What is Google Tez Cash Mode Feature and How to Use Cash Mode Feature ?
What is Google Tez Cash Mode Feature and How to Use Cash Mode Feature ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez App के Cash Mode Feature के बारे में बताएँगे | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की इससे पहले हमने आपको " Google Tez App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं " के बारे में बताया था | जिसमें हमने आपको Google Tez App से संबंधित सारी जानकारी दी थी और साथ ही हमने आपसे यह भी कहा था की हम Google Tez App Cash Mode Feature से संबंधित एक अलग पोस्ट बनाएँगे | जिस वजह से दोस्तों आज हम आपके लिए अपने इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको Google Tez App Cash Mode Feature के बारे में पूरी जानकारी मिल सके | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की पिछले हफ्ते भारत में Google ने Google Tez Digital Payment UPI App को Launch कर दिया है और खुद को Digital Payment Market में उतार दिया है |
अब ऐसे में दोस्तों आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं की Google ने इसमें कैसे कैसे Feature दिए होंगे | Google Tez App में आपको ऐसे Features देखने को मिलेंगे जो शायद ही आपको किसी दूसरी UPI Payment App में देखने को मिले | Google Tez App के ख़ास Features में से Cash Mode Feature भी एक है जिसे आपको इस्तेमाल करना चाहिए | इसलिए दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Google Tez App के Cash Mode Feature के बारे में जानकारी देंगे |
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez App के Cash Mode Feature के बारे में बताना शुरू करते हैं |
What is Cash Mode Feature in Google Tez App ?
Google Tez App का Cash Mode Feature आपको, Beneficiary की किसी भी Detail (जैसे Bank Account No., IFSC Code, UPI ID, Mobile Number, आदि) को Enter किए बिना Money Transfer करने की सुविधा देता है |
यहाँ पर दोस्तों Google ने Audio QR Technology को काम में लिया है जिसमें की आपके मोबाइल फ़ोन द्वारा एक Audio Transmit होती है और फिर Nearby Devices आपस में आसानी से Contact कर पाती है |
Google Tez App का यह Cash Mode Feature तभी काम करता है जब पैसे भेजने वाला (Sender) और पैसे Receive करने वाला (Receiver) दोनों एक साथ एक ही स्थान पर मौजूद हो |
इसका इस्तेमाल आप दुकानों में भुगतान करने के लिए कर सकते हैं या Auto, Bus, Taxi, आदि के किराये का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं |
How Does Google Tez App Cash Mode Feature Works ?
- दोस्तों जब आप Cash Mode Feature का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी Device Speaker का उपयोग करके Ultrasound Signals को प्रसारित करता है |
- इन Signals के Receiver की पहचान करने के लिए अन्य Device इन Signals को प्राप्त करता है और पढ़ता है |
- Signals मिलने पर दोनों मोबाइल एक दुसरे से Connect हो जाते हैं और तब पैसों का लेन-देन आसानी से किया जा सकता है |
How To Make Payments Using Google Tez App Cash Mode Feature ?
Step 1. Cash Mode Feature का इस्तेमाल करने के लिए जिस मोबाइल से पैसे भेज रहे हैं और जिसमें भेज रहे हैं, उन दोनों को आस-पास रखें |
Step 2. दोनों मोबाइल में Google Tez App Open करें और Home Screen पर बने Tap For Cash Mode पर Click करें |
Step 3. अब जिस मोबाइल से पैसे भेज रहे हैं उसमें "Cash Mode icon” को ऊपर “Pay” की तरफ खींचे |
Step 4. साथ ही जिस मोबाइल पर पैसे Receive करना चाहते हैं उसमें "Cash Mode icon” को नीचे “Receive” की तरफ खींचे |
Step 5. सबसे नीचे जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका नाम आ जायेगा, अब Tap to Pay पर Click कर दें |
Step 6. अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उतनी Amount Enter करें और PROCEED TO PAY पर Click करें |
Step 7. अंत में अपना UPI Pin डालकर Verify करें और फिर आपका पैसा तुरंत Transfer हो जाएगा |
तो इस तरह से दोस्तों ऊपर दिए गए Steps को Follow करके आप बड़ी ही आसानी से Cash Mode Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - What is Google Tez Cash Mode Feature and How to Use Cash Mode Feature.
Cash Mode Feature का इस्तेमाल करने के लिए और उसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दी गई विडियो को देखना ना भूलें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here