइल नंबर को डालें जो की आपके Bank Account में Registered है और फिर से Next Icon
पर Click करें |

Step 6. अब इसके बाद आपको सबसे निचे बने Continue Button पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 7. Tez app की Security के लिए आप चाहें तो अपने Screen Lock को चुन सकते हैं या फिर Google Pin Create करके उसे चुन सकते हैं |
Security Lock चुनने के बाद Continue Button पर Click करें और फिर Google Tez App इस्तेमाल करने के लिए तैयार है |
अब इसके बाद दोस्तों आपको अपने Bank Account को Google Tez App के साथ जोड़ना होगा ताकि आप इसके सभी Features को इस्तेमाल कर सकें |
How To Add My Bank Account in Google Tez App in Hindi -
रुपयों के लेन-देन और अपना Bank Balance जानने के लिए आपको इसमें अपना Bank Account Add करना होता है |
अपने Bank Account को Google Tez App के साथ जोड़ने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Step 1. सबसे पहले अपने नाम के निचे बनें +ADD BANK ACCOUNT पर Click करें और अपना Bank Account Select करें |
Step 2. अब अपने उस Mobile Number/ Sim को Select करें जो की आपके Bank Account से जुड़ा है और OK Button पर Click करें |
Step 3. यदि आप किसी दुसरे UPI (जैसे BHIM, PhonePe, आदि) में पहले से Registered हैं तो उसका UPI Pin डालें और उसे Submit कर दें |
यदि आप किसी भी UPI App को Use नहीं करते हैं तो DON’T KNOW YOUR UPI PIN ? पर Click करें और अपने ATM/Debit Card के अंतिम 6 अंकों और Expiry Date डालकर एक नया UPI Pin Create करें |
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Google Tez App से पैसा Transfer करना सिखाते हैं |
How to Send Money From Google Tez App ?
Google Tez App से पैसों का लेनदेन करना बहुत ही आसान है, पैसों के लेनदेन के लिए आप Cash Mode Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं |
पैसे भेजने वाले व्यक्ति को Cash Mode Icon पर Tap करके Icon को Pay की ओर खींचना होता है |
वहीँ पैसे Receive करने वाले व्यक्ति को Cash Mode Icon पर Tap करके Icon को Receive की ओर खींचना होता है |
Important Note :- Cash Mode का इस्तेमाल सिर्फ दो Tez App Users के बीच ही किया जा सकता है |
पैसों का लेनदेन Bank Account Details, QR Code, UPI ID, Mobile Number आदि से भी किया जा सकता है |
इसकी जानकारी आपको Tez App के Top Right Side में (3 Dots) में जाकर Display QR Code Select करके मिल जाएँगी |
Google Tez App Refer & Earn Offer -
- Tez App Refer & Earn Offer का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Tez Invite Link को Share करें और अपने दोस्तों को इसे install करने को कहें |
- अब किसी भी दूसरे Tez App User को अपने Tez App से पैसे भेजें या उन्हें भेजने को कहें |
- 50 रुपये या उससे अधिक Transfer करने पर एक Scratch Code मिलता है जिसमें आपको 1000 रूपए ताकि की कीमत का कोई भी Cash Prize मिल सकता है |
- इसके साथ- साथ 50 रुपये या उससे अधिक Transfer करने पर आप हर हफ्ते 1 लाख रुपये भी जीत सकते हैं |
NOTE :- दोस्तों आपको Reward तभी मिलेगा जब आप अपना पहला Transaction (लेन-देन) करेंगे | ध्यान रहे लेनदेन Tez App से Tez App में ही होना चाहिए |
तो दोस्तों अब देर किस बात की, अभी Google Tez App को install करें और बहुत सारा पैसा कमाएँ |
उम्मीद करते हैं की आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi.
Google Tez App को इस्तेमाल करने के लिए और उसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई विडियो को देखना ना भूलें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here